WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UPSSSC New Vacancy 2024 Out: खुशखबरी यूपीएसएसएससी 40 हजार पदों पर नोटिफिकेशन लाइव, ऐसे करे आवेदन, लिंक एक्टिवेट?

UPSSSC New Vacancy 2024 Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तरफ से निम्नलिखित वेकन्सी के तहत लगभग 40000 से ज्यादा सीटे रिक्त पड़ी है, जिसमे से कुछ पदों पर नोटिफिकेशन की डेट आ चुकी है, और  कुछ पर आनी बाकि है, तो ऐसे में यदि आप भी सरकारी नौकरी की खोज में है, तो यूपीएसएसएससी के तहत जारी नोटिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते है, इस लेख में यूपीपीएसएसएससी की उन पदों की जानकारी दी गई है, जिसका नोटिफिकेशन आ चूका है, या फिर आने वाला है, और जिन भी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, तो उन पदों पर कौन कौन से कंडीडेट आवेदन कर सकते है, उस वेकन्सी से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी, जिसे जानने हेतु हमारे साथ बने रहे।

UPSSSC New Vacancy 2024 

लम्बे समय से उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग (यूपीपीएसएसएससी) के तरफ कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार सभी उम्मीदवारों को आश्वासन दे रहे है, थे की 6 महीने के अंदर यूपीएसएसएससी के तहत जितनी सीटे रिक्त पड़ी है, उन्हें फुलफील किया जाये, इसके बाद से धीरे धीरे सभी रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन आना शुरू हो चूका है, और हालही में हेल्थ वर्कर फीमेल के 5272 पदों पर आवेदन चल रहा है, जिसके लिए सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इसके आलावा और भी पदों पर आवेदन चल रहा है, साथ में जितनी आने वाली वेकन्सी है, उनका भी पूरा ब्यौरा इस लेख में जान सकते है,

UPSSSC New Recruitment 2024-25-Overview 

लेख UPSSSC New Vacancy 2024 Out
डिपार्मेंट उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग
कुल वेकन्सी 22 से ज्यादा
कुल पद 40000
नोटिफिकेशन डेट दिसंबर
आवेदन तिथि दिसंबर अंतिम सप्ताह
केटेगरी रिक्रूटमेंट
वेबसाइट uppsc.up.nic.in

READ ALSO-

UPSSSC New Vacancy 2024 Out
UPSSSC New Vacancy 2024 Out

UPSSSC के तहत आने वाली नए नोटिफिकेशन ?

यूपीएसएसएससी के माध्यम से कराई जाने वाली अभी भी तमाम ऐसे पद है, जो 2022-23 से ही खाली पड़े है, दरअसल विभाग के तरफ से नोटिफिकेशन जारी तो किया गया था, लेकिन कार्मिक विभाग के तरफ से नई निति न तैयार होने के वजह से इन पदों पर आवेदन नहीं शुरू किया गया, हलाकि आयोग इन पदों पर नोटिफिकेशन जारी करने का मन बना लिया है, और जल्द ही इन सभी पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। इसके बाद सभी कंडीडेट दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह से आवेदन भी कर सकते है। निचे तालिका में यूपीएसएसएससी के तहत खाली पड़े उन वेकन्सी को चेक कर सकते है, जिनका नोटिफिकेशन हालही में आने वाला है।

ग्राम पंचायत अधिकारी 1468
एक्सरे टेकनीशियन 382
दन्त स्वास्थ्य विज्ञानी 288
प्रवर्तन कांस्टेबल 477
लेखा परीक्षक 157
नेत्र परिक्षण अधिकारी 5512
कनिष्ठ सहायक 333
आशुलिपिक 709
नक्शानवीस 283

वर्ष 2023 के खाली पद –

आयुर्वेद फार्मासिस्ट 1002
सहायक स्टोर कीपर 200
सहायक लेखाकार 1828
कनिष्ठ विश्लेषक 417
कनिष्ठ विश्लेषक औषधि 361
सचिव श्रेणी तीन 134
प्राविधिक सहायक ग्रुप सी 3446
अवर अभियता सिविल 4612
होम्योपैथ फार्मासिस्ट 397
बीसीजी टेकनीशियन 255

UPSSSC Upcoming Vcacancy Decemeber –

यूपीपीएससी के तहत दिसंबर महीने में आने वाली वेकन्सी इस प्रकार है, और सबसे ज्यादा चांस है, की निचे कॉलम में दी गई वेकन्सी दिसंबर महीने में रिलीज़ कर दी जाएगी।

जूनियर असिस्टेंट 3000 पद 15 दिसंबर 2024
स्टेनोग्राफर 800 पद 15 दिसंबर 2024
लेखपाल 7000 पद जनवरी पहले सप्ताह
लोअर पीसीएस 1200 पद दिसंबर-जनवरी

UPSSSC के तहत चल रही वेकन्सी –

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तरफ से निम्नलिखित पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, और इन पदों आवेदन प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दिया गया है, जी हाँ सभी अभ्यर्थी के लिए 5272 पदों पर हेल्थ वर्कर फीमेल पोस्ट पर नोटिफिकेशन रिलीज़ कर दिया गया है, और इस वेकन्सी के लिए आवेदन भी लिया जा रहा है, सभी कंडीडेट इस वेकन्सी के लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन करने की पात्रता, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी फीस इत्यादि की जानकारी निचे चेक करे।

UPSSSC Health Worker Female Eligibility (पात्रता)

यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर फीमेल भर्ती के लिए पात्रता इस प्रकार है।

  • सभी कंडीडेट को पीईटी 2023 क्वालीफाई होना चाहिए।
  • सभी उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं 12वीं पास और साथ में एएनएम का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • यूपी नर्सिंग कौंसिल में आवेदन होना चाहिए।
  • 18-40 वर्ष के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
  • और भी जानकारी के लिए एक बार फुल नोटिफिकेशन अवश्य चेक करे।

UPSSSC Health Worker Female Application Fees (आवेदन शुल्क)

इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने हेतु केटेगरी वाइज आवेदन शुल्क निचे देखे।

UR 25/-
GEN 25/-
OBC 25/
SC 25/-
ST 25/-
PH 25/-

UPSSSC Health Worker Female Salary (सैलरी)

यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर फीमेल भर्ती में सिलेक्शन पाने के बाद सभी कंडीडेट को लेवल 3 वेतनमान के अनुसार न्यूनतम सैलरी 21700 से लेकर अधिकतम 69100 रूपये तक हर महीने पे की जाएगी सभी कंडीडेट पदवार सैलरी निचे चेक कर सकते है।

पोस्ट  सैलरी 
परिवार कल्याण महानिदेशालय 2170069100
परिवार कल्याण महानिदेशालय 21700-69100

UPSSSC Health Worker Female Registration Process-

यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर फीमेल भर्ती के लिए आवेदन इस प्रकार करना होगा।

  • Step.1 आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आना होगा।
  • Step.2 एप्लिकेंट सेगमेंट 1 विकल्प पर कंडीडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे
  • Step.3 वेकन्सी डिटेल खुल कर आ जाएगी अप्लाई वाले सेक्शन पर क्लिक करके, सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक करे।
  • Step.4 स्क्रीन स्क्रॉल करके निचे आये, और बॉक्स पर क्लिक करके i एग्री पर क्लिक करे।
  • Step.5 जिसके माध्यम से अप्लाई करना चाहते है, उसका सिलेक्शन करे, इसके बाद, फॉर भरने की डिटेल्स आ जायेगी सावधानी पूर्वक भरे-
  • Step.5 पर्सनल डिटेल्स में रजिस्ट्रेशन नंबर भरे- पीईटी नंबर डेट ऑफ़ बर्थ, आदि क्लिक हेरे टू प्रोसीड पर क्लिक करे।
  • Step.6 सम्पूर्ण जानकारी फील हो जाएगी केवल स्क्रीन स्क्रॉल करके निचे आये, और साडी जानकारी का मिलान करले – जैसे- पर्सनल डिटेल्स, क्वालिफिकेशन डिटेल्स, आदि।
  • Step.7 फोटो सिग्नेचर अपलोड करे, और फिर other जानकारी भरे।
  • Step.8 केटेगरी वाइज 25 रूपये का पेमेंट ककरे सबमिट बटन पर क्लिक करे,

UPSSSC New Vacancy 2024 Out FAQ’S

Q.1 यूपीएसएसएससी नई वेकन्सी कब आएगा ?

Ans- UPSSSC New वेकन्सी दिसंबर महीने से आनी शुरू हो जाएगी ।

Q.2 UPSSSC New Vacancy कितने पद जारी होंगे?

Ans- यूपीएसएसएससी के लिए कुल 40 हजार रिक्त पद जारी होंगे।

Q.3 UPSSSC हेल्थ वर्कर फीमेल के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans- UPSSSC हेल्थ वर्कर फीमेल के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट से करे,

आवेदन लिंक  upsssc.gov.in
KVK Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  upsssc.gov.in

 

Leave a Comment