UPPSC Pre Exam Postponed News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कंडक्ट कराई जा रही 22 दिसंबर से प्री परीक्षा पर संकट के बादल मडराने लगे है, हलाकि भारी आलोचना के बाद आयोग के तरफ से 22 दिसंबर 2024 परीक्षा तिथि का घोषणा किया गया था, जिसकी तैयारी में आयोग लगा हुआ है, हलाकि पूरा मामला सेंटर बनाने पर रुका है, यदि आयोग यह करने में नाकाम हो जाती है, तो इस परीक्षा को 22 दिसंबर से 1 पाली में कराने से आयोग और सरकार दोनों विफल हो जायेगे, यूपीपीएससी प्री परीक्षा पहले 07–08 दिसंबर को कंडक्ट कराने की तैयारी में आयोग लगा हुआ था, हलाकि दो पालियो में परीक्षा कंडक्ट कराने से नाराज छात्रों के प्रदर्शन से यह परीक्षा 22 दिसंबर से कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन अभी भी मामला परीक्षा केंद्र बनाने पर टिका हुआ है।
UPPSC Pre Exam Postponed News
यूपीपीएससी प्री परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को शुरू होने जा रही है, लेकिन इस परीक्षा को लेकर अभी भी स्थगित होने का दर मड़रा रहा है, वैसे यह परीक्षा एक बार पहले पोस्टपोनड हो चूका है, किन्तु दूसरी बार भी यह परीक्षा संपन्न हो पायेगा, इस पर भी काफी ज्यादा सनमय बना हुआ है, यूपीपीएससी प्री परीक्षा कराने से पहले आयोग द्वारा एग्जाम सिटी स्लिप जारी किया जायेगा, इसके बाद सभी कंडीडेट का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा, और अभी आयोग ने सेंटर ही तय नहीं कर पाए है, तो सबसे बड़ा सवाल यही है, की यह परीक्षा मात्र 22 दिनों में कैसे संभव है, हलाकि इन सभी विषयो से जुडी तमाम अपडेट इस लेख में दी गई है, जैसे क्या यूपीपीएससी प्री परीक्षा 22 दिसंबर से संभव है, इसके साथ में एडमिट कार्ड,और एग्जाम सिटी के विषय में भी जान जान सकते है।
UPPSC Pre Exam 2024-Overview
आर्टिकल | UPPSC Pre Exam Postponed News |
एग्जाम | UPPSC Pre Exam |
एग्जाम डेट | 22 दिसंबर 2024 |
एडमिट कार्ड | 19 दिसंबर |
एग्जाम स्टेटस | कन्फर्म |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
केटेगरी | एग्जाम |
वेबसाइट | uppsc.up.nic.in |
READ ALSO-
UPPSC Pre Exam Postponed Latest News
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा स्थगित होने की खबरे इस लिए वायरल होने लगी, दरअसल आयोग ने परीक्षा कंडक्ट कराने की तिथि 22 दिसंबर दी थी, और अब परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, इन बचे दिनों में आयोग को एडमिट कार्ड भी जारी करना है, और एग्जाम सिटी भी रिलीज़ करनी है, किन्तु अभी आयोग परीक्षा केंद्र बनाने में लगा है, और यह भी अभी तक पूर्ण नहीं हो सकी है, यूपीपीएससी प्री परीक्षा में 5 लाख के आस पास अभ्यर्थी भाग लेने वाले है, लेकिन आयोग को केवल 978 परीक्षा केंद्र ही मिल सके है, जिसमे केवल 4 लाख 35 हजार के पास अभ्यर्थी ही शामिल हो सकती है, इसके आलावा 10 ऐसे जनपद है, जहाँ परीक्षा केंद्र अभी तक नहीं मिल सके है, अब देखना यह है आयोग इसे कैसे हैंडल करता है।
क्या यूपीपीएससी प्री परीक्षा स्थगित होगी ?
यूपीपीएससी प्री परीक्षा पोस्टपोनड हो सकता इसके बारे कहना जल्दबाजी होगी, क्योकि विभाग के आधिकारिक नोटिस के अनुसार अभी भी प्री परीक्षा 22 दिसंबर से ही कंडक्ट कराई जाएगी लेकिन यदि आयोग इतनी स्लो स्पीड से काम करेगा, तो यह परीक्षा 22 दिसंबर से कैसे संभव है, इस पर काफी सवाल खड़े हो रहे है, किन्तु सभी कंडीडेट को इतना बता दे अभी यह परीक्षा स्थगित नहीं हुई है, इसके सम्बन्ध में जैसे ही कोई ऑफिसियल अपडेट प्राप्त होती है हमारे द्वारा सभी कंडीडेट को सबसे पहले सूचित कर दिया जायेगा, फिलाल के लिए 22 दिसंबर परीक्षा तिथि मानकर अपने तैयारी में लगे रहे है।
UPPSC Pre Exam City 2024 Kab Aayega
यूपीपीएससी प्री परीक्षा के लिए आयोग के तरफ से सेंटर बनाये जा रहे है, और यदि विभाग सही समय से सभी सेंटर तैयार कर लेता है, तो सभी कंडीडेट का एग्जाम सिटी परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले रिलीज़ कर दिया जायेगा, और हर बार आयोग परीक्षा शुरू होने से 10 दिन से पहले ही एग्जाम सिटी रिलीज़ करता है, साथ में परीक्षा से 3-4 दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज़ किया जाता है, तो ऐसे में आयोग यदि 22 दिसंबर को परीक्षा कंडक्ट कराती है, तो 12 दिसंबर 2024 को सभी उम्मीदवार का एग्जाम सिटी जारी कर दिया जायेगा, और 19 दिसंबर को एडमिट कार्ड देखने को मिल जायेगा, फिलाल के लिए सभी उम्मीदवार को इंतजार करना चाहिए।
UPPSC Pre Exam Centre 2024 कैसे डाउनलोड करे?
यूपीपीएससी प्री परीक्षा सेंटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप की मदद लें।
- यूपीपीएससी को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- व्यू एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करे।
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे, और डेट ऑफ़ बर्थ , जेंडर सेलेक्ट करके कैप्चा फील करे, और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- एग्जाम सिटी आ जाएगी, जिसमे सेंटर चेक कर सकते है।
UPPSC Pre Exam Postponed News FAQ’S
Q.1 UPPSC Pre Exam Postponed होगा ?
Ans- UPPSC प्री परीक्षा अभी तक 22 दिसंबर से निर्धारित है,
Q.2 UPPSC Pre Exam City कब आएगा ?
Ans- यूपीपीएससी प्री एग्जाम सिटी 12-15 दिसंबर के बीच में आ जायेगा ?
Q.3 UPPSC Pre Exam सेंटर कैसे डाउनलोड करे ?
Ans- यूपीपीएससी प्री परीक्षा सेंटर डाउनलोड करने के लिए यूपीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट करे।
डाउनलोड सेंटर | uppsc.up.nic.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | uppsc.up.nic.in |