UPPCS Pre Exam Postponed Good News: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन प्री परीक्षा स्थगित होने की सम्भावना लगातार बढ़ती जा रही है, और अब यह परीक्षा पोस्टपोनड होने के करार पर आ चूका है। जिसकी बड़ी अपडेट आ चुकी है, दरअसल यूपीपीएससी प्री परीक्षा 7–8 दिसंबर को कंडक्ट कराया जाना था, लेकिन यह परीक्षा दो शिफ्ट में कराये जाने से लाखो छात्र इस नियम से नाराज होकर धरना प्रदर्शन भी कर रहे है, बता दे इस दिसंबर में शुरू हो रही यूपीपीएससी प्री और आरओ व एआरओ परीक्षा पर भी संकट के बादल मडराने लगे है, और यूपीपीएससी प्री परीक्षा को लेकर सभी कंडीडेट लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे, और सभी उम्मीदवार के लिए नॉर्मलाइज़ेशन भी एक बड़ा मुद्दा होने जा रहा है। यूपीपीएससी प्री परीक्षा से जुडी तमाम बड़ी अपडेट के लिए कृपया इस लेख में बने रहे।
UPPCS Pre Exam Postponed News
यूपीपीएससी प्री परीक्षा पोस्टपोनड होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ चूका है, क्योकि जहाँ सभी छात्र संघटन 11 तारीख को प्रदर्शन करने की तैयारी में लगे है और वही विपक्षी पार्टी भी छात्रों के सपोर्ट में लगातार ट्वीट कर रहे है, बता दे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस मुद्दे को सज्ञान में लेते हुए छात्रों के हित में लगातार ट्वीट कर रहे है, और सभी अभ्यर्थी परिवर्तन नोटिस की डिमांड कर रहे है, तो यूपीपीएससी परीक्षा पोस्टपोनड होने के क्या चांस है, और यदि यूपीपीएससी प्री परीक्षा पोस्टपोनड होता है, तो एग्जाम का नया डेट क्या हो सकता है, और क्या आयोग छात्रों के हित कोई फैसला सुना सकती तमाम बड़ी अपडेट पाने के लिए इस लेख में बने रहे है।
UPPSC Pre Exam Postponed News Today
आर्टिकल | UPPCS Pre Exam Postponed Good News |
आयोग | कार्यालय लोग सेवा आयोग उत्तर प्रदेश |
कुल पद | 220 |
परीक्षा तिथि | 7–8 दिसंबर |
एग्जाम स्टेटस | पेंडिंग |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
केटेगरी | Exam |
ऑफिसियल वेबसाइट | uppsc.up.nic.in |
READ ALSO-

UPPSC Pre Exam Postponed Latest News (ताजा खबर)
यूपीपीएससी प्री परीक्षा 7-8 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है, किन्तु लाखो में अभ्यर्थी इससे नाखुश है, और सभी छात्रों की एक ही डिमांड है यूपीपीएससी परीक्षा 1 दिन में होने चाहिए और नॉर्मलाइज़ेशन नहीं होना चाहिए है, और इस मुद्दे को लेकर सभी कंडीडेट 11 तारीख को भारी मात्रा में आयोग के बाहर जुटकर प्रदर्शन भी करने वाले है, इसके आलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस मुद्दे को देखते हुए अपने सोशल मिडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा
भजपा भर्ती नहीं छलावा करती है, और जब एक छल पकड़ लिया जाता है, भाजपाई दूसरा धोका ले आते है, और अब यूपी पीसीएस और आरओ – एआरओ की परीक्षा में दी शिफ्ट की भाजपाई साजिश को कंडीडेट भाप गये है, इसलिए आंदोलनरत है, हम उनकी आवाज में अपनी आवाज मिलाते है, और उनकी जायज़ मांग के साथ कंधे पर कन्धा मिलाकर खड़े है, और कही नहीं यह छात्रों के हित में बड़ा फैसला है, इसके अलाव परीक्षा स्थगित होने के विषय में जानने के लिए कृपया निचे के लेख ध्यान दे।
UPPSC Pre Exam Postponed News
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस प्री परीक्षा अब कही न कही पोस्टपोनड होती दिख रहा है, बता दे यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर कोर्ट का आदेश है, की इस परीक्षा के नियम बीच में नहीं बदली जा सकती और वही आयोग दो दिवसीय परीक्षा पर कायम रहती है, तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उलघन होगा और यदि आयोग कोर्ट का आदेश को मानता है, तो आयोग परीक्षा के लिए नए सिरे से शेडूएल बनाना होगा जिससे यह कन्फर्म होता है दिख रहा है, की यूपीपीएससी प्री परीक्षा बीच में पिसती हुई दिख रही है, जिससे आयोग पर और भी सवाल खड़े कर दिया है, हलाकि सभी छात्रों को ध्यान रहे अभी भी इस पर ऑफिसियल फैसला आना बाकि है।
क्या UPPSC Pre Exam छात्रों की जीत होगी ?
यूपीपीएससी प्री परीक्षा एक दिन में होने की डिमांड कर रहे है सभी कंडीडेट नॉर्मलाइज़ेशन को लेकर भी विवादों में घिरे है। यही वजह से सभी कंडीडेट एक जुट होकर 11 नवंबर 2024 को धरना प्रदर्शन भी करने वाले है, इसके आलावा प्रशासन इनके प्रदर्शन तोड़ने में जुटा हुआ है, और यदि सभी छात्रों का प्रदर्शन सफल होता है, तो कही न कही जरुरी फैसला छात्रों के हित में होता दिख रहा है, और हमारी टीम इस मुद्दे पर लगातार काम कर रही है पल पल की अपडेट के लिए गूगल पर सर्च करे kvkjhabua.org
UPPCS Pre Exam Postponed Good News FAQ’S
Q.1 यूपीएससी प्री परीक्षा डेट क्या है ?
Ans- यूपीपीएससी प्री परीक्षा डेट 7–8 दिसंबर है।
Q.2 UPPCS Pre Exam Postponed होगा ?
Ans- यदि छात्रों का धरना प्रदर्शन सफल होता है, तो कही न कही फैसला छात्रों के हित में हो सकता है।
एग्जाम नोटिस लिंक | uppsc.up.nic.in |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | uppsc.up.nic.in |