UP Scholarship Status 2024-25: उत्तर प्रदेश स्कालरशिप 2024–25 के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई महीने में ही शुरू कर दी गई थी, और अब तक इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया लिया जा रहा है, इसके बाद फॉर्म अप्लाई कर चुके छात्रों का फाइनल स्टेटस जारी किया जायेगा, फिर जिन छात्रों के फॉर्म जिला समाज कल्याण आधिकारिक के तरफ से वेरीफाई किया जायेगा, उनके खाते में ही यूपी स्कालरशिप की राशि अंतरित की जाएगी, तो यदि आपने भी यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन कर लिया है, तो आपको अवश्य अपने स्टेटस को चेक करना चाहिए, और स्टेटस के माध्यम से आपने जो फॉर्म अप्लाई किया है, उसका स्टेटस क्या है जान सकते है, और यदि स्टेटस में कोई समस्या है, तो उसे करेक्शन पोर्टल खुलने के बाद सही कर सकते है।
UP Scholarship Status 2024-25
यूपी स्कालरशिप आवेदन करने की अंतिम 20 नवंबर 2024 है , इसके बाद जितने भी अभ्यर्थी 20 नवंबर से पहले फॉर्म अप्लाई कर लेंगे तो उनके स्टेटस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा, जिसमे छात्र अपने स्टेटस को चेक कर सकेंगे फॉर्म पूर्ण रूप से वेरिफाई होने के पश्च्यात सभी छात्रों के खाते में स्कालरशिप की राशि भेजी जाती है, यूपी स्कालरशिप के लिए हर वर्ष 1 करोड से ज्यादा छात्र फॉर्म अप्लाई करते है, पहली बार फॉर्म अप्लाई करने वाले छात्रों को फ्रेश आवेदन करना होता है, और इसके बाद जिन्हीने पहले फॉर्म को अप्लाई कर लिया होता है, तो ऐसे छात्रों को रिन्यूअल करना होता है, यूपी स्कालरशिप का स्टेटस कब तक आएगा, और सभी कंडीडेट अपने स्टेटस को कैसे चेक कर सकते है सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े।
UP Scholarship Status 2025-Overview
स्कीम | UP Scholarship |
कक्षा | 9th to UG PG |
स्टेटस डेट | दिसंबर |
स्टेटस मोड | ऑनलाइन |
केटेगरी | Gen/Obc/SC/ST/Min |
राज्य | उत्तर प्रदेश (UP) |
केटेगरी | योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | scholarship.up.gov.in |
READ ALSO-
UP Scholarship Status Kab Aayega (2024-25)
उत्तर प्रदेश स्कालरशिप फॉर्म भरने की तिथि नजदीक आ चुकी, फॉर्म भरने के डेट समाप्त होने के बाद जितने भी कंडीडेट फॉर्म को अप्लाई कर लेंगे तो उनके फॉर्म को जिला समाज कल्याण से अग्रसरित किया जायेगा, इसके बाद फाइनल स्टेटस 6 दिसंबर 2024 से सभी के कंडीडेट के लॉगिन पर उपलब्ध कराया जायेगा, यह डेट सभी केटेगरी के लिए अलग अलग हो सकती है, किन्तु सभी उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके इतना पता कर सकते है, की उनके फॉर्म को सत्यापित किया गया है, या फिर नहीं यदि फॉर्म सत्यापित नहीं हुआ है, तो इस केस में आपके स्टेटस में एरर आ सकता है, और जिन छात्रों के फॉर्म वेरीफाई होंगे उनके खाते में ही स्कालरशिप की राशि दी जाएगी।
Note- यूपी स्कालरशिप स्टेटस 6 दिसंबर से शो होने लगेगा किन्तु यह स्टेटस केवल पहले चरण में आवेदन करने वाले कंडीडेट का दिखेगा।
UP Scholarship Status Verify न होने पर क्या करे ?
यूपी स्कालरशिप स्टेटस जारी होने के बाद छात्रों के स्टेटस में तरह तरह की समस्या शो करती है, यदि जिन छात्रों के स्कालरशिप स्टेटस वेरीफाई न शो करके कुछ और दिख रहा है, तो इस केस में सभी कंडीडेट को पुनः करेक्शन करना होगा, यूपी स्कालरशिप का करेक्शन पोर्टल 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच में खोला जायेगा, इतने समय के अंतराल में सभी कंडीडेट को अपने फॉर्म में दिख रहे प्रॉब्लम को फिक्स करना होगा इसके बाद फाइनल लॉक करना होगा, फिर जिला समाज कल्याण अधिकारी के तरफ से आपके फॉर्म को पुनः चेक किया जायेगा इसके बाद सही होने पर आगे फॉरवर्ड कर दिया जायेगा, फिर आप भी स्कालरशिप के लिए पात्र हो सकेंगे।
UP Scholarship Status 2025 कैसे चेक करे?
इन स्टेप के मदद से अपने स्टेटस को चेक कर सकते है।
- गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर आये.
- स्टूडेंट कार्नर पर क्लिक करे, फ्रेश वाले फ्रेश लॉगिन पर क्लिक करके अपने कोर्स कक्षा का सेलेशन करे।
- सम्पूर्ण विवरण को दर्ज करे, जैसे – रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, पासवर्ड कैप्चा आदि।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अपने फॉर्म में लॉगिन हो जायेगे, कार्नर पर ग्रीन कलर में स्टेटस पर क्लिक करे।
- स्टेटस डाउनलोड हो जायेगा जिसे चेक कर सकते है।
UP Scholarship Status 2024-25 FAQ’S
Q.1 यूपी स्कालरशिप स्टेटस 2024-25 कब आएगा?
Ans- 6 दिसंबर 2024 से पहले चरण का स्टेटस ऑफिसियल वेबसाइट पर शो होने लगेगा।
Q.2 UP स्कालरशिप स्टेटस 2025 कैसे चेक करे?
Ans- UP स्कालरशिप स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे?
स्टेटस लिंक | scholarship.up.gov.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | scholarship.up.gov.in |