WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UP Scholarship Registration 2024-25: यूपी स्कालरशिप नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू ऐसे करे आवेदन गारेंटी के साथ मिलेगा छात्रवृत्ति?

UP Scholarship Registration 2024-25: उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से हर वर्ष सभी छात्रों को पढाई पूरा करने हेतु छात्रवृत्ति मुहैया कराया जाता है, जिससे छात्र सफलतापूर्वक अपनी पढाई जारी रख सके, तो यदि आप भी यूपी स्कालरशिप 2024-25 के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपके लिए सुनहरा अवसर आ चूका हूँ, क्योकि यूपी स्कालरशिप नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया गया है, छात्र ऑनलाइन माध्यम से यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। इसके बाद समाज कल्याण विभाग के तरफ आवेदन फॉर्म का निरक्षण करने के बाद छात्रवृत्ति मुहैया कराया जायेगा, यूपी स्कालरशिप के लिए करोडो विद्यार्थी आवेदन करते है, लेकिन छात्रवृत्ति सबको नहीं मिल पाता है, तो आज के इस लेख में हम आपको यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन करने का सबसे साधारण तरीका बताने वाले जिससे आपको छात्रवृत्ति गारेंटी के साथ प्राप्त होगी, परन्तु इसके लिए पुरे लेख को पढ़ना होगा?

UP Scholarship Registration 2024-25

यूपी स्कालरशिप के लिए 9वीं 10वीं , 11वीं , 12वीं UG,PG सभी कोर्स के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, आवेदन पूरा करने के बाद सभी छात्रों को फॉर्म का प्रिंट आउट अपने स्कूल या कॉलेज में जमा करना होता है, इसके बाद स्कूल कॉलेज वाले फॉर्म को जिले के समाज कल्याण विभाग में जमा करते है। समाज कल्याण विभाग से फॉर्म को फ़ॉरवर्ड व वेरीफाई किया जाता है, फिर सभी उम्मीदवार को छात्रवृत्ति का राशि उनके बैंक अकॉउंट में भेजा जाता है। यहाँ यूपी स्कालरशिप आवेदन करने के लिए A To Z प्रोसेस साधारण भाषा में बताया गया है, जिससे छात्र बिना किसी समस्या को फेस करते हुए स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे, इसके आलावा स्कालरशिप कब आएगा, कौन से कक्षा, कोर्स को कितनी छात्रवृत्ति दी जाती है, आवेदन तिथि व अंतिम तिथि, समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।

UP Scholarship 2024-25-Overview

योजना नाम UP Scholarship 2024-25
लाभार्थी केवल उत्तर प्रदेश के छात्र
कक्षा 9वीं से UG,PG
आवेदन तिथि 1 जुलाई 2024
अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024
राज्य उत्तर प्रदेश
केटेगरी scholarship
ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in

READ ALSO-

UP Scholarship 2024-25 Registration Date (तिथि)

यूपी स्कालरशिप सेशन 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू कर दी गई है, फ्रेश, रिन्यूअल केटेगरी के छात्र 20 नवंबर तक आवेदन कर सकते है, ध्यान रहे विभाग के तरफ से प्री मेट्रिक व पोस्ट मेट्रिक और एससी एसटी ,ओबीसी, जनरल माइनॉरिटी समुदाय के छात्रों के लिए अलग-अलग तारीख निर्धारित किया है, निचे तालिका में सम्पूर्ण तिथि का विवरण दिया गया है, जिसे चेक करते हुए छात्र अपना आवेदन कर सकते है।

UP Scholarship Class 9th 10th SC/ST GEN Registration Date 2024 

रजिस्ट्रेशन डेट 1 जुलाई 2024, 10 जुलाई 2024 तक
रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 21 अक्टूबर 2024, से  31 अक्टूबर तक
फाइनल प्रिंट आउट डेट 04 नवंबर 2024 तक
प्रिंट आउट स्कूल/कॉलेज में जमा करना 08 नवंबर 2024
स्कूल द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसरित करना 11 जुलाई 2024 से, 18 नवंबर 2024 तक
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन करना 19 नवम्बर 2024 से 6 दिसम्बर 2024 तक
NIC स्क्रूटिनी डेट 19 नवंबर, 2024 से 28 नवंबर
UP Scholarship Correction Date 29  नवंबर 2024 से 05 दिसम्बर 2024 तक
UP Scholarship Status दिखने की तिथि 29 नवंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक
UP स्कालरशिप खाते में आने की तिथि 28 जनवरी 2025 तक

यूपी स्कालरशिप 2024 चरण वाइज रजिस्ट्रेशन डेट व अन्य डेट के बारे में जाने ?

प्रथम चरण (First Phase)
रजिस्ट्रेशन डेट 12 जुलाई 2024 तक
रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 16 नवंबर 2024 तक
फाइनल प्रिंट आउट डेट 18 नवंबर 2024 तक
हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करना 20 नवंबर 2024 तक
स्कूल द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसरित करना 25 नवंबर 2024 तक
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन करना 26 नवम्बर 2024 से 09 दिसम्बर 2024 तक
NIC स्क्रूटिनी डेट 26 नवंबर, 2024 से 02 दिसम्बर
जिला समाज के तरफ से डाटा लॉक किया जाना 03 दिसंबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 तक
UP स्कालरशिप खाते में आने की तिथि 25 दिसंबर 2024 तक
2nd Phase
रजिस्ट्रेशन डेट 17 नवंबर 2024 से
रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 तक
फाइनल प्रिंट आउट डेट 03 जनवरी 2025 तक
प्रिंट आउट स्कूल/कॉलेज में जमा करना 07 जनवरी 2025 तक
स्कूल द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसरित करना 17 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक
रिजल्ट अपलोड करने की तिथि 16 जनवरी 2025 तक
NIC स्क्रूटिनी डेट 17 जनवरी, 2025 से 28 जनवरी 2025 तक
UP Scholarship Correction Date 29 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक
UP Scholarship Status दिखने की तिथि 11 फरवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक
धनराशि का अंतरण 20 मार्च 2025 तक
2nd Phase
रजिस्ट्रेशन डेट 01 जनवरी 2025 से
रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 31 मार्च 2025 तक
फाइनल प्रिंट आउट डेट 03 अप्रैल 2025 तक
हार्ड कॉपी प्रिंट आउट स्कूल/कॉलेज में जमा करना 08 अप्रैल 2025 तक
स्कूल द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसरित करना 16 अप्रैल 2025 तक
रिजल्ट अपलोड करने की तिथि 16 अप्रैल 2025 तक
NIC स्क्रूटिनी डेट 17 अप्रैल, 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक
UP Scholarship Correction Date 29 अप्रैल 2025 से 06 मई 2025 तक
UP Scholarship Status दिखने की तिथि 06 मई 2025 से
धनराशि का अंतरण 21 जून 2025 तक

UP Scholarship 2024-25 Eligibility Criteria (पात्रता)

यूपी स्कालरशिप आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद छात्रों के मन में एक सवाल आ रहा होगा की इस योजना के लिए कैसे छात्र आवेदन कर सकते है।

  • स्कालरशिप 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है।
  • छात्र/ छात्रों को किसी कॉलेज व विद्यालय में दाखिला लेना अनिवार्य है।
  • 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं व UG PG के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।

UP Scholarship 2024-25 Document (के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज)

यूपी स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए सभी उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है, जिसका विवरण निचे चेक कर सकते है।

  • आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • 10th 12th का UG PG मार्कशीट।
  • पिछले साल का रिजल्ट।
  • आय, जाती, निवास
  • फीस रशीद

UP Scholarship 2024-25 Registration कैसे करे 

यूपी स्कालरशिप 2024-25 आवेदन करने के लिए विद्यार्थी निचे बताये जा रहे सभी स्टेप का पालन करे।

  • Step.1 सबसे पहले यूपी स्कालरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • Step.2 होम पेज पर स्टूडेंट वाले कार्नर पर Registration लिंक पर क्लिक करे।
  • Step.3 यदि आपको Renewal करना है, तो यह स्टेप स्किप कर सकते है।
  • Step.4 जिस भी कोर्स कक्षा केटेगरी के लिए आवेदन करना चाहते है, उसका सेलेक्शन करे।
  • Step.5 सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे, जैसे- जिला, नाम, मोबाइल नंबर, रिजल्ट इत्यादि।
  • Step.6 स्वनिर्मित पासवर्ड डाले, फिर उसे कन्फर्म करे।
  • Step.7 जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करे, फिर उसे दर्ज करे,
  • Step.8 इस प्रकार यूपी स्कालरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा।

Fresh Login/Renewal Login

  • फिर दुबारा स्टूडेंट कार्नर पर क्लिक करे और फ्रेश वाले लिंक पर क्लिक करे। यदि रिन्यूअल है, तो रिन्यूअल पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करे, और लॉगिन करे,

Digilocker Verification

  • डिजिलॉकर वेरिफिकेशन पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करे, और कैप्चा फील करे, फिर जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करे,
  • आधार वेरिफिकेशन करे, आपके आधार से डिजिलॉकर होना चाहिए, अन्यथा डिजिलॉकर अकॉउंट बनाये।
  • डिजिलॉकर प्रक्रिया पूर्ण करे,

Next Step-

  • डिजिलॉकर वेरिफिकेशन होने के बाद फॉर्म भरने के विकल्प पर रीडायरेक्ट हो जायेगा,
  • यहाँ सभी जानकारी को सही सही भरना होगा, जैसे आवेदक नाम, माता पिता का नाम, स्कूल कॉलेज का विवरण, गत वर्ष का रिजल्ट, अकाउंट डिटेल्स, आय, जाती, निवास, आदि महत्वपूर्ण जानकारी,
  • इसके बाद सभी डिटेल्स का प्रिंट आउट हार्ड कॉपी स्कूल कॉलेज में चेक करा लें,
  • इसके बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करे,

इस प्रकार यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है,

UP Scholarship Registration 2024-25 FAQ’S

Q.1 यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन कब शुरू होगा।

Ans- यूपी स्कालरशिप के लिए 1 जुलाई से आवेदन शुरू कर दिया गया है।

Q.2 यूपी स्कालरशिप 2024-25 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है।

Ans- यूपी स्कालरशिप आवेदन करने की अंतिम तिथि, 20 नवंबर है।

Q.3 यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन कैसे करे।

Ans-  यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

महत्वपूर्ण लिंक 
UP स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन लिंक  Click Here
यूपी स्कालरशिप नोटिस पीडीऍफ़  Click Here
स्कालरशिप पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस लिंक  Click Here
यूपी स्कालरशिप स्टेटस लिंक  Click Here
KvkJhabua Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  scholarship.up.gov.in

Leave a Comment