WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UP Scholarship New Status 2025 Release: यूपी स्कालरशिप का नया स्टेटस हुआ जारी, वेरीफाई स्टेटस यहाँ से चेक करे?

UP Scholarship New Status 2025 Release: यूपी स्कालरशिप फॉर्म भरने के बाद से ही सभी कंडीडेट अपने फाइनल स्टेटस का इंतजार कर रहे थे, हलाकि अब जाकर सभी कंडीडेट का फाइनल स्टेटस जारी कर दिया गया है, जिसका जाँच सभी कंडीडेट इस लेख के मदद से कर सकते है, और पता कर सकते है की आपके फाइनल स्टेटस में क्या दिख रहा है, यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी को ही बंद कर दिया गया था, और सभी अभ्यर्थी करेक्शन पोर्टल खुलने और स्टेटस जाँच करने का इंतजार कर रहे थे, किन्तु अब ऑफिशली सभी छात्रों का स्टेटस जारी कर दिया गया है, सभी छात्र यहाँ से अपने स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते है, जिसका पूरा प्रोसेस इस लेख में बताया गया है सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखे।

UP Scholarship New Status 2025

यूपी स्कालरशिप 2025 का नया स्टेटस जारी कर दिया गया है, जितने भी अभ्यर्थी कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं व बीए, बीएससी, बी कॉम, बी टेक, बीटीसी, बीएड, आदि सभी कोर्स का स्टेटस यहाँ से जाँच कर सकते है, और यह पता कर सकते है की आपके करंट स्टेटस में क्या दिख रहा है, करंट स्टेटस चेक करने के बाद यदि आपके स्टेटस में किसी भी प्रकार का समस्या दिख रहा है, तो उसे कैसे सही कर सकते है, और सबसे महत्वपूर्ण यूपी स्कालरशिप का पेमेंट कैसे स्टेटस को भेजी जाएगी, स्कालरशिप से जुडी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ विस्तार पूर्वक बताई गई, इसके आलावा स्कालरशिप का पैसा कब भेजा जायेगा, इसके बारे में भी यहाँ जान सकते है, चलिए शुरू करते है,

UP Scholarship Status 2025 -Overview

लेख UP Scholarship New Status 2025 Release
डिपार्टमेंट DWO
कक्षा 9to12 UG PG
स्टेटस आने की तिथि 31 जनवरी 2025
करेक्शन तिथि 5 फरवरी से 10 फरवरी
स्टेटस मोड ऑनलाइन
ईयर 2024-25
ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.upgov.in

READ ALSO-

 

UP Scholarship Status 2025 Release Date (तिथि)

लम्बे इंतजार के बाद एक बार फिर से यूपी स्कालरशिप 2025 के स्टेटस को समाज कल्याण अधिकारी के तरफ से रिलीज़ कर दिया गया तो जितने भी अभ्यर्थी अपने ऑफिसियल स्टेटस का इंतजार कर रहे और अब अपने स्टेटस को चेक कर सकते, यूपी स्कालरशिप जाँच करने का पूरा प्रोसेस इस लेख में बताया गया है, और यदि बात करे यूपी स्कालरशिप आने की तिथि की तो आपको बता दे डिपार्टमेंट ऑफ डीडब्लूओ के तरफ से सभी अभ्यर्थी का स्टेटस 31 जनवरी 2025 को जारी कर दिया गया है,

UP Scholarship कैसे स्टेटस को छात्रवृत्ति मिलेगी 

स्कालरशिप स्टेटस जारी होने के बाद सभी छात्रों के स्टेटस में तरह तरह के स्टेटस शो कर रहा है, किसी छात्र का पेंडिंग दिख रहा है, तो किसी में इनकम सर्टिफिकेट की समस्या दिख रही है, तो ऐसे में सभी छात्रों के मन एक छोटा सा सवाल निश्चित होगा की यूपी स्कालरशिप का पेमेंट कैसे स्टेटस को भेजा जायेगा, तो इसके लिए आपको बता यूपी स्कालरशिप का पेमेंट उन्ही छात्रों के खाते में भेजी जाएगी, जिनके फॉर्म को फॉरवर्ड कर दिया गया है, या फिर जिनका फॉर्म सत्यापित कर दिया गया है, या फिर जिनके स्टेटस में वेरीफाई रेकमेंडेड बाई डिस्ट्रिक्ट स्कालरशिप दिख रहा है, इसमें से किसी भी प्रकार का स्टेटस आपके स्टेटस में दिख रहा है, तो आप छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है।

UP Scholarship Pending At District Scholarship Committee Solution

काफी अभ्यार्थी ऐसे भी होंगे जिनके स्टेटस में Pending at District Scholarship Committee शो कर रहा होगा आपके जानकारी के लिए बता दे यह समस्या स्टॉक्स तब दिखती है जब छात्र ने फॉर्म भरते समय अपना रिजल्ट नहीं दिया हो या फिर रिजल्ट नंबर गलत भर दिया होगा, या फिर आपने अपने फॉर्म ऐसी कोई गलतिया कर दी है, जिसकी वजह से यह पेंडिंग दिख रहा है,

निवारण – इस समस्या का सुधार के लिए सभी कंडीडेट को सबसे पहले अपने फॉर्म को लॉगिन करना होगा, और थ्री डॉट पर क्लिक करके फॉर्म संसोधित विकल्प पर जाये, और फॉर्म में भरी गई जानकारी को पुनः जाँच करे, जैसे गत वर्ष का रिजल्ट, रोल नंबर, आय जाति नंबर, बैंक अकॉउंट, नंबर कॉलेज नाम, आधार कार्ड आदि, यदि इसमें से कोई चीजे गलत होती है, उसके जगह सही भरे और यह काम करेक्शन पोर्टल खुलने के दौरान ही कर सकते है।

UP Scholarship Income Not Match With Revenue Database Solution

यदि छात्रों के स्टेटस में income not match With Revenue Database दिख रहा है, तो आपको बता दे यह तभी शो करता है जब छात्रों ने फॉर्म भरते समय अपने आय प्रमाण पत्र की जानकारी गलत भर दी हो, या फिर समाज कल्याण के नए नियमो के अनुसार नए वर्ष में छात्रों के इनकम सर्टिफिकेट के बजाय पैरेंट का आय प्रमाण पात्र माँगा गया था, लेकिन जिन छात्रों ने अपना आय दे दिया है, तो उनमे यह समस्या दिख सकती है।

निवारण – इसका सुधार करेक्शन पोर्टल खुलने के दौरान कर सकते है अपने फॉर्म को लॉगिन करना होगा, फिर संशोधित विकल्प में अपना आय प्रमाण पत्र की जानकारी का मिलान करे, और वहां सही जानकारी भरे।

UP Scholarship New Status 2025 कैसे चेक करे ?

अपने स्टेटस की जाँच इस प्रकार करे –

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
  • स्टूडेंट कार्नर पर क्लिक करे, फ्रेश रिन्यूअल को सेलेक्ट करे, अपने कोर्स कक्षा को सलेक्शन करे।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर भरे, जन्म तिथि भरे, पासवर्ड और कैप्चा भरे, अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • फॉर्म लॉगिन होने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करे और निचे स्टेटस पर क्लिक करने के बाद स्टेटस चेक कर सकते है।

UP Scholarship New Status 2025 Release FAQ’S

Q.1 यूपी स्कालरशिप स्टेटस कब आएगा ?

Ans- 31 जनवरी 2025 को जारी किया गया है।

Q.2 UP Scholarship New Status कैसे चेक करे ?

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ।

उप स्कालरशिप स्टेटस लिंक  Click Here
KVK Click Here
ऑफिसियल स्टेटस  scholarship.up.gov.in

Leave a Comment