UP Scholarship Correction 2025 Start: यूपी स्कालरशिप फॉर्म भरने के बाद अब सभी कंडीडेट का स्टेटस भी जारी कर दिया गया है, लेकिन स्टेटस आने के बाद सभी अभ्यर्थी अपने स्टेटस को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है, क्योकि स्टेटस जारी होने के बाद काफी छात्रों का स्टेटस पूर्ण रूप से वेरीफाई नहीं हुआ है, और समाज कल्याण विभाग के मुताबित उन्ही छात्रों के खाते में स्कालरशिप भेजी जाती है, जिनके फॉर्म को वेरीफाई किया गया है,तो ऐसे में सभी कंडीडेट अपने स्टेटस को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो रहे है, और अपने स्टेटस को कैसे वेरीफाई कर सकते है, इसकी तरकीबे ऑनलाइन ढूढ़ रहे है, तो आज के इस लेख में यूपी स्कालरशिप स्टेटस वेरीफाई करने के बारे में बताया गया है, जिसके मदद से अपने फॉर्म को आसानी से वेरीफाई करा सकते है,
UP Scholarship Correction 2025
यूपी स्कालरशिप फॉर्म वेरीफाई करने के लिए ऑनलाइन करेक्शन करना होता है, और छात्रों के फॉर्म में जो गलतिया ऑनलाइन करते समय की होती है, उसे सुधार करना होता है, आपके जानकारी के लिए बता दे यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन करेक्शन करने का पोर्टल ओपन कर दिया गया है, सभी कंडीडेट ऑनलाइन माध्यम से अपने अपने फॉर्म का करेक्शन कर सकते है, यूपी स्कालरशिप करेक्शन करने के दौरान फाइनल सबमिट करना होता है, इसके बाद पुनः छात्रों के फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाता है, फिर फाइनल स्टेटस ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है, और जिन छात्रों ने अपने फॉर्म का करेक्शन सही किया होता है, तो इनके फॉर्म को वेरीफाई कर दिया जाता है।
UP Scholarship Correction Portal 2025-Overview
आर्टिकल | UP Scholarship Correction 2025 Start |
कक्षा | 9th-12th UG PG |
स्कॉलरशिप | यूपी स्कॉलरशिप |
स्टेटस डेट | 31 जनवरी 2025 |
करेक्शन डेट | 05 फरवरी |
लास्ट डेट | 10 फरवरी |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
वेबसाइट | scholarship.up.gov.in |
READ ALSO-

UP Scholarship Correction Last Date 2025
यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की डेट खत्म होने के बाद करेक्शन पोर्टल ओपन कर दिया गया है, और अब जितने भी छात्रों को अपने फॉर्म का सुधार करना है, अपने फॉर्म के लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन सुधार कर सकते है, यदि बात करे करेक्शन शुरू होने की तिथि की तो यूपी स्कॉलरशिप का करेक्शन पोर्टल पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तगर्त के लिए 29 जनवरी से 3 फरवरी तक खोलने की बात कही गई थी, और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तगर्त सस्पेक्ट डाटा का करेक्शन करने की तिथि 5 फरवरी से 10 फरवरी निर्धारित की गई है, हलाकि अभी तक पोर्टल न खुलने के वजह से काफी छात्र करेक्शन करने में असमर्थ है, लेकिन हालही में करेक्शन पोर्टल ओपन हो चूका है सभी कंडीडेट निचे बताये स्टेप के मदद से अपने फॉर्म में सुधार कर सकते है,
UP Scholarship Correction किन छात्रों को करना होगा ?
यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के बाद समाज कल्याण के तरफ से ऑफिसियल स्टेटस जारी कर दिया गया है, और सभी छात्र अपने फॉर्म को लॉगिन करने के बाद स्टेटस वाले विकल्प में स्टेटस की जाँच कर सकते है, और स्टेटस की जाँच करने के दौरान यदि आपका फॉर्म वेरीफाई नहीं है, तो इस केस में आपको करेक्शन करना होगा करेक्शन करने के मुख्य बिंदु के बारे में निचे पढ़े।
- यदि आपके स्टेटस में pending at district Scholarship Committee दिख रहा है, करेक्शन करना होगा।
- यदि आपने माता पिता के आय प्रमाण पत्र के स्थान अपना आय दिया है तो आपको भी करेक्शन करना होगा,
- किसी वजह से डाटा सस्पेक्ट होने कारण भी करेक्शन करना होगा।
- जिन छात्रों का स्टेटस पहले से वेरीफाई है उन्हें कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है।
UP Scholarship Status Verify कैसे करे ?
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस आने के बाद काफी छात्रों के स्टेटस में समस्या दिख रहा है, जिस वजह से सभी अभ्यर्थी अपने स्टेटस को वेरीफाई कराने के लिए यहाँ वहाँ भटक रहे है, तो ऐसे छात्रों को बता दे यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस वेरीफाई करने के लिए सर्वप्रथम करेक्शन करना होगा और 05-02-2025 से 10-02-2025 तक छात्रवृत्ति आवेदन में सुधार होगा। सुधार होने के बाद सभी छात्र आवेदन पत्र की कॉपी और आय प्रमाण पत्र की एक कॉपी महाविद्यालय में 11 तारीख तक हर हालत में जमा कर दें अन्यथा उसका आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा। यह प्रक्रिया पूरा करने के बाद समाज कल्याण से पुनः स्टेटस अपडेट किया जायेगा इसके बाद स्टेटस वेरीफाई कर दिया जायेगा।
UP Scholarship Correction 2025 कैसे करे ?
स्कॉलरशिप फॉर्म संशोधित करने के लिए इन चरणों का पाना करे।
- प्रथम चरण – ऑफिसियल वेबसाइट पर आये जिसका लिंक निचे है।
- द्वितीय चरण – स्टूडेंट कार्नर पर क्लिक करे, और करेक्शन लिंक पर क्लिक करे।
- तृतीय चरण – रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ पासवर्ड कैप्चा दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- चतुर्थ चरण – फॉर्म लॉगिन होने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करे, और संशोधित लिंक पर क्लिक करे।
- पंचम चरण – फॉर्म में जहाँ गलती किया है, उसको सही करके फाइनल सबमिट करदे।
UP Scholarship Correction 2025 Start FAQ’S
Q.1 यूपी स्कालरशिप करेक्शन डेट क्या है ?
Ans- करक्शन डेट 5 फरवरी से 10 फरवरी तक करे।
Q.2 UP Scholarship Correction 2025 कैसे करे ?
Ans- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
करेक्शन लिंक | Click Here |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | scholarship.up.gov.in |