WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UP Scholarship 2nd Installment Date: यूपी स्कालरशिप दूसरी क़िस्त का पैसा इस दिन भेजा जायेगा यहाँ चेक करे स्टेटस?

UP Scholarship 2nd Installment Date: यूपी स्कालरशिप फॉर्म भरने के बाद से ही सभी विद्यार्थी बेसब्री से अपने पेमेंट का इंतजार कर रहे है, हालही में समाज कल्याण विभाग के तरफ से 28 जुलाई को सभी पात्र छात्रों के खाते में स्कालरशिप की धनराशि भेजी गई थी, इसके बाद से सभी छात्र बेसब्री से अपने 2nd इन्सटॉलमेंट का इंतजार कर रहे है, तो ऐसे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है, क्योकि अब जल्द ही सभी छात्रों के खाते में 2nd इन्स्टालमेन्ट का पैसा समाज कल्याण विभाग के तरफ से ट्रांसफर किया जायेगा, यदि आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया है, और आपके भी खाते में फर्स्ट इन्सटॉलमेंट का पैसा भेजा गया है, तो निश्चित रूप 2nd इन्स्टालमेन्ट का पैसा भेजा जायेगा, समस्त जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

UP Scholarship 2nd Installment Date

यूपी स्कालरशिप दूसरी क़िस्त से पहले यूपी स्कालरशिप 2023-24 पर नजर डालते है, जिससे आपके सारे डाउट क्लियर रहे, बता दे यूपी स्कालरशिप 2023-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई से जनवरी महीने तक लिया गया था, इसके बाद फरवरी महीने में समाज कल्याण विभाग के तरफ सभी छात्रों के फॉर्म फोरवोर्ड किये गए, और जिन छात्रों के फॉर्म वेरीफाई थे, इन सभी छात्रों के खाते में स्कालरशिप की राशि 31 मार्च से पहले भेजी गई, इसके बाद भी लाखो विद्यार्थी स्कालरशिप से वंचित हो जाते है, फिर गवर्नमेंट के तरफ से निर्णय लिया गया, जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी नहीं किये गए है, या फिर जिनके फॉर्म में कोई त्रुटि है, ऐसे विद्यार्थी दुबारा अपना आवेदन व करेक्शन कर सकते है, लेकिन यह मौका सिर्फ एससी और एसटी केटेगरी के छात्रों को ही दिया गया था,

फिर इन छात्रों के फॉर्म को फोरवोर्ड करते हुए फॉर्म वेरीफाई किया गया और 28 जुलाई से पहले सबके खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि अंतरित की गई, लेकिन अभी भी सभी केटेगरी में लाखो में विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित थे, तो अब इस बार गवर्नमेंट के तरफ से सभी केटेगरी के छात्रों को स्कालरशिप देने का मौका दिया गया है, 30 अगस्त से पहले जिन छात्रों के फॉर्म वेरीफाई होंगे, या फिर जिनके खाते में फर्स्ट क़िस्त का पैसा आया है, ऐसे छात्रों के खाते में स्कालरशिप की धनराशि भेजी जाएगी।

UP Scholarship 2nd Kist 2024-Overview

स्कीम नाम UP Scholarship Yojana 2024
कुल लाभार्थी 1 करोड़
2nd क़िस्त डेट 30 अगस्त 2024
स्टेटस चेक प्रोसेस ऑनलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश
कक्षा 9th to UG PG
केटेगरी Scholarship
ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in

READ ALSO-

UP Scholarship 2nd Installment Date
UP Scholarship 2nd Installment Date

UP Scholarship Latest News Today

यूपी स्कालरशिप 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया गया है, जिन छात्रों के खाते में पिछले साल की छात्रवृत्ति किसी कारण से नहीं मिल सकी है, ऐसे छात्र 30 अगस्त से पहले अपना आवेदन जमा कर सकते है, और यदि फॉर्म में कोई त्रुटि है, तो उसका करेक्शन कर सकते है, करेक्शन करने के बाद जिला समाज कल्याण विभाग के तरफ से सभी के फॉर्म वेरीफाई किये जायेगे, इसके बाद सभी 38 हजार छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी जाएगी, ध्यान रहे नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है, आवेदन करने की अंतिम तिथि, 20 नवम्बर निर्धारित किया गया है, और 20 जनवरी 2025 से छात्रवृत्ति भेजी जाएगी।

UP Scholarship 2nd Instalment Release Date 2024 (दूसरी क़िस्त डेट)

यूपी स्कालरशिप 2nd क़िस्त के पेमेंट का इंतजार लाखो छात्र कर रहे है, सभी विद्यार्थी बस यही जानना चाहते है, की आखिर में यूपी स्कालरशिप की दूसरी क़िस्त कब तक भेजी जाएगी, बता डीडब्लू के मुताबित जिन छात्रों की पहली क़िस्त कम भेजी गई, ऐसे छात्रों के खाते में दूसरी क़िस्त का पैसा 30 अगस्त तक भेज दिया जायेगा, छात्र स्टेटस के मदद से चेक कर सकते है, की उनके खाते में छात्रवृत्ति का पैसा आया है, या फिर नहीं। यदि कम पेमेंट आया है, तो निश्चित रूप से दूसरी क़िस्त का पैसा भेजा जायेगा, छात्र निचे बताये स्टेप का पालन करके अपने स्टेटस को चेक कर सकते है।

UP Scholarship Status 2024 Checking Process (ऐसे चेक करे स्टेटस)

यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप पालन करे।

  • Step.1  सबसे पहले स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
  • Step.2 होम पेज पर स्टेटस पर क्लिक करते हुए 202324 का सलेक्शन करे।
  • Step.3 रजिस्ट्रेशन व डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करे।
  • Step.4 कैप्चा फील करे सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • Step.5 स्टेटस डाउनलोड व चेक कर सकते है।

Note- यूपी स्कालरशिप स्टेटस वेरीफाई शो करने के बाद ही छात्रवृत्ति दी जायेगा।

FAQ’S

Q.1 यूपी स्कालरशिप की दूसरी क़िस्त कब आएगी ?

Ans- यूपी स्कालरशिप की दूसरी क़िस्त 30 अगस्त से पहले भेज दी जाएगी।

Q.2 यूपी स्कालरशिप स्टेटस कैसे चेक करे।

Ans- स्कालरशिप स्टेटस चेक करने के लिए scholarship.up.gov.in पर जाये।

महत्वपूर्ण लिंक 
यूपी स्कालरशिप स्टेटस लिंक  scholarship.up.gov.in
kvkjhabua क्लिक हियर 
ऑफिसियल वेबसाइट  scholarship.up.gov.in

3 thoughts on “UP Scholarship 2nd Installment Date: यूपी स्कालरशिप दूसरी क़िस्त का पैसा इस दिन भेजा जायेगा यहाँ चेक करे स्टेटस?”

Leave a Comment