WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC MTS Exam Cancel News: एसएससी एमटीएस परीक्षा कैंसिल री-एग्जाम इस दिन से, देखे पूरी अपडेट?

SSC MTS Exam Cancel News: एसएससी एमटीएस परीक्षा शुरू होकर खत्म भी हो चूका है, जहाँ सभी कंडीडेट अपने आंसर की के फ़िराक में है, इसी बीच परीक्षा कैंसिल होने की भी न्यूज़ सामने आनी शुरू हो चूका है, दरअसल बात यह है की, एसएससी एमटीएस परीक्षा सभी केंद्र पर कराये गए थे, लेकिन इन्ही केन्द्रो में से बिहार राज्य के एक पूर्णिया सेंटर पर भारी मात्रा में धांधली होने से सभी छात्रों में आक्रोश आ चूका है, और काफी कंडीडेट ऐसे है, जो परीक्षा कैंसिल होने की मांग कर रहे है, लेकिन इनमे से काफी कंडीडेट ऐसे भी है जिनका मानना है, केवल पूर्णिया सेंटर पर हुए परीक्षा की निष्पक्ष जाँच किया जाये, और भी सम्बंधित सेंटर पर भी जाँच किया जाये अगर इस प्रकार के और दोषित कंडीडेट पाए जाते है तो एसएससी एमटीएस परीक्षा कैंसिल होने चाहिए।

SSC MTS Exam Cancel News

एसएससी एमटीएस परीक्षा 30 सितम्बर 2024 से कंडक्ट कराई जा रही थी, और पूर्णिया सेंटर पर हर शिफ्ट में 10 फर्जी कंडीडेट को एग्जाम में बैठाया जाता था, जब मामला सामने आया तो यह न्यूज़ सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है, तो काफी छात्रों ने फिर से परीक्षा कराने की बाते की तो कइयों इसे पूरी तरह जाँच करने की गुहार लगाने लगे हलाकि मिली अपडेट के अनुसार बताया जा रहा है, इस परीक्षा में लगभग 1000 फर्जी कंडीडेट बैठाये गए थे, जिसपर प्रसाशन जाँच कर रही है, और यदि यह मामला कही और पकड़ा जाता है, तो इस परीक्षा के कैंसिल होने के चान्सेस काफी ज्यादा बढ़ जायेगे, लेकिन जितने भी अभ्यर्थी परीक्षा निरस्त न होने की गुहार लगा रहे है, तो इनके लिए ख़ुशी की बात है, एसएससी एमटीएस परीक्षा से जुडी तमाम अपडेट के लिए इस लेख को पढ़े।

SSC MTS Re-Exam News-Overview

एग्जाम नाम SSC MTS
डिपार्टमेंट नाम एसएससी
एग्जाम कैंसिल स्टेटस Nil
धांधली सेंटर नाम पूर्णिया
टोटल फर्जी कंडीडेट 1000 अपेक्षित
आंसर की स्टेटस 28 नवंबर
केटेगरी आंसर की
ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in

READ ALSO-

SSC MTS Exam Cancel News
SSC MTS Exam Cancel News

SSC MTS Exam Cancel Latest Update- (नई अपडेट)

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एमटीएस परीक्षा रद्द होने को खबरे सामने आने पर प्रसाशन द्वारा जाँच की जा रही है और अब तक इस मामले में 35 दोषित और मिले है, इसके साथ, मुख्य दोषी टीसीएस आदित्य ने यह भी खुलासा किया की, एसएससी के फ्लाइंग ऑफिसर इजहार आलम भी इसमें शामिल थे, और यह प्रयाग राज स्थित एसएससी कार्यालय को भी मैनेज करते थे, यही वजह की और भी सेंटर पर इस प्रकार की धांधली हो सकती है, फिलाल इन दोषितो से पूछताछ किया जा रहा है, और यदि कोई अपडेट आती है हमारे सभी कंडीडेट को सूचित कर दिया जायेगा,

क्या एसएससी एमटीएस री-एग्जाम होगा?

एसएससी एमटीएस री परीक्षा कराने को लेकर काफी छात्र डिमांड कर रहे है, लेकिन इस मामले को लेकर आयोग अभी तक चुप्पी साझे है, और बताया जा रहा यदि पूर्णिया सेंटर पर इस प्रकार का मामला हुआ है, तो केवल वही के परीक्षा रद्द कराकर पुनः कराया जाये। इस और यदि इस मामले में कोई और सेंटर दोसी पाया जाता है, तो ही यह परीक्षा रद्द किया जायेगा, तो ऐसे में सभी कंडीडेट इस बात को मान लेना चाहिए की इस परीक्षा को कैंसिल होने के कम चान्सेस है, और विभाग द्वारा ऑफिसियल आंसर की जारी करने की तैयारी की जा रही है, जिसकी जानकारी निचे चेक कर सकते है।

SSC MTS Answer Key Kab Aayega 

एसएससी एमटीएस परीक्षा आंसर की जारी होने की डेट आ चुकी है, और एसएससी के तरफ से सभी शिफ्ट का आंसर की एक साथ में 28 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे के पास जारी होने की टेंटेटिव डेट दी गई है, और उम्मीद है विभाग के तरफ से सभी कंडीडेट का ऑफिसियल उत्तर कुंजी इसी समय जारी किया जायेगा, उत्तर कुंजी डाउनलोड करने की जानकारी निचे दी गई है, और डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, जिसका प्रयोग करते हुए सभी कंडीडेट आसानी से अपने उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते है।

SSC MTS Answer Key Download कैसे करे ?

ऐसे डाउनलोड कर सकते अपना आंसर की।

  • ssc.gov.in पर आना होगा।
  • आंसर की लिंक पर क्लिक करे
  • एसएससी एमटीएस पीडीऍफ़ पर क्लिक करे आंसर की डाउनलोड हो जाएगी।
  • जिसमे सभी प्रश्नो का मिलान कर लें।

SSC MTS Exam Cancel News FAQ’S

Q.1 एसएससी एमटीएस परीक्षा कैंसिल होगा ?

Ans- SSC MTS Exam कैंसिल होने की संभावना कम है ।

Q.2 SSC MTS आंसर की कब आएगा ?

Ans- SSC MTS आंसर के 28 नवंबर 2024 को जारी की जाएगी ?

आंसर के डाउनलोड  ssc.gov.in
KVK Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  ssc.gov.in

Leave a Comment