SSC CGL Result 2024 Live: एसएससी ग्रेजुएट लेवल 1 रिजल्ट जारी होने में मात्र कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है, इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा, एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद से ही सभी कंडीडेट अपने रिजल्ट के फ़िराक ने है, हलाकि एसएससी सीजीएल रिजल्ट पूरी तरह से तैयार कर ली गई है, और इस रिजल्ट को पहले 20 नवंबर को जारी होने के डेट बताई जा रही थी, हलाकि कुछ मेजर कारणों से अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, किन्तु अब रिजल्ट जारी होने का सही समय आ चूका है, और मात्र से 5–10 दिनों के अंदर एसएससी सीजीएल का रिजल्ट देखने को मिल जायेगा, एसएससी सीजीएल रिजल्ट आने को लेकर क्या है महत्वपूर्ण अपडेट जानने हेतु इस लेख को पढ़े।
SSC CGL Result 2024
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा रिजल्ट 20 नवंबर को जारी होने के कयाश लगाए जा रहे थे, लेकिन अभी तक इस रिजल्ट का कुछ अता पता भी नहीं है, लेकिन छात्रों के लिए ख़ुशी की बात यह है की, आयोग के तरफ से एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा कैलेंडर जारी कर दी गई है। और इस कैलेंडर के अनुसार टियर 2 परीक्षा जनवरी महीने में शुरू की जाएगी, तो इतना तो कन्फर्म है एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट जनवरी से पहले आने की पूरी सम्भवना है, लेकिन एसएससी सीजीएल रिजल्ट के सम्बन्ध में एक जरुरी सूचना प्राप्त हुई है, जिसे जानने के बाद आपको एसएससी सीजीएल पेपर 1 रिजल्ट की आधिकारिक तिथि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ में यदि कट ऑफ की जानकारी चाहिए तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।
SSC CGL Tier 1 Result 2024-Overview
लेख | SSC CGL Result 2024 Live |
एग्जाम | SSC CGL टियर 1 |
टियर | टियर 1 |
रिजल्ट स्टेटस | आने वाली है। |
रिजल्ट डेट | 10 दिसंबर से पहले |
लोकेशन | इंडिया |
केटेगरी | रिजल्ट |
वेबसाइट | ssc.gov.in |
READ ALSO-
SSC CGL Latest Update क्या है ?
अगर हम बात करे एसएससी सीजीएल के नई अपडेट के बारे में तो हालही में एसएससी के तरफ से सभी छात्रों का मैन्स परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है, और सबसे अहम् बात यह है की इस बार एसएससी मैन्स के लिए 10 गुना ज्यादा बच्चो को क्वालीफाई करने वाली है, अगर बात की जाये टियर 1 रिजल्ट की तो यह पूरी तरह से तैयारी है, और आयोग के तरफ से मात्र 2–3 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी होने के विषय में नई नोटिस पब्लिक कर दी जाएगी, किन्तु हमारी टीम द्वारा एसएससी से जुड़े उन अधिकारियो से बातचीत के दौरान कन्फर्म डेट की जानकारी पता चली है जिसका जिक्र निचे के लेख में किया गया है।
SSC CGL Tier 1 Result Kab Aayega?
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट का इंतजार 36 लाख से ज्यादा छात्रों को है, जिन्हे केवल इस प्रश्न का आंसर जानना है की एसएससी सीजीएल रिजल्ट कब आएगा, तो ऐसे सभी कंडीडेट को बता दे एसएससी ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा रिजल्ट की अभी तक कोई तिथि नहीं दी है, किन्तु हमारे टीम से एसएससी से जुड़े एक्सपर्ट से बातचीत के दौरान एक टेंटेटिव तिथि की जानकारी प्राप्त हुई है, और उस तिथि में रिजल्ट जारी होने के पूरी सम्भवना है, बता दे एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट दिसंबर महीने के पहले सप्ताह यानि 1–7 दिसंबर के बीच में रिलीज़ कर दी जाएगी सभी कंडीडेट से अनुरोध है, कृपया 7 दिसंबर तक इंतजार करे, रिजल्ट आने के बाद सूचित कर दिया जायेगा, और सोशल मिडिया पर फ़ैल रही अपवाह से दूर रहे,
एसएससी कितने दिनों पर रिजल्ट जारी करती है ?
निचे एसएससी के उन सभी रिजल्ट की जानकारी दी गई जिनको एसएससी के तरफ से हालही में रिलीज़ किया गया है, और इन सभी रिजल्ट के दिनों का अंतराल चेक करके समझ सकते है, एसएससी कोई परीक्षा कंडक्ट करने के बाद कितने समय में रिजल्ट जारी करता है, इससे एसएससी सीजीएल टियर 2 का भी पता करने में आसानी होगी।
Exam Name | Exam Date | Total Time |
Selection Post | 20-26 June | 30 अगस्त 64 दिन |
CPO 2024 | 27–29 June | 2 सितम्बर 63 दिन |
SSC JE 2024 | 5-7 June | 27 अगस्त 75 दिन |
CHSL 2024 | 1-11 July | 6 सितम्बर 55 दिन |
जैसा की आपने पिछले डाटा को देखा होगा, इसके अनुसार एसएससी कोई भी रिजल्ट 60-70 दिनों के अंतराल पर रिलीज़ कर देता है, अब इस हिसाब से आप आकड़ा लगा सकते है, एसएससी सीजीएल परीक्षा से अब तक के दिन जोड़ने पर कितने होते है, और जितना निकल कर आएगा वही आपके रिजल्ट का डेट हो सकता है।
SSC CGL Tier 1 Cut-Off ( कट-ऑफ)
जैसा की हमने पहले ही जिक्र किया की एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए करीब 10 गुना छात्रों को बुलाया जायेगा, तो इसका सम्बन्ध आपके कट-ऑफ से भी है, और ध्यान देने वाली बात यह है की, कुछ ऐसी शिफ्ट है, जिन्हे नॉर्मलाइज़ेशन का फायदा भरपूर होने वाला है, क्योकि कई शिफ्ट ऐसे ही जिनमे 10-15 नंबर भी इनक्रीस हो सकते है, फिलाल केटेगरी वाइज कट ऑफ की जानकारी निचे चेक करे। और इतना स्कोर लाने वाले सभी कंडीडेट की सिलेक्शन होने की सम्भावना काफी ज्यादा है।
UR | 143 |
OBC | 140 |
SC | 136 |
ST | 116 |
EWS | 106 |
PH | 100 |
SSC CGL Result Download Process-
इस प्रकार डाउनलोड कर सकते है, एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट –
- आधिकारिक वेबसाइट पर आये ssc.nic.in
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
- सीजीएल सेक्शन में जाये टियर 1 रिजल्ट पर क्लिक करे।
- पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगी जिसमे अपना नाम चेक कर सकते है।
SSC CGL Result 2024 Live FAQ’S
Q.1एसएससी सीजीएल रिजल्ट कब आएगा ?
Ans- SSC CGL टियर 1 रिजल्ट दिसंबर पहले सप्ताह में आ जायेगा।
Q.2 SSC CGL Result 2024 कैसे डाउनलोड करे ?
Ans- SSC CGL Result डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये?
रिजल्ट डाउनलोड लिंक | ssc.gov.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | ssc.nic.in |