WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SBI Asha Scholarship 2024: खुशखबरी घर बैठे पाए 15000-70000 की स्कालरशिप,1 अक्टूबर से पहले करे आवेदन बिलकुल ऐसे?

SBI Asha Scholarship 2024: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश के सभी युवाओं के लिए एसबीआई आशा स्कालरशिप प्रोग्राम शुरू कर रही है, जिसके लिए सभी कक्षा 6वीं से 12वीं या फिर किसी भी कोर्स में अध्यन कर रहे विद्यार्थी घर बैठे आवेदन करके 15000 से 70 हजार रूपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है, यह छात्रवृत्ति कक्षा और कोर्स के आधार पर दिया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण डिटेल्स निचे दी गई है, तो यदि आप एक विद्यार्थी है, और आपको अपने पढाई को जारी रखने में कोई समस्या आ रही है, तो अब आपके लिए सुनहरा मौका आ चूका है, क्योकि एसबीआई आशा स्कालरशिप एक ऐसा माध्यम है, जो छात्रों को काफी आसानी से स्कालरशिप प्रदान कर रहा है,

SBI Asha Scholarship 2024

एसबीआई आशा स्कालरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया गया है, सभी विद्यार्थी बिना समय गवाए 1 अक्टूबर से पहले अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते है, आवेदन करने के बाद विद्यार्थी के आर्थिक स्थिति और गत वर्ष के परिणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा, फिर इसके बाद छात्रवृत्ति सीधा लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। एसबीआई आशा स्कालरशिप 2024 के लिए आवेदन कैसे करे, और स्कालरशिप के लिए पात्रता, डॉक्यूमेंट, सिलेक्शन प्रोसेस आदि बेसिक जानकारी इस लेख में दी गई है, विद्यार्थी इस लेख को पढ़ते हुए आसानी से अपने फॉर्म को फील करके एसबीआई आशा स्कालरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते है,

Sbi Asha Scholarship in hindi-Overview

स्कालरशिप नाम
SBIF Asha Scholarship Program 2024
शुरू किया गया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
कक्षा, कोर्स 6th से 12th UG PG सभी कोर्स
आवेदन तिथि शुरू
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
ईयर 2024
केटेगरी स्कालरशिप
ऑफिसियल वेबसाइट sbifashascholarship.org

READ ALSO-

Sbi Asha Scholarship Eligibility (पात्रता)

एसबीआई आशा स्कालरशिप सभी कक्षा कोर्स के विद्यार्थी के लिए अलग अलग पात्रता निर्धारित की गई है, कोर्स कक्षा अनुसार पात्रता निचे चेक करे।

  • Class 6th to 12th के लिए – देश का मूल निवासी होना चाहिए,
  • विद्यार्थी को गत वर्ष में 75% या फिर इससे अधिक नंबर होने चाहिए।
  • सभी विद्यार्थी की फॅमिली एनुअल इनकम 3,00000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • महिला उम्मीदवार के लिए 50% स्लॉट आरक्षित किया जायेगा।
  • एससी एसटी जाती के व्यक्ति को प्राथमिकता दिया जायेगा।
  • अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट के लिए – देश के किसी भी 100 टॉप NIRF रैंकिंग कॉलेज से अंडरग्रेजुएट होना चाहिए (छात्र किसी भी ईयर सेमेस्टर के हो आवेदन कर सकते है)
  • गत वर्ष का रिजल्ट 75% से अधिक होना चाहिए,
  • एनुअल फॅमिली इनकम 600000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करे।
  • पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट के लिए- भी सामान पात्रता रखी गई है।
  • आईआईटी स्टूडेंट के लिए- देश के किसी भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से किसी भी ईयर में अंडरग्रेजुएट कोर्स होना अनिवार्य है,
  • बाकि और पात्रता सामान होगी।
  • आईआईएम स्टूडेंट के लिए – देश के किसी भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनजमेंट से किसी भी ईयर में अंडरग्रेजुएट कोर्स होना अनिवार्य है, बाकि सभी पत्र सामान है।

Sbi Asha Scholarship Course Wise Benefits (स्कालरशिप राशि)

एसबीआई आशा स्कालरशिप फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवार को छात्रवृत्ति इस आधार पर दिया जायेगा।

  • कक्षा 6 से 12 तक सभी छात्रों को 15 हजार की स्कालरशिप दी जाएगी।
  • अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट – को 50 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट – को 70 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • IIT Student- को 2,00,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • आईआईएम स्टूडेंट– को 7,50,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

Sbi Asha Scholarship Usefull Document (आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज)

आशा स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए इन डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले।

  • गत वर्ष का परिणाम (किसी भी कोर्स कक्षा का)
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड।
  • मौजूदा ईयर फीस रशीद।
  • उम्मीदवार का बैंक अकॉउंट।
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मौजूदा ईयर अड्मिशन प्रूफ।
  • इनकम प्रूफ।
  • उम्मीदवार का फोटो आदि।

Sbi Asha Scholarship Last Date 2024

एसबीआई स्कालरशिप 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है , सभी विद्यार्थी किसी भी कोर्स कक्षा के लिए 1 अक्टूबर से पहले आवेदन जमा कर सकते है,

Sbi Asha Scholarship Apply Online (ऐसे करे आवेदन)

एसबीआई आशा स्कालरशिप के लिए इस  प्रकार आवेदन करे।

  • Step.1 सबसे पहले sbifashascholarship.org par जाना होगा।
  • Step.2 जिस भी कोर्स कक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, उस पर क्लिक करे।
  • Step.3 निचे स्क्रॉल करके आये अप्लाई नाउ पर क्लिक करे।
  • Step.4 यहाँ रजिस्टर पर क्लिक करे।
  • Step.5 नाम ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड दर्ज करके साइन अप पर क्लिक करे।
  • Step.6 मोबाइल नंबर ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।
  • Step.7 इसके बाद राज्य, कक्षा जेंडर सेलेक्ट करे और अपडेट पर क्लिक करे।
  • Step.8 स्टार्ट एप्लीकेशन पर क्लिक करे।
  • Step.9 और सभी मागि जा रही रेक्विरमेंट दर्ज करे।
  • Step.10 आधार को डिजिलॉकर से वेरीफाई करे।
  • Step.11 फॉर्म भरने की सभी जनकारी खुलकर आ जाएगी। जैसे पर्सनल डिटेल्स, ऐकडेमिक डिटेल्स, फादर डिटेल्स जिसे सही दर्ज करे।
  • Step.12 सभी डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड करे। जैसे- आधार कार्ड, मार्कशीट, आदि।
  • Step.13 बैंक डिटेल्स ऐड करे। और फिर पूछी जा रही सभी निजी जानकारी को yas/no में जवाब दे।
  • Step.14 प्रीव्यू पर क्लिक करे, और सभी जानकारी सही होने पर सबमिट पर क्लिक करे।
  • Step.15 अब एसबीआई द्वारा आपके डिटेल्स की जाँच की जाएगी, फिर पात्र पाए जाने पर स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा।

SBI Asha Scholarship FAQ’S

Q.1 SBI आशा स्कालरशिप के तहत कितनी राशि मिलती है।

Ans- एसबीआई आशा स्कालरशिप के तहत 15000- 7,50,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है।

Q.2 SBI Asha Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे।

Ans- SBI Asha स्कालरशिप आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

Q.3 SBI Asha स्कालरशिप लास्ट डेट क्या है।

Ans- SBI Asha स्कालरशिप लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2024 है।

आवेदन लिंक  sbifashascholarship.org
kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  sbifashascholarship.org

1 thought on “SBI Asha Scholarship 2024: खुशखबरी घर बैठे पाए 15000-70000 की स्कालरशिप,1 अक्टूबर से पहले करे आवेदन बिलकुल ऐसे?”

Leave a Comment