WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sauchalay Yojana Registration 2024: फ्री शौचालय के लिए घर बैठे करे आवेदन और पाए 12 हजार सीधा खाते में ?

Sauchalay Yojana Registration 2024: प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत देश के सभी नागरिको को फ्री में शौचालय दिया जा रहा है, तो यदि आप भी इस  योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो अब घर बैठे फ्री शौचालय योजना के तहत 12 हजार रूपये की राशि प्राप्त कर सकते है, शौचालय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है, 18 वर्ष ऊपर हर व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है, और मुफ्त में शौचालय प्राप्त कर सकते है, पीएम शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है, सभी कंडीडेट घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ही आवेदन कर सकते है,

Sauchalay Yojana Registration 2024

शौचालय योजना का शुरुआत देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया था, और इस योजना का लाभ गांव-गांव और शहरो तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे देश स्वच्छ मिशन की ओर बढ़ सके, यही वजह है, प्रधानमंत्री शौचालय योजना का शौचालय सभी नागरिक के पास होना चाहिए , शौचालय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे, और शौचालय योजना आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी इस हिंदी  लेख में चेक करते हुए फ्री शौचालय योजना के लिए आवेदन पूरा कर सकते है, फ्री शौचालय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करके अपने स्टेटस को भी जाँच कर सकते है।

Free Sauchalay Yojana 2024-Overview

योजना नाम Sauchalay Yojana
बेनेफिशरी भारतीय नागरिक
राशि 12000/
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन
ईयर 2024
देश इंडियन
केटेगरी योजना
वेबसाइट sbm.gov.in

READ ALSO-

Sauchalay Yojana Eligibility 2024 (पात्रता)

पीएम शौचालय योजना के लिए केवल पात्र उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है, निचे पात्रता की जानकारी दी गई है।

  • फ्री शौचालय योजना के लिए देश का निवासी होना चाहिए।
  • कंडीडेट के पास किसी भी प्रकार का पहले से शौचालय नहीं होना चाहिए।
  • व्यक्ति पहले से किसी सामान सरकारी योजना का लाभ न उठा रहा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास किसी भी नेशनल बैंक की कोर बैंकिंग सलूशन में बैंक अकॉउंट होना चाहिए।
  • आदि जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट अवश्य चेक करे।

Sauchalay Yojana Benefits 2024 (फायदे)

शौचालय योजना के निम्नलिखित फायदे है,

  • शौचालय योजना आवेदन पूरा करने के बाद सभी लाभार्थी को 12 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • शौचालय योजना का पेमेंट 2 क़िस्त में भेजा जायेगा, पहला 6 हजार आवेदन करने के बाद और दूसरा 6 हजार शौचालय आधा निर्माण होने के बाद।

Sauchalay Yojana Important Document 2024 (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

शौचालय योजना आवेदन करने हेतु सभी कंडीडेट के पास यह डॉक्यूमेंट होने जरुरी है।

  • कंडीडेट का आधार कार्ड।
  • कंडीडेट का मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड, पहचान पत्र आदि

Sauchalay Yojana Registration 2024 कैसे करे ?

पीएम फ्री शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिये इन स्टेप का पालन करे।

  • Step.1 सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट sbm.gov.in पर विजिट करे।
  • Step.2 सिटीजन कार्नर में application form for IIHL पर क्लिक करे।
  • Step.3 सिटीजन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • Step.4 मोबाइल नंबर दर्ज करे, और गेट ओटीपी पर क्लिक करे।
  • Step.5 ओटीपी दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करे।
  • Step.6 नाम, जेंडर, अड्रेस, राज्य नाम, कैप्चा दर्ज करके सबमिट करे इस पहला चरण समाप्त हो जायेगा।
  • Step.7 फिर लॉगिन पेज पर आये, मोबाइल नंबर दर्ज करे, गेट ओटीपी पर क्लिक करे। कैप्चा फील करके साइन इन पर क्लिक करे।

साइन इन होने के बाद –

  • Step.8 साइन इन होने के बाद नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • Step.9 फॉर्म भरने की डिटेल खुलकर आ जाएगी, जिसे सही सही भरना होगा।
  • Step.10 आवेदक की पूरी डिटेल दर्ज करे, जैसे राज्य, जिला गांव, ब्लॉक, पंचायत नाम आदि।
  • Step.11 आवेदन का नाम दर्ज करे जो आधार कार्ड पर है, इसके बाद आधार नंबर दर्ज करे और वेरीफाई पर क्लिक करे।
  • Step.12 पिता नाम, मोबाइल ईमेल आईडी, अड्रेस आदि सेलेक्ट करे।
  • Step.13 बैंक खाता की सभी जानकारी दर्ज करे,जैसे ifsc code अकॉउंट नंबर, पजीर पासबुक फोटो को अपलोड करे,
  • Step.14 अंत में अप्लाई पर क्लिक करे,
  • इस प्रकार आसानी से फ्री शौचालय के लिए आवेदन कर सकते है,

Sauchalay Yojana Application Status कैसे चेक करे 

शौचालय योजना आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे चेक करे।

  • एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के एप्लीकेशन व्यू पर क्लिक करे।
  • एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • एप्लीकेशन स्टेटस आ जायेगा, जिसे चेक कर सकते है।

Sauchalay Yojana Registration 2024 FAQ’S

Q.1 शौचालय योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है।

Ans- शौचालय योजना के लिए देश का प्रत्येक गरीब नागरिक कर सकता है।

Q.2 शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Ans- शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

आवेदन लिंक  sbm.gov.in
kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  sbm.gov.in

Leave a Comment