WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sarkari Scheme: सरकार के 8 कार्ड जो सबके पास होना चाहिए, यहां चेक करे फायदे।

Sarkari Scheme: हमारे देश में कई ऐसी योजनाए चल रही है, जिसके बारे में शायद बहुत कम ही लोग को पता होगा, आज के इस लेख में हम आपको 8 ऐसी कार्ड के बारे में बताने वाले है, जिसके बारे में आपको जानना काफी जरुरी होगा, और इन सभी कार्ड का लाभ किसान, स्टूडेंट, मध्यम वर्ग के व्यपारी, आदि लोग उठा सकते है। भारत सरकार के तरफ से ढेर सारी योजनाए चलाई जा रही जिसका लाभ ऐसे लोग उठा रहे है, जिनको इस योजना की कोई जरुरत भी नहीं है, लेकिन जरुरत मंद लोगो को इन सभी कार्ड के बारे में जानकारी भी नहीं होती है, तो आज के लेख के मदद से भारत सरकार के तरफ चल रही इन महत्वपूर्ण कार्ड के बारे में जान सकते है, और आसानी से इसका लाभ भी प्राप्त कर सकते है,

सरकारी स्कीम के फायदे?

भारत में निवास कर रहे सभी नागरिक सरकारी स्कीम के बारे में अवश्य जानते होंगे, सरकारी स्कीम के तहत सभी गरोबो और जरूरत मंदो को केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा योजना के रूप में फायदे पहुचाये जाते है, ताकि जीवन व्यापन करना आसान हो सके, और हर एक गरीब नागरिक का खर्चा चल सके, तो निचे हमने 8 ऐसे योजना और कार्ड के बारे में बताया जिसका विवरण चेक कर सकते है, और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है,

Kisan Card (किसान कार्ड)

किसान कार्ड किसानो के लिए बनाया गया है, यह कार्ड आधार की तर्ज पर बनता है, जिसे किसान कार्ड बोला जाता है, किसान कार्ड में आधार संख्या, और किसान की जितनी भी जमीन है, सारा डेटाबेस इसमें रिकॉर्ड रहता है, इसके आलावा खसरा संख्या और रकबा इस कार्ड में फीड रहती है, इस कार्ड के माध्यम से भविष्य में जितनी भी स्कीम चलेगी, जैसे – प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना, और भी जो नई स्कीम आने वाली इस कार्ड के मदद से लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्ड के द्वारा किसान भाई लोन भी प्राप्त कर सकते है। और यदि किसी आपदा में आपके फसल का नुकसान होता है, तो इसका मुआवजा सरकार देगी। किसान कार्ड आवेदन करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाये।

ABC ID Card (एबीसी आईडी कार्ड)  

एबीसी कार्ड स्टूडेंट के लिए काफी बेनेफेसिअल होता है, इस कार्ड का लाभ केवल विद्यार्थी उठा सकते है, एबीसी कार्ड होने पर यदि आप किसी ऑनलाइन कोर्स को खरीदते हो, या फिर किसी यूनिवर्सिटी में एड्मीशन लेते हो, तो यहाँ पर आपका स्कोर जेनेरेट होता है, जो आपके फाइनल रिजल्ट में स्कोर बढ़ाएगा, इस कार्ड के माध्यम विद्यार्थी किसी स्कूल को आसानी से बदल सकता है, या फिर बीच में आप गैफ करना चाहते है, तो यह सभी काम एबीसी कार्ड के माध्यम से आसानी से कर सकते है, इस कार्ड के लिए आवेदन ऐकडेमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से बना सकते है। जिसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ है।

Shramik Card (श्रमिक कार्ड)

श्रमिक कार्ड काफी ज्यादा ई श्रम कार्ड से मिलता जुलता है, लेकिन यह ई श्रम कार्ड से पूरा अलग होता है, श्रमिक कार्ड जिनके पास होता है, उनके पुत्री या महिला का विवाह के लिए 55,000 रूपये का आर्थिक सहायता राशि सरकार के तरफ से प्रदान किया जाता है। इसके आलावा इस कार्ड के मदद से अंतजार्तीय विवाह के लिए 61,000 रूपये दिया जाता है, और सामूहिक विवाह के लिए 65,000 रूपये की राशि दी जाती है, वर बधु की पोशाक के लिए 50,00 प्रति व्यक्ति दिया जाता है, स्टूडेंट के शिक्षा के लिए भी श्रमिक कार्ड के तहत धनराशि दी जाती है, श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in पर कोई भी श्रमिक कर सकता है।

E-Sanjeevani Card (ई संजीवनी कार्ड)

ई संजीवनी कार्ड योजना के तहत स्वस्थ समबन्धित बेनिफिट प्राप्त कर सकते है, यह कार्ड देश के सभी निगरिको के पास होना चाहिए, इस कार्ड के मदद से सरकार के तरफ अनुभवी डॉक्टर से ऑनलाइन घर बैठे परामर्श कर सकते है, और यदि आपको कोई भी बीमारी है, ऑनलाइन दवाई का परचा बनवा सकते है, स्वास्थ्य की जानकारी ऑनलाइन सुरक्षित कर सकते है, इस कार्ड के आवेदन करने के लिए https://esanjeevani.mohfw.gov.in/ पर जाना होगा,

ABHA Card (आभा कार्ड)

आज के समय आभा कार्ड सभी के पास होना चाहिए, आभा कार्ड के लिए देश का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है, इस कार्ड के मदद से डॉक्टरो तक आसानी से पंहुचा जा सकता है, इस कार्ड का सबसे ज्यादा फायदा यह है, की इस कार्ड के मदद से, आपके हेल्थ सम्बंधित डाटा इस कार्ड में उपलब्ध होता है, आप कही भी इलाज कराते है, तो आपको किसी भी पर्चा, रिपोर्ट को लेने की आवश्यकता नही होती है, आभा कार्ड के मदद से आपकी सभी हेल्थ सम्बंधित जानकारी कलेक्ट की जाती है। और इस कार्ड के मदद से स्वास्थ्य विमा भी दिया जाता है, इस कार्ड के लिए आवेदन abha.abdm.gov.in पर कर सकेंगे।

Sarkari Scheme
Sarkari Scheme

Ayushman Bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड)

आयुष्मान कार्ड के बारे सभी को पता होगा, इस योजना के तहत सरकार के तरफ से फ्री इलाज प्रदान किया जाता है, इस कार्ड के होने पर परिवार का कोई भी व्यक्ति 5 लाख रूपये तक निशुल्क इलाज करा सकते है, इस कार्ड के मदद से देश के किसी भी प्राइवेट सरकारी हॉस्पिटल में फ्री में इलाज करा सकेंगे, इसका पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। इस कार्ड के आवेदन के लिए https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाये, या फिर अपने राज्य की वेबसाइट पर जा सकते है।

E-Shram Card (ई-श्रम कार्ड)

ई श्रम कार्ड योजना काफी महत्वपूर्ण योजना है , और इस कार्ड के मदद से सरकार के तरफ से वित्तीय सहयता, स्वास्थ्य  लाभ, पेंशन योजना, एजुकेशन सहायता राशि और लोन का लाभ प्राप्त कर सकते है, इस योजना का शुरुवात 2021 में किया गया था, और इस कार्ड के भारी मात्रा में आवेदन आये थे। ई श्रम कार्ड पेंशन योजना के तहत 3000 हजार रूपये प्राप्त कर सकते है, जिसका आवेदन https://maandhan.in/ पर शुरू किया गया है, ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन https://eshram.gov.in/ पर कर सकते है।

PMKVY Card (पीएमकेवीवाई कार्ड)

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना कार्ड का लाभ सभी युवा प्राप्त कर सकते है, इस कार्ड के मदद से सभी युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग, व नौकरी प्राप्त कराया जा रहा है, इस कार्ड के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए https://www.pmkvyofficial.org/ पर जाना होगा,

निष्कर्ष- 

इस लेख में हमने 8 ऐसे कार्ड के बारे में बताया है, जो देश के हर नागरिक के पास होना चाहिए, इन सभी कार्ड के मदद से सरकार के तरफ दी जाने वाली सभी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment