WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sahara India Refund Good News: सभी सहारा निवेशकों के खाते में भेजी गई 50 हजार की दूसरी क़िस्त जल्द चेक करे?

Sahara India Refund Good News: सहारा इंडिया कंपनी एक निवेशक कंपनी है, जिसने टीम इंडिया के जर्सी पर कई वर्षो तक अपना पहचान बनाये रखा, इसी विश्वास के कारण देश के करोडो लोगो ने इस कंपनी पर भरमार पैसा निवेश किया, लेकिन कुछ समय बाद इस कंपनी को दिवालिया घोषित होने के बाद सभी निवेशकों को सदमे में डाल दिया, हलाकि अब उन सभी निवेशकों में ख़ुशी की लहर आ चुकी है, क्योकि अब सभी निवेशकों के खाते में सहारा इंडिया का पैसा भेजा जाना शुरू कर दिया गया है, और अब तक सभी निवेशकों के खाते में 10000 हजार की पहली क़िस्त भेजी भी जा चुकी है। लेकिन सहारा कंपनी के तरफ से 50 हजार रूपये देने का वादा किया गया है, जिसके लिए कुल 10 हजार करोड़ रूपये का बंदबस भी किया गया है, सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को आगे पढ़े।

Sahara India Refund Good News

सहारा इंडिया कंपनी में 10 करोड़ से ज्यादा निवेशकों का पैसा फसा हुआ है, जिन्हे सहारा के तरफ से या फिर सरकार के तरफ से हमेशा आश्वसान दिया जाता रहा है, लेकिन करोड़ों निवेशक अभी तक अपने रिफंड का इंतजार कर रहे है, जिनका इंतजार अब समाप्त होने वाला है, बता सहारा इंडिया पेमेंट भेजने को लेकर हाईकोर्ट ने सहारा कंपनी को फटकार लगाई है, और अब जल्द ही सभी निवेशकों के खाते में दूसरी क़िस्त भी भेजी जाने वाली है, सहारा इंडिया पेमेंट कब तक आएगा, और सहारा इंडिया लिस्ट कैसे चेक कर सकते है, इसके आलावा सहारा इंडिया की तमाम लेटेस्ट खबरे इस लेख में प्राप्त कर सकते है,

Sahara India Refund-Overview

लेख नाम Sahara India Refund Good News
कंपनी नाम सहारा इंडिया
राशि 5,0000
पेमेंट स्टेटस जारी
ईयर 2024
केटेगरी पेमेंट
वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in

READ ALSO-

Sahara India Refund Good News
Sahara India Refund Good News

Sahara India Refund Date

सहारा इंडिया की पहली क़िस्त 10 हजार रूपये की भेज दी गई है,  लेकिन अभी भी लाखो में ऐसे निवेशक है जिन्हे सहारा इंडिया के तहत एक भी राशि नहीं मिल सकी है, मिली रिपोर्ट के मुताबित सहारा इंडिया के तरफ से यह पुस्टि की गई है, अगर किसी भी निवेशक की दावा राशि 50 हजार से अधिक है तो उसे 50 हजार की राशि दी जाएगी, यदि कम है, तो आपके राशि के बराबर दी जाएगी, यदि सहारा इंडिया पेमेंट डेट के बारे में जानना चाहते है, तो आपको बता दे सहारा इंडिया सभी निवेशक खाते पैसा भेजना धीरे धीरे शुरू कर रहा है, अक्टूबर नवंबर महीने तक सभी निवेशक के खाते में यह राशि भेज दी जाएगी।

Sahara India Refund Latest News 

सहारा इंडिया में जिन भी निवेशकों का पैसा फसा हुआ है, इनके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि सहारा इंडिया पेमेंट सभी निवेशकों को देने के लिए, इसका पूरा दबाव हाई कोर्ट के तरफ से बनाया जा रहा है, और हालही में पत्रकार रविश कुमार ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष से सवाल किया है, यही वजह है, की सहारा इंडिया पर इस समय काफी दबाव है, और अब सभी निवेशकों को इसका लाभ मिल सकता है, सभी निवेशक निचे के स्टेप पालन करते हुए अपने पेमेंट की जाँच कर सकते है, क्योकि सहारा इंडिया पैसा किसी भी समय जारी किया जा सकता है।

Sahara India Refund Status कैसे चेक करे ?

सहारा इंडिया पेमेंट चेक करने के लिए सभी निवेशक इन नियमो का पालन कर सकते है,

  • सहारा इंडिया पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए mocrefund.crcs.gov.in पर जाये।
  • पेमेंट स्टेटस के लिए Resubmission लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपने पावती में से क्लेम रिक्वेस्ट नंबर को डालें।
  • कैप्चा की फील करे।
  • वैलिडेट पर क्लिक करे, फिर ओटीपी भेजे पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जायेगा उसे दर्ज करे,
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे। पेमेंट स्टेटस दिखने लगेगा, जिसमे अपने पेमेंट को चेक कर सकते है।

निष्कर्ष- इस लेख में सहारा इंडिया पेमेंट के बारे में जानकारी प्रदान की गई है, तो यदि आपने भी सहारा इंडिया कंपनी में अपना पैसा निवेश किया था, तो सहारा के तरफ से पेमेंट भेजा जा रहा है, जिसकी समस्त बेसिक जानकारी इस लेख में दी गई है, इस लेख के मदद से सभी निवेशक अपने पेमेंट की जाँच कर सकते है,

Sahara India Refund FAQ’S

Q.1 सहारा इंडिया पैसा कब आएगा ?

Ans- सहारा इंडिया का पैसा अक्टूबर से नवम्बर महीने तक आ जायेगा,

Q.2 Sahara India रिफंड कितना आएगा।

Ans- सहारा इंडिया रिफंड 50 हजार रूपये तक भेजे जाने का वादा किया गया है।

पेमेंट लिंक  mocresubmit.crcs.gov.in
kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  mocresubmit.crcs.gov.in

5 thoughts on “Sahara India Refund Good News: सभी सहारा निवेशकों के खाते में भेजी गई 50 हजार की दूसरी क़िस्त जल्द चेक करे?”

  1. मेरे 310000 थे लेकिन सिर्फ 10 हजार ही मिले दूसरे कब मिलेंगे।।।

    Reply
  2. PACL का पैसा कब-तक मिलेगा।
    सेबी की कार्यप्रणाली पर कस्टमर नाराज।

    Reply

Leave a Comment