WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RRB Paramedical Vacancy 2024: रेलवे पैरामेडिकल 1376 पदों के लिए आवेदन हुआ शुरू ऐसे भरे फॉर्म?

RRB Paramedical Vacancy 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के तरफ से एक नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए सभी उम्मीदवार अपना आवेदन जमा कर सकते है, आरआरबी पैरामेडिकल कैटेगरीज वेरियस के लिए कुल 1376 निम्नलिखित पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवार पात्रता की जानकारी चेक करते हुए इस भर्ती के लिए फॉर्म फील कर सकते है, आरआरबी पैरामेडिकल वेकन्सी के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया गया है, विद्यार्थी समय रहते हुए इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है, इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, विस्तृत जानकारी इस लेख में बताया गया है, और आवेदन करने की लिंक भी निचे प्रदान की गई, जिसके मदद से अपना आवेदन पूरा कर सकते है,

RRB Paramedical Vacancy 2024

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू किया गया है, और इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार 16 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है, आवेदन पूरा करने के बाद सभी उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा, परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी बोर्ड के तरफ से साझा नहीं किया गया है, आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी, जिसके बारे में इस लेख में जान सकते है, आरआरबी पैरामेडिकल वेकन्सी के लिए दस्तावेज, पात्रता, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी, उम्र सिमा, आवेदन प्रक्रिया, फीस, व वेकन्सी से जुडी जानकारी इस लेख में बताई जा रही है, सम्पूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद ही इस भर्ती के लिए आवेदन करे।

RRB Paramedical Bharti 2024-Overview

वेकन्सी का नाम आरआरबी पैरामेडिकल
डिपार्टमेंट का नाम गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवेज रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
कुल पद 1376
आवेदन तिथि 17-08-2024
आवेदन अन्तिम तिथि 16-09-2024
एप्लीकेशन प्रोसेस Online
केटेगरी Recruitment
आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbgkp.gov.in/

RRB Paramedical Bharti 2024 Eligibility Criteria (पात्रता)

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए केवल पात्र उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है, निचे हमने पात्रता के बारे में शार्ट जानकारी साझा किया है, अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे, इस भर्ती हेतु अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पात्रता निर्धारित किया गया है,

  • आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेडिकल डिग्री/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट सम्बंधित ट्रेड ब्रांच के साथ होना अनिवार्य है,
  • पोस्ट वाइज एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए पीडीऍफ़ डाउनलोड करे, जिसका लिंक निचे दिया गया है,
  • Age Limit- उम्मीदवार की उम्र सिमा मिनिमम ऐज 18-21 वर्ष और मैक्सिमम उम्र सिमा 33-43 वर्ष हो सकती है।
  • इस वेकन्सी के लिए उम्र सिमा में छूट भी दी गई है, वेकन्सी वाइज उम्र सिमा (Age Limit) के बारे में जानने के लिए निचे वेकन्सी चेक करे।

RRB Paramedical Post Wise Vacancy Details 2024 (वेकन्सी डिटेल्स) 

निचे तालिका में आरआरबी पैरामेडिकल पोस्ट वाइज वेकन्सी के बारे में बताया गया है, इसके आलावा पोस्ट वाइज उम्र सिमा के बारे में भी बताया गया है, जिस भी भर्ती के  लिए आवेदन करना चाहते है, उस वेकन्सी की उम्र सिमा के बारे में अवश्य जान लें।

Vacancy Name Total Post Age Limit
डायटीशियन (लेवल 7) 05 18-36
नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेन्ट 713 20-43
ऑडिओलॉजिस्ट & स्पीच थेरेपिस्ट 04 21-33
क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट 07 18-36
डेंटल हीगेनिस्ट 03 18-36
डायलिसिस तकनीशियन 20 20-36
हेल्थ & मलेरिया इंस्पेक्टर Gr-III 126 18-36
लेबोरेटरी सुपरिन्टेन्डेन्ट 27 18-36
परफुसिओनिस्ट 02 2143
फैसिओथेरपिस्ट ग्रेड II 20 18-36
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट 02 18-36
Cath Laboratory 02 18-36
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) 246 20-38
रेडियो ग्राफर X-Ray Technician 64 19-36
स्पीच थेरेपिस्ट 01 18-36
कार्डियक Technician 04 18-36
ऑप्टोमेट्रिस्ट 04 18-36
ECG Technician 13 18-36
लेबोरेटरी असिस्टेंट Grade-II 94 18-36
फील्ड वर्कर 19 18-33

RRB Paramedical Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पैरामेडिकल भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु, केटेगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में पे कर सकते है, केटेगरी वाइज आवेदन शुल्क के बारे में जानने हेतु कृपया निचे तालिका पर ध्यान दे।

केटेगरी  फीस 
जनरल 500/-Rs
ओबीसी 500/Rs
एससी एसटी 250/-Rs
ईडब्लूएस 500/-Rs
पीएच 250/-Rs

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती सेलेक्शन प्रोसेस 2024 (Selection Process)

इस भर्ती के सेलेक्शन निम्नलिखित चरणों का पालन करने के बाद प्राप्त कर सकेंगे।

  • Phase-II CBT Exam
  • Document Verification

आरआरबी  पैरामेडिकल वेकन्सी 2024 सैलरी (Salary)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पैरामेडिकल भर्ती 2024 सिलेक्शन पाने के बाद Pay level 7th CPC के बेस पर पोस्ट वाइज सैलरी सरकार के तरफ से सभी सेलेक्ट कंडीडेट को दिया जायेगा,

Vacancy Name Salary Medical Standard
डायटीशियन (लेवल 7) 44900 C2
नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेन्ट 44900 C1
ऑडिओलॉजिस्ट & स्पीच थेरेपिस्ट 35400 B1
क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट 35400 B1
डेंटल हीगेनिस्ट 35400 C2
डायलिसिस तकनीशियन 35400 B1
हेल्थ & मलेरिया इंस्पेक्टर Gr-III 35400 C1
लेबोरेटरी सुपरिन्टेन्डेन्ट 35400 B1
परफुसिओनिस्ट 35400 B1
फैसिओथेरपिस्ट ग्रेड II 35400 C1
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट 35400 C1
Cath Laboratory Technician 35400 B1
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) 29200 C2
रेडियो ग्राफर X-Ray Technician 29200 B1
स्पीच थेरेपिस्ट 29200 B1
कार्डियक Technician 25500 B1
ऑप्टोमेट्रिस्ट 25500 B1
ECG Technician 25500 C1
लेबोरेटरी असिस्टेंट Grade-II 21700 B1
फील्ड वर्कर 19900 C2

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती महत्वपूर्ण तिथि (Important Date) 

आवेदन करने की तिथि 17-082024
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16-09-2024
अन्तिम तिथि पे परीक्षा फीस 16-09-2024
करेक्शन मॉडिफाइड  तिथि निर्धारित समय के अनुसार
परीक्षा तिथि Update Soon
एडमिट कार्ड तिथि Update Soon

आरआरबी पैरामेडिकल वेकन्सी 2024 के लिए आवेदन कैसे करे (Application Process)

पैरामेडिकल भर्ती फॉर्म भरने के लिए छात्र कृपया निचे बताये नियमो का पालन करे।

  • Step.1 ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर विजिट करे।
  • Step.2 होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करे।
  • Step.3 सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे जैसे- पर्सनल डिटेल्स, आधार वेरिफिकेशन, कांटेक्ट डिटेल्स आदि।
  • Step.4 रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन पर क्लिक करे।
  • Step.5 लॉगिन करने के लिए mobile No/Email पासवर्ड दर्ज करे।
  • Step.6 एजुकेशन डिटेल्स और मागि जा रही अन्य डिटेल्स दर्ज करे।
  • Step.7 पासपोर्ट साइज फोटो व डॉक्यूमेंट व सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करे।
  • Step.8 केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करे।
  • Step.9 सभी दी गई डिटेल्स को पुनः चेक करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • Step.10 फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें धन्यवाद।

FAQ’S

Q.1 आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए कितने पद जारी किये गए है।

Ans- इस भर्ती के कुल 1376 निम्नलिखित पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Q.2 आरआरबी आरआरबी पैरामेडिकल वेकन्सी की आवेदन करने की तिथि क्या है।

Ans- इस भर्ती के लिए आवेदन 17 अगस्त 2024 से 16 सितम्बर 2024 तक कर सकते है।

Q.3 आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे।

Ans- आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती हेतु आवेदन www.rrbapply.gov.in/ पर करे।

महत्वपूर्ण लिंक 
RRB Paramedical Vacancy Notification pdf link  Click Here
Kvkjhabua Click Here
Official website   rrbapply.gov.in

Leave a Comment