RPF Constable Vacancy Increase 2024: रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स कांस्टेबल और एसआई भर्ती के लिए कुल 4660 पद जारी किये गए थे, लेकिन इस भर्ती के लिए भर भर के आवेदन प्राप्त हुए है, और इतने कम पद के लिए इतना ज्यादा आवेदन प्राप्त हुआ है की विभाग के जो और भी पोस्ट अतिरिक्त बचे हुए है, उसे भी इस नोटिफिकेशन में जोड़ने की तैयारी भर्ती बोर्ड के तरफ से की जा रही है, बता दे पिछले दिनों आरआरबी के कई ऐसी वेकन्सी थी, जिनके पोस्ट बढ़ाये गए थे,
इसी बीच आरपीएफ कांस्टेबल के भी पद बढ़ाये जाने की चर्चाये काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है, और जहाँ तक अंदर से पता चला है, की इस भर्ती के 4660 पद पहले से जारी किये गए और इसमें 10 हजार प्लस पोस्ट और भी शामिल किये जा सकते है, आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई पद पढ़ने को लेकर सम्पूर्ण लेटेस्ट इनफार्मेशन के लिए इस लेख में बने रहे।
RPF Constable Vacancy Increase 2024
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती हेतु 4208 पद जारी किये गए है, और वही एसआई के लिए 452 पद जारी किये गए थे, लेकिन यदि बात की जाये इन पदों के लिए प्राप्त हुए आवेदन की तो एसआई के 15 लाख पद केवल 452 पद के लिए प्राप्त हुए हाउ है, और कांस्टेबल के लिए लिए कोई ऑफिसियल डाटा तो नहीं आया है, लेकिन अनुमान है की इस पद के लिए 30-35 लाख आवेदन प्राप्त हुए है, इस प्रकार केवल 4660 पद के लिए पुरे 50 लाख के पास छात्रों ने आवेदन किया है, तो इस प्रकार से भर्ती का कम्पटीशन लेवल काफी ज्यादा हाई लेकिन अगर बात की जाए आरपीएफ कांस्टेबल और एसीआई के लिए कितने पद बढ़ाये जा सकते है, तो सम्पूर्ण जानकारी निचे के हैडलाइन में जान सकते है।
RPF Constable & SI Vacancy 2024-25-Overview
आर्टिकल | RPF Constable Vacancy Increase 2024 |
वेकन्सी नाम | RPF Constable & SI |
टोटल वेकन्सी | 4660 |
इनक्रीस वेकन्सी | 10000+ |
वेकन्सी इनक्रीस डेट | बताया जायेगा |
ईयर | 2024-25 |
केटेगरी | Recruitment |
वेबसाइट | rpf.indianrailways.gov.in |
READ ALSO-
RPF Constable & SI Bharti 2024 के लिए कितने पद बढ़ेंगे?
रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स कांस्टेबल और एसआई भर्ती हेतु पद बढ़ाये जाने के सम्भावना काफी ज्यादा है, क्योकि आपको बता दे एक ऑफिसियल अपडेट प्राप्त हुई है, जिसमे यह बताया जा रहा है, जितने भी फीमेल केटेगरी और एक्ससर्विसमैन केटेगरी है, यदि यह क्राइटेरिया को फुल फील नहीं कर पाते है, तो इनके जितने रिक्त पद होंगे उनसे संबधित केटेगरी के मेल पद भरे जायेगे, इसके साथ आरआरबी की काफी ऐसी वेकन्सी है जिनके पदों को लेटेस्ट में बढ़ाया गया है, यदि बात की जाये आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई की कितनी पद इनक्रीस हो सकती है, तो इसका डाटा निचे दिया गया है, जिसे चेक कर सकते है।
Post | Current Post | Increase Post |
RPF SI | 452 | 2000+ अपेक्षित |
RPF Constable | 4208 | 8000+ अपेक्षित |
RPF Constable & SI Post कब इनक्रीस होंगे ?
आखिर में छात्रों के मन सबसे बड़ा सवाल यही होगा की आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई पद को कब तक बढ़ाया जायेगा, तो बता दे इन रिक्त पदों को परीक्षा से पहले बढ़ने की उम्मीदे काफी कम है, लेकिन परीक्षा के बाद बढ़ने के चांस काफी ज्यादा बता दे जितने भी कंडीडेट सीबीटी परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद फिजिकल के लिए चयनित होंगे तो उस समय इस पद को बढ़ाया जा सकता है, जिससे लाखो छात्रों को फायदा होगा, यही वजह है, इस वेकन्सी के बढ़ने से ज्यादा छात्रों को अपने पढाई पर ध्यान देना चाहिए क्योकि, इसका परीक्षा बिलकुल नजदीक है, इसके समस्त जैसे ही कोई और अपडेट प्राप्त होती है, तो हमारे द्वारा सभी अभ्यर्थी को सूचित कर दिया जायेगा।
RPF Constable & SI परीक्षा कब होगा ?
आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई परीक्षा भर्ती बोर्ड जल्द कंडक्ट कराने जा रहा है, आरपीएफ एसआई सीबीटी परीक्षा 2nd 3rd और 9th 12th दिसंबर को शुरू हो रहा है, इसके बाद जनवरी से फरवरी महीने में आरपीएफ कांस्टेबल का परीक्षा कंडक्ट कराया जायेगा, अगर बात करे एडमिट कार्ड की तो एसआई परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले की जारी हो जायेगा, और कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जनवरी महीने में, निचे हैडलाइन में आरपीएफ एसीआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी दी गई कृपया उसे फॉलो करे
RPF SI Admit Card Download कैसे करे ?
इस प्रकार डाउनलोड कर सकते आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड
- अपने रीजन की वेबसाइट पर विजिट करे।
- आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड लिंक खोजे और उस पर क्लिक करे।
- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करे।
- एडमिट कार्ड खुल कर आ जायेगा, जिसे डाउनलोड करे।
RPF Constable Vacancy Increase 2024 FAQ?
Q.1 आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई भर्ती के लिए कितने पद बढ़ेंगे?
Ans- इन दोनों वेकन्सी के लिए 10 हजार पद बढ़ सकते है।
Q.2 RPF Constable Vacancy इनक्रीस कब होगा ?
Ans- आरपीएफ कांस्टेबल वेकन्सी परीक्षा बाद इनक्रीस होगा।
Q.3 RPF SI एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
Ans- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रीजन की वेबसाइट पर जाये।
डाउनलोड लिंक | rpf.indianrailways.gov.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | rpf.indianrailways.gov.in |