Railway Kaushal Vikas Yojana Bharti 2024: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का नाम तो सुना ही होगा, इस योजना के तहत सभी बेरोजगार युवाओं को फ्री ट्रेनिंग के साथ साथ नौकरी प्रदान की जाती है, तो इसी प्रकार रेलवे कौशल विकास योजना का भी शुरुआत किया गया है, इस योजना के लिए सभी 10 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करते हुए किसी भी सरकारी वेकन्सी में अपनी नौकरी पक्की कर सकते है, रेलवे कौशल विकास योजना आवेदन करने के बाद 10वीं के मेरिट लिस्ट पर चयनित किया जायेगा, इसके बाद हाई मेरिट वाले कंडीडेट को 18 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी, और फिर ट्रेनिंग कम्पलीट करने के बाद सभी कंडीडेट किसी भी सरकारी क्षेत्र में नौकरी तो प्राप्त कर सकते है, इसके साथ-साथ इन सर्टिफिकेट के मदद से प्राइवेट नौकरी भी प्राप्त कर सकते है।
Railway Kaushal Vikas Yojana Bharti 2024
रेलवे कौशल विकास योजना आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, और इसके लिए आवेदन करने का लास्ट डेट पास है, सभी कंडीडेट इसके लिए आवेदन करके सिलेक्शन मिलने के बाद अपने क्षेत्रवार नजदीकी रेलवे सेंटर पर ट्रेनिंग दे सकेंगे, इस योजना के लिए आवेदन करने की विस्तृत जानकारी यहाँ दी गई है, इसके साथ में कौन से कंडीडेट आवेदन कर सकते है, और इस योजना के फायदे, डॉक्यूमेंट, आदि जानकारी को चेक कर सकते है, इस योजना से जुडी सम्पूर्ण डिटेल्स को जानने हेतु इस लेख में बने रहे।
Railway Kaushal Vikas Yojana Recruitment 2024
आर्टिकल | Railway Kaushal Vikas Yojana Bharti 2024 |
योजना | रेलवे कौशल विकास योजना |
रजिस्ट्रेशन डेट | 7 नवंबर |
अंतिम तिथि | नवंबर |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ट्रेनिंग | 18 दिनों |
देश | इंडिया |
वेबसाइट | railkvy.indianrailways.gov.in |
READ ALSO-
Railway Kaushal Vikas Yojana Vacancy Eligibity 2024 (पात्रता)
रेलवे कौशल विकास योजना भर्ती की पात्रता इस प्रकार है,
- देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास।
- कंडीडेट की उम्र सिमा 18 से 35 वर्ष की होनी चाहिए।
Railway Kaushal Vikas Yojana Bharti Selection (सिलेक्शन प्रोसेस)
रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म भरने के बाद सभी कंडीडेट को 10वीं के मेरिट के आधार पर सिलेक्शन दिया जायेगा, जी की सीबीएसई के तहत प्राप्त फॉर्मूले के आधार पर एसजीपी को प्रतिशत में बदले के लिए एसजीपी को 9.8 से गुणा करना होगा,
Railway Kaushal Vikas Yojana Bharti Benefits (फायदे)
रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म भरने से पहले सभी कंडीडेट को इसके फायदे के बारे में जानना काफी महत्वपूर्ण है, बता दे इस योजना में सिलेक्शन प्राप्त करने के बाद सभी कंडीडेट को 18 दिनों की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी, और इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद सभी कंडीडेट को रेलवे के तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा, इस सर्टिफिकेट के मदद से कंडीडेट को कोई भी सरकारी वेकन्सी जैसे ग्रुप डी या फिर अन्य सरकारी वेकन्सी में प्राइऑरटि दी जाएगी और कंडीडेट इस सर्टिफकेट के मदद से कही भी प्राइवेट जॉब भी प्राप्त कर सकते है, क्योकि इस योजना का फॉर्म भरने के दौरान ट्रेनिंग में सलेक्ट ट्रेड के अनुसार स्किल सिखाया जायेगा, और स्किल आपके हर जगह काम आ सकता है।
फॉर्म भरने में लगने वाले डॉक्यूमेंट (Document)
इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु इन दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
- कंडीडेट का फोटोग्राफ और सिग्नेचर।
- 10 वीं का मार्कशीट।
- आधार कार्ड।
- राशन कार्ड।
- बैंक पासबुक।
- पैन कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- 10 रूपये स्टाम्प पेपर।
- मेडिकल सर्टिफिकेट आदि।
Railway Kaushal Vikas Yojana Related Trade –
निचे दिए सम्बंधित ट्रेड में सभी कंडीडेट इसका अनुसार ट्रेनिंग ले सकते है।
- ए सी मशीन ।
- कारपेंटर।
- कनसर्टिंग।
- फिटर।
- रेफ्रिजरेशन और ए सी ।
- वेल्डिंग।
- बार बिल्डिंग।
- कंप्यूटर बेसिक्स।
- इलेक्ट्रिकल।
- मशीनिस्ट।
- टेकनीशियन मेचट्रॉनिक्स। आदि
Railway Kaushal Vikas Yojana Bharti Registration Process 2024 ऐसे करे ?
इच्छुक उम्मीदवार इस प्रकार अपना आवेदन पूरा कर सकते है।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर railkvy.indianrailways.gov.in आना होगा।
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे।
- नोटिफिकेशन सेलेक्ट करे, राज्य और इंस्टिट्यूट नाम आदि। इसके बाद सर्च पर क्लिक करे।
- निचे नोटिफिकेशन के साथ अप्लाई का विकल्प आ जायेगा, इस पर क्लिक करे।
- पर्सनल डिटेल्स भरे, एजुकेशन डिटेल्स भरे, अड्रेस और ट्रेड सेलेक्ट करले।
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे, और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- इस प्रकार आवेदन पूरा हो जायेगा।
Railway Kaushal Vikas Yojana Bharti Result 2024 (रिजल्ट कब आएगा)
रेलवे कौशल भर्ती योजना फॉर्म भरने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, और इसके बाद सेलेक्ट कंडीडेट के मोबाइल नंबर या फिर ईमेल पर जानकारी प्रदान कर दी जाएगी, इसके बाद कंडीडेट को निर्धारित समय पर ट्रेनिंग की जानकारी प्रदान की जाएगी, फिर कंडीडेट समय सिमा पर पहुंच कर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है।
Railway Kaushal Vikas Yojana Bharti 2024 FAQ’S
Q.1 रेलवे कौशल विकास योजना भर्ती क्या है ?
Ans- रेलवे कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
Q.2 रेलवे कौशल विकास योजना भर्ती फॉर्म कैसे भरे?
Ans- रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल पर जाये।
आवेदन लिंक | railkvy.indianrailways.gov.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | railkvy.indianrailways.gov.in |