Pm Vishwakarma Yojana Payment Release: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिन भी लोगो ने आवेदन किया था, तो अब इन सभी के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि हालही में पीएम विश्वाकर्मा योजना के तहत सभी शिल्पकारों और कारीगरों के खाते में विश्वकर्मा योजना के तहत 6000 से लेकर 15000 की राशि भेजी जानी शुरू कर दी गई है, आपके जानकारी के लिए बता दे, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत केंद्र सरकार के तरफ से 15000 रूपये टूलकीट्स के और आप जितने दिन इस योजना के तहत ट्रैंनिंग करेंगे, उसका अलग से 500 रूपये प्रति दिन के हिसाब से दिया जाता है, तो हालही में जिन भी शिल्पकारों और कारीगरों ने पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन करने के बाद ट्रेनिंग दिया है, इनके खाते में पैसा भेजा जाना शुरू हो चूका है।
Pm Vishwakarma Yojana Payment Release
पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन करने के बाद सभी शिल्पकारों और कारीगरों को 5-7 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है, और इंट्रेस्टेड उम्मीदवार 15 दिन तक ट्रैंनिंग कर सकते है, इसके बाद ट्रेनिंग के दौरान सभी करोगारो को 500 रूपये प्रति दिन के हिसाब से दिए जाते है, तो आपने जितने दिन भी ट्रेनिंग किया है, उतने दिन का पैसा आपके खाते में केंद्र सरकार के तरफ से भेज दिया गया है, जिसका जाँच इस लेख के मदद से कर सकते है, इस लेख में बताया गया है, पीएम विश्वकर्मा योजना पेमेंट कैसे चेक करे, जिससे आप घर बैठे पता लगा सकते है, की आपके खाते में यह धनराशि आई या फिर नहीं, पीएम विश्वकर्मा योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में साझा की गई है, जिसके लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
Pm Vishwakarma Yojana 2024-Overview
योजना नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
शुरू किया गया | प्रधमंत्री नरेंद्र मोदी |
पेमेंट स्टेटस | जारी |
अमाउंट | 2500– 15000 |
देश | भारत |
केटेगरी | योजना |
वेबसाइट | pmvishwakarma.gov.in |
READ ALSO-
पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदे :
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन केवल शिल्पकार व देश कारीगर कर सकते है, और इस योजना के तहत भारत सरकार के तरफ से निम्नलिखित फायदे मुहैया कराये जाते है, जिसकी जानकारी निचे दी गए है।
- विश्वकर्मा योजना के तहत सभी शिल्पकारों व कारीगरों को टूलकिट के लिए सरकार 15000 रूपये मुहैया करा रही है।
- इस योजना के लिए आवेदन पूरा करने के बाद सभी लोगो को 5-7 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है, या फिर इच्छा अनुसार 15 दिन की ट्रेनिंग कर सकते है।
- ट्रेनिंग के दौरान सभी शिल्पकारों और कारीगरों को प्रति दिन के हिसाब से 500 रूपये दिए जाते है।
- सभी महिलाये इस योजना के तहत फ्री में सिलाई मशीन प्राप्त कर सकती है।
- डिजिटल Transaction करने पर 1 रूपये हर Transaction पर इंसेंटिव दिया जाता, ( महीने में केवल 100 ट्रांसक्शन कर सकते है)
- इसके आलावा कम व्याज पर सरकार के तरफ से लोन भी प्राप्त कर सकते है।
पीएम विश्वकर्मा योजना टूलकिट के पैसे कब आएंगे?
पीएम विश्वकर्मा योजना फॉर्म भरने के बाद सभी मजदूर, किसान, लौहार, नाइ, जूता बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले, घर बनाने वाले, आदि लोगो के मन में यह सवाल अवश्य होगा की पीएम विश्वकर्मा योजना टूलकिट के 15000 रूपये कब भेजे जायेगे, तो आपको बता दे अभी तक सरकार के तरफ विश्वकर्मा योजना टूलकिट के पैसे भेजने की कोई डेट निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन ट्रेनिंग के पैसे आने शुरू हो चुके है, आपने जितने दिन भी ट्रेनिंग किया है, उतने दिन का पैसा सभी के खाते में भेज दिया गया है, जिसकी जाँच निचे बताये स्टेप के मदद से कर सकते है,
Pm Vishwakarma Yojana 2024 Payment कैसे चेक करे?
पीएम विश्वकर्मा योजना पेमेंट चेक करने के लिए कृपया इन स्टेप का पालन करे।
- Step.1 सबसे पहले पफंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Step.2 पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करते हुए Know Your Payment Status New पर क्लिक करे।
- Step.4 विश्वकर्मा योजना में दिए गए खाता संख्या को दर्ज करे, फिर उसे दुबारा दर्ज करे,
- Step.5 कैप्चा फील करे और सेंड ओटीपी रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करे।
- Step.6 मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जायेगा उसे दर्ज करे।
- Step.7 अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- इस प्रकार विश्वकर्मा योजना पेमेंट की जाँच कर सकते है।
पीएम विश्वकर्मा योजना पेमेंट न आने पर क्या करे?
पीएम विश्वकर्मा योजना पेमेंट भेजा जाना शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी भी लाखो शिल्पकारों और कारीगरों के शिकायत है, की उनके खाते में पीएम विश्वकर्मा योजना की धनराशि नहीं पहुंची है, तो ऐसे लोग विश्वकर्मा योजना के वेबसाइट पर जाये, अपनी डिटेल्स को लॉगिन करे, इसके बाद अप्लीकेशन स्टेटस चेक करे, और आपने जो खाता संख्या दिया है, उसका मिलान करले, यदि कुछ गलती है, उसे सही कराले इसके बाद विश्वकर्मा योजना का पेमेंट रिसीव कर सकेंगे।
Pm Vishwakarma Yojana Payment FAQ’S
Q.1 पीएम विश्वकर्मा योजना का पेमेंट कब आएगा?
Ans- पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग का पेमेंट आना शुरू हो चूका है
Q.2 पीएम विश्वकर्मा योजना टूलकिट का 15000 पेमेंट कब आएगा?
Ans- पीएम विश्वकर्मा योजना टूलकिट का पैसा दिसंबर महीने से पहले भेज दिया जायेगा?
Q.3 Pm विश्वकर्मा योजना पेमेंट कैसे चेक करे?
Ans- Pm विश्वकर्मा योजना पेमेंट चेक करने के लिए pfms वेबसाइट पर जाये।
इम्पोर्टेन्ट लिंक |
पेमेंट लिंक | pfms.nic.in |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmvishwakarma.gov.in |
Mujhe chahiye ye yojna