WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Mandhan Yojana Apply Online: हर महीने 3000 पेंशन पाने के लिए जल्द करे आवेदन?

PM Mandhan Yojana Apply Online: प्रधानमंत्री मानधन योजना का शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र,मोदी जी द्वारा किया गया है, जिसके तहत देश के सभी आम नागरिक को हर महीने 3000 रूपये पेंशन के रूप में दिया जाता है, तो यदि आप भी प्रधांनमंत्री मानधन योजना के तहत दी जा रही 3 हजार रूपये की राशि पाना चाहते है, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है, इस लेख में पीएम मानधन योजना से जुडी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई। जिसे पढ़ते हुए आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है, इसके बाद आपके उम्र के हिसाब हर 55 से 200 रूपये देना होगा, फिर जैसे आपकी उम्र 60 वर्ष की होती फिर आपके खाते में सरकार के तरफ 3000 हजार रूपये भेजे जायेगे.

PM Mandhan Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए अब तक लाखो लोगो ने फॉर्म अप्लाई कर लिया है, और हर महीने पेंशन के रूप 3000 रूपये की राशि प्राप्त भी कर रहे है, तो आपके पास भी सुनहरा अवसर आ चूका है एक प्रकार से कह सकते है, यह स्कीम आपके बुढ़ापे में काफी मदद कर सकती है, जैसा की आपको पता होगा आज के समय बहुत कम लोग ही होते है, जो अपने माता पिता की सेवा करते है, तो यदि आप अपने कमाई से 50 रूपये महीने के निकालते है। तो यह 50 रूपये आपके बुढ़ापे में रामबाण का काम करेगा, पीएम मानधन योजना हेतु आवेदन कौन कर सकता है, आवेदन कैसे करना आवेदन करने में लगने डॉक्यूमेंट आदि जानकारी की लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 -Overview

स्कीम नाम Mandhan Yojana Apply Online
शुरू किया गया नरेंद्र मोदी
राशि 3000/-0
जमा करने की राशि 55-200
आवेदन तिथि शुरू
आवेदन मोड Online
ईयर 2024
वेबसाइट eshram.gov.in

Note- पीएम मानधन योजना एक सरकारी स्कीम है इसमें हर महीने सरकार द्वारा 3000 रूपये दिए जाते है, लेकिन इसके लिए आपको उम्र सिमा के आधार पर पैसे जमा करने होते है, यदि 50% राशि आप जमा करेंगे तो उतनी ही राशि केंद्र सरकार जमा करेगी, इस योजना में केवल 55 रूपये 200 रूपये उम्र के आधार पर जमा करने होते है।

Pm Mandhan Yojana Eligibillity (पात्रता)

जाने कौन पीएम मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

  • पीएम मानधन योजना आवेदन करने के लिए देश का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए उम्र सिमा 1840 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • कोई भी किसान, मजदूर, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, आदि गरीब रेखा से आने वाले लोग इस योजना हेतु आवेदन कर सकते है,
  • सभी कंडीडेट की मंथली इनकम 15000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • कोई आय कर दाता, सरकारी नौकरी करने वाले, बड़े बिज़नेस इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

Pm Mandhan Yojana Benefit (फायदे)

मानधन योजना के फायदे इस प्रकार है।

  • उम्र सिमा 60 वर्ष पूरा होने के बाद 3000 रूपये की राशि हर महीने दी जाएगी।
  • यदि किसी कारण वस किसी लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो 50% की मासिक पेंशन लाभार्थी के पत्नी, या माता पिता को दी जाएगी।
  • पति पत्नी दोनों इस योजना का लाभ उठा सकती है, और महीने के 6000 रूपये प्राप्त कर सकती है।

पीएम मानधन योजना जरुरी दस्तावेज?

पीएम नामधन योजना आवेदन करने में लगने वाले डॉक्यूमेंट इस प्रकार है।

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड।
  • अकॉउंट नंबर, जन धन खाता ifsc कोड के साथ।
  • ई श्रम कार्ड।

पीएम मानधन योजना योगदान राशि चार्ट-

मानधन योजना आवेदन करने के बाद उम्र के आधार पर हर महीने कितनी राशि जमा करनी है पूरा विवरण निचे चार्ट में उपलब्ध है

प्रवेस उम्र सिमा  मेंबर को हर महीने भरने वाली राशि  सेंट्रल Govt’s मंथली  भरने वाली राशि (Rs) कुल अमाउंट 
18 55 55 110
19 58 58 116
20 61 61 122
21 64 64 128
22 68 68 136
23 72 72 144
24 76 76 152
25 80 80 160
26 85 85 170
27 90 90 180
28 95 95 190
29 100 100 200
30 105 105 210
31 110 110 220
32 120 120 240
33 130 130 260
34 140 140 280
35 150 150 300
36 160 160 320
37 170 170 340
38 180 180 360
39 190 190 380
40 200 200 400

PM Mandhan Yojana Apply Online कैसे करे ?

मानधन योजना फॉर्म भरने की सम्पूर्ण विधि निचे बताई गई है, कृपया इसे फॉलो करके अपने फॉर्म को पूर्ण करे।

  • मानधन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • लॉगिन विकल्प पर क्लिक करे।
  • सेल्फ एनरोलमेंट विकल्प पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे सही सही भरे और सबमिट पर क्लिक करे।
  • सर्विस पर क्लिक करे, एनरोलमेंट पर क्लिक करे। प्रधानमंत्री मानधन श्रम योगी योजना पर क्लिक करे।
  • यदि आपने ई श्रम कार्ड बनवाया है, तो एस पर क्लिक करे, अन्यथा नो रहने दे।
  • फॉर्म भरने की डिटेल्स आ जाएगी जिसे इस प्रकार भरे।
  • Personal Details – ई श्रम कार्ड नंबर दर्ज करे, डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करे। आधार नंबर दर्ज करे फिर उसे ओटीपी से वेरीफाई करे।
  • ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर भरे उसे भी ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई करे।
  • Address Details- राज्य को सेलेक्ट करे, डिस्ट्रिक्ट भरे, पिन कोड दर्ज करे।
  • Other Details में No रहने दे। Occupation में जो हर उसे सेलेक्ट करे अन्यथा एग्रीकल्चर कर दें।
  • टर्म कंडीशन एक्सेप्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक करे,
  • इस प्रकार सफलतापूर्वक मानधन योजना हेतु आवेदन कर सकते है।

PM Mandhan Yojana Apply Online FAQ’S

Q.1 पीएम मानधन योजना के तहत क्या मिलेंगे।

Ans- पीएम मानधन योजना आवेदन करने के बाद 3000 रूपये 60 वर्ष के बाद पेंशन के रूप में मिलेंगे।

Q.2 PM Mandhan Yojana Registration कैसे करे।

Ans- PM Mandhan Yojana Registration करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

आवेदन लिंक  mandhan.in
kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  mandhan.in

2 thoughts on “PM Mandhan Yojana Apply Online: हर महीने 3000 पेंशन पाने के लिए जल्द करे आवेदन?”

Leave a Comment