PM Kisan Yojana 18th Kist Date: पीएम किसान योजना के तहत अब तक सभी किसानो के खाते में 17 क़िस्त भेजी जा चुकी है, और अब सभी किसानो को उनके 18वीं क़िस्त का इंतजार है। जिसकी कन्फर्म डेट सामने आ चुकी है, बता पीएम किसान योजना के तहत सभी किसानी को हर वर्ष 6000 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है, सन 2024 में कुल 4 हजार रूपये भेजे जा चुके है, और इस वर्ष की अंतिम क़िस्त 2000 हजार रूपये की राशि आना बाकि है, 18 जून 2024 को पीएम किसान योजना की 17वीं क़िस्त की राशि भेजी गई थी, और अब गवर्नमेंट के तरफ से 18वीं क़िस्त का पैसा भेजने की तैयारी कर ली गई, और बहुत ही जल्द सभी को 18वीं क़िस्त का पैसा मिल सकता है, यदि आप 18वीं क़िस्त भेजने की कन्फर्म डेट के बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख में यह भी बताया गया है, जिसके लिए इस लेख को पूरा पढ़ना जरुरी है।
PM Kisan Yojana 18th Kist Date
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करोडो किसानो ने किया है, जिनको हमेशा अपने आने वाली क़िस्त की चिंता होती है, क्योकि पीएम किसान योजना के तहत लगातार जाँच की जा रही है, और सभी अपात्र किसनो को इस योजना से वंचित किया जा रहा है, पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानो को e–kyc वेरिफिकेशन कराना अत्यंत जरुरी होता है, यदि e-kyc पूरा नहीं करते है, तो किसान योजना के तहत आने वाली 18वीं क़िस्त का पैसा रोक दिया जायेगा, पीएम किसान योजना e-kyc कैसे करे, और ई-केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करे, सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है, और पीएम किसान योजना के द्वारा भेजे जाने वाली 18वीं क़िस्त का पेमेंट स्टेटस भी यहाँ से चेक कर सकते है, तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
PM Kisan Yojana 18th Kist Date
आर्टिकल नाम | PM Kisan Yojana 18th Kist Date |
योजना नाम | पीएम किसान योजना |
क़िस्त संख्या | 18th |
राशि | 2,000 |
18 क़िस्त डेट | 18 अक्टूबर |
पेमेंट स्टेटस चेक | ऑनलाइन |
केटेगरी | योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
READ ALSO-
- Super Tet Notification 2024 Out
- Ayushman Card Yojana Online Registration 2024
- Pm Vishwakarma Yojana 2024 Registration
PM Kisan Yojana 18th Kist Kab Aayegi
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर 4 महीने पर 2000 की राशि भेजी जाती है। और इस योजना का लाभ देश के सभी किसानो को दिया जाता है, चाहे वह किसी भी राज्य के हो सकते है,पीएम किसान योजना एक सेंट्रल स्कीम है, देश के सभी किसानो को इसका लाभ दिया जाता है, तो अब सभी किसान भाई अपने 18 वीं क़िस्त के बारे में जानना चाहते है, तो आपको बता दे, पीएम किसान की 17वीं क़िस्त 18 जून को भेजी गई थी, इसके बाद 4 महीने समाप्त होने के बाद 18 अक्टूबर को पुनः 18वीं क़िस्त का पैसा भेजा जायेगा, बता दे पीएम किसान योजना पेमेंट जारी होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन 18 अक्टूबर कन्फर्म डेट मान सकते है।
PM Kisan Yojana E-Kyc क्या है?
पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे सभी किसानो को e-kyc कराना काफी जरुरी हो चूका है, बिना ई केवाईसी पूरा किये किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते है, पीएम किसान ई केवाईसी करने का सबसे बड़ा कारण है सही किसानो का वेरफिकेशन करना, देश के कई ऐसे किसान है, जो फर्जी इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे, तो पीएम किसान e-kyc के मदद से सभी पात्र किसानो को वेरीफाई किया जा रहा है। जिससे पीएम किसान का पेमेंट सही और पात्र किसानो तक पहुंचाया जा सके, और फर्जी वाणा रोका जा सके, निचे बताये प्रॉसेस का पालन करने के बाद सभी किसान भाई अपना e-kyc कर सकते है, और स्टेटस भी चेक कर सकते है।
PM Kisan Yojana E-kyc कैसे करे?
निचे हमने पीएम किसान योजना ई केवाईसी करने का सबसे आसान तरीका बताया है, जिसका पालन करते हुए सभी किसान भाई आसानी से e–kyc पूरा कर सकते है,
- Step.1 सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- Step.2 स्क्रीन स्क्रॉल करके निचे आये E-KYC पर क्लिक करे।
- Step.3 आधार नंबर दर्ज करे।
- Step.4 मोबाइल नंबर दर्ज करे, और गेट ओटीपी पर क्लिक करे।
- Step.5 ओटीपी दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- Step.6 अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे। अब आपका e-kyc पूर्ण हो जायेगा धन्यवाद।
Pm kisan E-Kyc Status कैसे चेक करे
पीएम ई केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए सभी किसानो को e-kyc वाले सेक्शन में जाना है, और अपना आधार नंबर दर्ज करना है। इसके बाद बाद आपके स्क्रीन पर लिखा आ जायेगा, E-kyc आलरेडी दोने जिसे निचे इमेज में भी चेक कर सकते है।
PM Kisan Yojana 18th Kist Payment Status कैसे करे?
पीएम किसान 18वीं क़िस्त पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए कृपया निचे बताये स्टेप का पालन करे।
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर आये।
- Know Your Payment स्टेटस पर क्लिक करे।
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे, गेट ओटीपी पर क्लिक करे,
- ओटीपी दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- पीएम किसान पेमेंट स्टेटस खुलकर आ जायेगा, जिसमे 18 क़िस्त का पेमेंट चेक कर सकते है।
PM Kisan Yojana 18th Kist FAQ’S
Q.1 पीएम किसान सम्मान निधि योजना 18वीं क़िस्त कब आएगा।
Ans- पीएम किसान सम्मान निधि योजना 18 वीं क़िस्त 18 अक्टूबर को आएगा
Q.2 PM Kisan Yojana E-kyc कैसे करे
Ans-पीएम किसान e–kyc करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
Q.3 पीएम किसान पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे।
Ans- पीएम किसान पेमेंट चेक करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाये।
महत्वपूर्ण लिंक |
पीएम किसान पेमेंट स्टेटस | pmkisan.gov.in |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkisan.gov.in |