Pm Kisan 18th Installment Release: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पेमेंट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, क्योकि प्रधानमंत्री के तरफ लगभग सभी किसानो के खाते में 18 वीं क़िस्त का पैसा भेज दिया गया है , लेकिन शायद आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो आज के इस हिंदी लेख में हम आपको 18 वीं क़िस्त पेमेंट के बारे में बताने वाले है, की कैसे आप चेक कर सकते है, 18वीं क़िस्त का पैसा कब मिलेगा, और कौन से किसानो के खाते में यह राशि भेजी गई है, जैसा की आपको पता होगा पीएम किसान सम्मान निधि 17वीं क़िस्त से लाखो किसान भाई वंचित किये गए थे, तो अब 18 वीं क़िस्त की फाइनल लिस्ट भी आ चुकी है, सभी किसान भाई लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते है,
Pm Kisan 18th Installment Release
पीएम किसान योजना के तहत सभी किसानो को सालाना 6 हजार की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है, और 18 क़िस्त इस साल की अंतिम क़िस्त होने वाली है, जिसके लिए करोडो किसान भाइयो को इंतजार है, हलाकि अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है, सभी किसान 18वीं का पेमेंट इस लेख के मदद से चेक कर सकते है, और आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योकि इस लेख में आप बिलकुल नई चीजों के बारे में जानने वाले हो, इससे यह फायदा होगा की पीएम किसान की कोई भी क़िस्त आने से पहले आप आसानी से पता कर सकते है, यह राशि किनको मिलेगी और क़ब मिलेगी, पीएम किसान 18 वीं क़िस्त से सम्बंधित हर एक छोटी बड़ी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, कृपया इसे ध्यान दे।
Pm Kisan 18th Installment Date-Overview
स्कीम नाम | पीएम किसान सामान निधि योजना |
बेनेफिशरी | देश के किसान |
क़िस्त संख्या | 18वीं |
राशि | 2000/- |
डेट | 5 अक्टूबर (PFMS) |
पेमेंट मोड | ऑनलाइन |
देश | भारत |
वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
READ ALSO-
Note- पीएम किसान 18 वीं क़िस्त को लेकर हमारी टीम लगातार रिसर्च कर रही है, जिससे यह पता चला की पीएम किसान योजना 18वीं क़िस्त का पेमेंट करोडो किसानो को भेज दिया गया है, किन किसानो को यह राशि भेजी गई है। आप यहाँ आसानी से चेक कर सकते है।
Pm Kisan 18th Installment Date & Time (दिन तिथि)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पेमेंट 27 सितम्बर 2024 की पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से भेजा गया है, और पीएम किसान योजना की 18वीं क़िस्त का पेमेंट 5 अक्टूबर तक सभी किसानो के खाते में आ जायेगा, ऐसा पीएमएमएस के माध्यम से स्टेटस चेक करने के बाद पता लगता है, जितने भी किसान भाई इस लेख को पढ़ रहे है, वह भी यहाँ से अपना पेमेंट चेक कर सकते है, जिसे यह सुनिश्चित कर सकते है, की 18 वीं क़िस्त का पैसा किनके खाते में भेजा गया है। बता दे 18 वीं क़िस्त का वेलिडेशन 27 सितम्बर को हो चूका है, और जिन किसानो का डीबीटी अप्रूव है, उनका पेमेंट 5 अक्टूबर शाम 8 बजे से पहले आ जायेगा,
Pm Kisan 18th क़िस्त न मिलने पर क्या करे ?
पीएम किसान योजना के लिए करोड़ों किसानो का पेमेंट हर वर्ष भेजा जाता है, लेकिन लाखो में किसान ऐसे भी होते है, जिन्होंने तो इस योजना के लिए आवेदन किया होता है, लेकिन उन्हें इसकी राशि नहीं मिल पाती है, ऐसे में हमारा सुझाव है, की सबसे पहले e-kyc पूरा करे, इसके बाद अपने बैंक से आधार लिंक करे, और बैंक में डीबीटी भी चालू कराये इतना करने के बाद जितनी भी क़िस्त आपकी रुकी है, सभी जोड़कर एक साथ में भेज दिया जायेगा, ई केवाईसी ऑनलाइन pmkisa.gov.in के माध्यम से भी कर सकते है, ओटीपी के माध्यम से भी कर सकते है, जिसे समय रहते जल्द करले। अन्यथा इस बार भी वंचित हो सकते है।
Pm Kisan 18th Kist Payment Status & List चेक करे?
आज तक आपने पीएम किसान के ऑफिसियल वेबसाइट से पेमेंट चेक किया होगा, लेकिन निचे पीएफएमएस के माध्यम से पेमेंट लिस्ट और स्टेटस चेक करना बताया गया है, जिसे फॉलो करे।
- Step.1 पीएफएमएस की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर विजिट करे।
- Step.2 पेमेंट स्टेटस में डीबीटी स्टेटस ट्रैकर पर क्लिक करे।
- Step.3 केटेगरी में पीएम किसान सलेक्ट करे, लाभार्थी का बैंक नाम दर्ज करे।
- Step.4 अब यदि आपके पास एप्लीकेशन नंबर है तो उसे दर्ज करे, अन्यथा बेनेफिशरी कोड, या बैंक अकॉउंट नंबर दर्ज कर सकते है।
- Step.5 कैप्चा फील करे और अंत में सर्च पर क्लिक करे,
- Step.6 पेमेंट स्टेटस आ जायेगा, जिसमे सभी विवरण चेक कर सकते है, 18 वीं क़िस्त कब आएगी, वेलिडेशन कब हुआ इत्यादि।
Pm Kisan 18th Installment FAQ’S
Q.1 पीएम किसान 18 वीं क़िस्त कब आएगी ?
Ans- पीएम किसान 18 वीं क़िस्त 5 अक्टूबर को आ जाएगी।
Q.2 Pm Kisan 18th क़िस्त स्टेटस कैसे चेक करे?
Ans- PFMS के माध्यम से एक बार अवश्य चेक करे ?
पेमेंट लिस्ट & स्टेटस लिंक | pfms.nic.in |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkisan.gov.in |