Pm Internship Scheme 2024 Apply Online: पीएम इंटर्नशिप स्कीम योजना आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, और अब जितने भी बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश कर रहे है, तो उनके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि प्रधानमंत्री के तरफ से सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करने के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना का सुभारम्भ कर दिया गया है, जिसके तहत 5000 रूपये के आलावा नौकरी भी दिया जा रहा है, तो यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करते हुए, 5000 रूपये प्लस नौकरी पाना चाहते है, तो आपके पास सुनहरा मौका आ चूका है, सभी युवा यहाँ से फॉर्म अप्लाई करते हुए आसानी से नौकरी व पेमेंट प्राप्त कर सकते है, पीएम इंटर्नशिप योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखे।
Pm Internship Scheme 2024 Apply Online
पीएम इंटर्नशिप स्कीम योजना फॉर्म भरने के बाद सभी कंडीडेट को सरकार के तरफ से फ्री में ट्रेनिंग दिया जायेगा, और ट्रेनिंग के दौरान सरकार के तरफ से 4500 रूपये दिए जायेगे, और 500 रूपये की राशि जिस कंपनी में ट्रेनिंग के लिए सलेक्ट किये जायेगे वह कंपनी पे करेगी, बता दे पीएम इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सभी कंडीडेट आवेदन करने हेतु यहाँ वह चक्कर काट रहे है, लेकिन इसके बाद भी आवेदन पूरा नहीं कर पा रहे है, तो आज का यह लेख इन सभी छात्रों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है, इस लेख में पीएम इंटर्नशिप योजना आवेदन कैसे करे विस्तृत जानकारी डिटेल्स से दी गई जिसे पढ़ने के बाद मात्र 5 मिनट में पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
Pm Internship Yojana 2024-Overview
लेख | Pm Internship Scheme 2024 Apply Online |
योजना | Pm Internship Yojana |
आवेदन तिथि | 12 अक्टूबर |
राशि | 5000/- |
टोटल कंपनी | 500 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
देश | इंडिया |
वेबसाइट | Click Here |
READ ALSO-
Note- पीएम इंटर्नशिप योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु भरमार लगा हुआ है, तो क्या आपको पता है, इसके लिये कितने कंडीडेट का आवेदन लिया जायेगा, नहीं तो इस लेख ध्यान से पढ़े क्योकि इस योजना के तहत सलेक्शन पाने के लिए पूरा खेल आवेदन पर ही डिपेंड करेगा,
Pm Internship Scheme 2024 के फायदे ?
पीएम इंटर्नशिप के लिए अब तक 1.55 लाख से अधिक कंडीडेट ने आवेदन पूरा कर लिया है, आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद सभी कंडीडेट को यह फायदे मुहैया कराये जायेगे।
- पीएम इंटर्नशिप ज्वाइन करते ही सभी उम्मीदवार के खाते में सबसे पहले 6000 रूपये की राशि भेजी जाएगी।
- इंटरशिप 1 महीने पुरे करने के बाद सभी उम्मीदवार को 5000 रूपये दिए जायेगे, जिसमे से 500 रूपये कंपनी के तरफ से और 4500 रूपये का भुगतान सरकार के तरफ से की जाएगी।
- सभी उम्मीदवार को फ्री में प्रशिक्षण दिया जायेगा,
- इंटर्नशिप उम्मीदवार को सरकार के तरफ से फ्री में हेल्थ इन्शुरन्स प्रदान किया जायेगा।
- अभी तक केवल इतने ही फायदे दिए जा रहे है, यदि इस योजना में कुछ और जोड़ा जायेगा तो इसकी जानकारी हम आपको प्रदान कर देंगे।
Pm Internship Scheme में सलेक्शन कैसे प्राप्त करे।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए सबसे बड़ा टास्क सिलेक्शन पाना है, आपके जानकारी के लिए बता दे, सरकार के तरफ से सत्र 2024-25 के लिए कुल 1.25 लाख इंटर्नशिप देने का प्लान है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही मिली अपडेट के अनुसार 1.55 लाख आवेदन आ चुके है, इसे देख कर यही लगता है, इस योजना के लिए भारी मात्रा में आवेदन आने वाले है, तो यहाँ सबसे बड़ी मुसीबत सिलेक्शन पाना है, तो निचे सिलेक्शन पाने के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट बताये गए है, जिसे फॉलो करके अपना सिलेक्शन सुनिश्चित करे।
- सबसे पहले बता दे इस इंटरशिप के लिए कुल 500 कम्पनिया हिस्सा ले रही है।
- आपको फॉर्म भरते समय उस कंपनी का सिलेक्शन करना है, जिसके बारे में आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो।
- उम्मीदवार को अपना रिज्यूम थोड़ा आकर्षण देना होगा।
- आपको जिस भी फील्ड में एक्सप्रिएंस है, उसे अवश्य फॉर्म भरते समय मेंशन करे।
- फॉर्म में सभी डॉक्यूमेंट सही सही अपलोड करे।
Pm Internship Scheme 2024 Regsitration Full Process देखे ?
पीएम इंटर्नशिप योजना फॉर्म भरने हेतु इन स्टेप का पालन कर सकते है।
- Step.1 ऑफिसियल वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/ पर जाये।
- Step.2 रजिस्टर नाउ पर क्लिक करे।
- Step.3 मोबाइल नंबर दर्ज करे, सबमिट बटन पर क्लिक करे। मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।
- Step.4 ओटीपी दर्ज करने के बाद, पासवर्ड क्रिएट करने का विकल्प आ जायेगा।
- Step.5 आपके मोबाइल पर पासवर्ड भेजा जायेगा, उसे भरे और अन्य पासवर्ड क्रिएट करके लॉगिन हो जाये।
- लॉगिन होने के बाद ऐसा पेज आ जायेगा।
- Step.6 यहाँ आधार बेस्ड e–kyc पर क्लिक करे।
- Step.7 अपना आधार नंबर दर्ज करे। आधार पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे।
- Step.8 निचे डायरेक्ट allow पर क्लिक करे।
- Step.9 फॉर्म भरने की डिटेल्स आ जाएगी जिसे ध्यान पूर्वक भरे।
- Personal Details- में अपना पिता का नाम दर्ज करे और केटेगरी सलेक्ट करे।
- Permanent Address- परमानेंट एड्रेस को भरे जैसे – जिले का नाम, राज्य का नमा, ब्लॉक विलेज आदि।
- Current Address– में सामान जानकारी दर्ज करे। Save&Next पर क्लिक करे।
-
Contact Details- ईमेल आईडी दर्ज करे, ओटीपी भेजे पर क्लिक करे, और ओटीपी को दर्ज करे, और आगे बढे।
- Education Details- मांगी गई अपने शैक्षणिक योग्यता को सही सही भरे और क्वालिफिकेशन मार्कशीट अपलोड करे फिर आगे बढे।
-
Bank Details- कंडीडेट का बैंक डिटेल्स सही सही दर्ज करे।
-
Skills & Languages- यहाँ अपने स्किल का सिलेक्शन करे जिसमे आप एक्पर्ट है, एक्सप्रिएंस दर्ज करे। और अंतिम में कम्पलीट प्रोफाइल पर क्लिक करे। इस प्रकार अपना फॉर्म फील करके इंटर्नशिप में सिलेक्शन प्राप्त कर सकते है।
Pm Internship Scheme 2024 Apply Online FAQ’S
Q.1 पीएम इंटर्नशिप के लिए कितनी राशि मिलेगी ?
Ans- पीएम इंटर्नशिप सिलेक्शन के बाद 6000 ग्रांट और 5000 महीने दिए जायेगे।
Q.2 Pm Internship Scheme 2024 Registration कैसे करे?
Ans- Pm Internship Scheme 2024 Registration करने के लिए ऊपर के स्टेप पालन करे।
आवेदन लिंक | pminternship.mca.gov.in |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | pminternship.mca.gov.in |