WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Awas Yojana Gramin Registration Start: फ्री आवास 1.30 लाख रूपये पाने के लिए तुरंत नए सिरे से करे आवेदन?

PM Awas Yojana Gramin Registration Start: प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-25 के लिए नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, और इस सत्र के लिए देश के प्रत्येक नागरिक आवेदन कर सकते है, दरअसल बात यह है, प्रधामंत्री आवास योजना 202425 के लिए पात्रता में काफी बदलाव कर दिया गया है, और अब इस योजना के लिए हर व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है,और उन्हें घर की जरुरत है, पीएम आवास योजना के तहत प्रत्येक वर्ष गरीबो की सूचि तैयार की जाती है, इसके बाद जो भी नागरिक इसके लिए पात्र पाया जाता है, उन्हें घर बनवाने के लिए सरकार 1.20 लाख रूपये से 1.30 लाख रूपये प्रदान करती है, तो यदि आप भी पीएम आवास योजना हेतु आवेदन करके निशुल्क घर पाना चाहते है, तो आज का यह लेख आपके लिए ही होने वाला है।

PM Awas Yojana Gramin Registration

पीएम आवास योज़ना फॉर्म भरने के लिए जितने भी नागरिक इंतजार कर रहे थे, उनके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, और अब सभी लाभुक इस योज़ना तहत आवेदन पूरा करके नए साल तक फ्री आवास प्राप्त कर सकते है, बता दे पिछले साल ग्रामीण क्षेत्र में कुल 2.95 करोड़ आवास पास किये गए थे, जिसमे से 2 करोड़ से ज्यादा घरो का निर्माण पूरा कर लिया गया है, और बचें आवास का निर्माण भी इस साल तक कम्पलीट कर लिया जायेगा, और यदि नए सत्र की बात करे तो इस वर्ष भी पुरे देश में 2 करोड़ से ज्यादा आवास बनाने की स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है, जिसके लिए आवेदन लिया जा रहा है, सभी लाभुक यहाँ से आवेदन पूरा करके फ्री आवास प्राप्त कर सकते है।

PM Awas Yojana Registration 2024-25-Overview

आर्टिकल नाम PM Awas Yojana Gramin Registration Start
स्कीम नाम पीएम ग्रामीण आवास योज़ना
आवेदन प्रोसेस ऑफलाइन
आवेदन तिथि शुरू
सत्र 2024-25
देश भारत
केटेगरी योज़ना
वेबसाइट pmaymis.gov.in

READ ALSO-

PM Awas Yojana Gramin Registration Start
PM Awas Yojana Gramin Registration Start

PM Awas Yojana New Eligibility (नई पात्रता)

प्रधानमंत्री आवास योज़ना 2024-25 रजिस्ट्रेशन करने की पात्रता में काफी बदलाव कर दिया गया है, और अब सभी लाभुक को इस पात्रता के आधार पर फ्री आवास दिया जायेगा।

  • सभी नागरिक को देश के स्थाई निवासी होना अत्यंत जरुरी है।
  • आवेदक के पास पहले से किसी भी प्रकार का घर नहीं होना चाहिए,
  • आवेदक के घर में किसी भी प्रकार का 15 हजार रूपये से ज्यादा आमदनी नहीं होनी चाहिए। (पहले 10 हजार रूपये थी)
  • यदि आवेदक के पास AC , फ्रिज, मोटर साइकिल है, तो अब इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है, (हलाकि पहले ऐसा नहीं था)

ऐसे लोग रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है।

  • ऐसे नागरिन जिनके पास तीन पहिया या चार पहिया वाहन है, वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
  • आवेदक के पास किसान क्रेडिट कार्ड व 50 हजार रूपये से ऊपर लोन वाला क्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए,
  • घर में किसी प्रकार की सरकार नौकरी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • 2.5 एकड सिंचित भूमि या फिर 5 एकड असिंचित भूमि वाले परिवार भी इस योज़ना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

PM Awas Yojana Benefits (फायदे) 

पीएम आवास योज़ना रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिन भी आवेदक को अप्रूवल मिलता है, तो इन लाभुक को सरकार के तरफ से घर बनवाने के लिए 1 लाख 20 हजार तीन किस्तों में दिए जायेगे, अगर आई एपी जिले के आवेदन है, तो ऐसे लाभार्थी को 1 लाख 30 हजार रूपये की राशि दी जाएगी, इसके आलावा अन्य भी सरकारी सुविधाएं सभी नागरिक को दी जाती है, आवास योज़ना के पैसे किस आधार पर मिलेंगे उसका विवरण चेक करे।

1st क़िस्त राशि 40,000/
2nd क़िस्त राशि 40,000/-
3rd क़िस्त राशि 40,000/-

Note – आवास योज़ना का पेमेंट भेजने से पहले आवास सहायको द्वारा लाभार्थी के घर का सर्वे किया जायेगा, इसके आधार पर सभी क़िस्त भेजी जाएगी, आवास योज़ना का पहली क़िस्त प्राप्त होने के बाद घर का काम शुरू करा देना है, और जैसे जैसे घर पूरा करते जायेगे उसी आधार पर क़िस्त जारी होती जाएगी।

PM Awas Yojana Gramin Registration Document (आवेदन करने हेतु डॉक्यूमेंट)

आवास योज़ना नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट का होना अत्यंत जरुरी है।

  • आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकॉउंट, पासपोर्ट साइज फोटो,आदि।

PM Awas Yojana 2024-25 Registration कैसे करे?

पीएम आवास योज़ना रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप का पालन कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने निचे आवास योज़ना फॉर्म डाउनलोड करे।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
  • फॉर्म मांगी जा रही सम्पूर्ण जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर अकॉउंट नंबर, आदि डिटेल्स दर्ज करे।
  • और अब फॉर्म में एक पासपोर्ट साइज फोटो जोड़े,
  • इसके बाद इस फॉर्म को अपने ब्लॉक में आवास सहायक को जमा करदे।
  • इसके बाद आवास सहायक द्वारा आपके घर का सर्वे किये जायेगा, इसके बाद पात्र पाए जाने के बाद आवास का पैसा दिए गए खाते में भेज दिया जायेगा।

PM Awas Yojana Gramin Registration Start FAQ’S

Q.1 आवास योज़ना 2024-25 रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा।

Ans- आवास योज़ना का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।

Q.2 PM Awas Yojana Gramin Registration कैसे करे।

Ans- PM Awas Yojana Gramin रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने ग्राम पंचायत या ब्लॉक में जाये।

Download Form Click Here
Kvk Click Here
Official Website pmaymis.gov.in

3 thoughts on “PM Awas Yojana Gramin Registration Start: फ्री आवास 1.30 लाख रूपये पाने के लिए तुरंत नए सिरे से करे आवेदन?”

Leave a Comment