WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Pan Card Online Apply 2024: घर बैठे फ्री में बनाये नया पैन कार्ड 15 दिनों में डाक द्वारा सीधा हाथो में?

Pan Card Online Apply 2024: आज के समय पैन कार्ड का महत्व काफी ज्यादा बढ़ चूका है, हर नागरिक को किसी भी सरकारी या फिर गैर सरकारी काम करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, लेकिन किसी समस्या के वजह से पैन कार्ड नहीं बनवा पाते है, तो आज के इस लेख में हम आपको घर बैठे पैन कार्ड बनाने का सबसे साधारण तरीका बताने जा रहे है, बताये गए स्टेप का प्रयोग करते हुए सभी नागरिक आसानी से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है, और तुरंत पैन का इस्तेमाल भी कर सकेंगे, यदि आप इसे घर सीवीसी कार्ड (PVC) के रूप में पाना चाहते है, तो ऑनलाइन डाक के द्वारा घर भी मंगवा सकेंगे, पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देने होगा, यह बिलकुल निशुल्क होगा, पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए सिर्फ इस लेख को ध्यान से पढ़े।

Pan Card Online Apply 2024

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान हो चूका, पैन कार्ड आवेदन करने के लिए गवर्नमेंट ने दो वेबसाइट लांच किया है, हम आपको सबसे बेस्ट सर्विस प्रदान करने वाली वेबसाइट के माध्यम से बतायेगे, सबसे पहले आपको बता दे, पैन कार्ड मूल रूप से दो  प्रकार का होता है, फिजिकल और डिजिटल यदि आपके मन में सवाल है, की फिजिकल और डिजिटल का क्या होता है, तो इसकी जानकारी निचे बताई गई है, या फिर आप दोनों के लिए सहमत है, दोनों के रूप में आवेदन कर सकते है, पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। और पैन कार्ड आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे, कौन कौन आवेदन कर सकता सम्पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है, तो कृपया इस लेख को पूरा पढ़े।

Pan Card Online Apply-Overview

लेख का नाम Pan Card Online Apply 2024
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
दस्तावेज नाम पैन कार्ड
देश भारत
ऑफिसियल वेबसाइट onlineservices.nsdl.com, protean-tinpan.com

READ ALSO-

फिजिकल और डिजिटल पैन कार्ड क्या है।

पैन कार्ड बनाने से पहले यह कन्फर्म कर लें की आपको कौन सा पैन कार्ड बनवाना है निचे फिजिकल और डिजिटल पैन कार्ड के फायदे के बारे में जान सकते है,

  • Physical Mode- में आवेदन करने के बाद आपको (PVC) पैन कार्ड दिया जायेगा, जो डाक के द्वारा सीधे आपके घर पहुंचाया जायेगा,
  • आवेदक को नजदीकी  UTIITSL offices में प्रिंटेड साइंड एप्लीकेशन जमा करना होगा ?
  • Digital Mode- में आवेदन करने बाद आप इसे डायरेक्ट पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे, जैसे आप डिजिटल पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते है, आपके ईमेल आईडी पर पीडीऍफ़ भेज दिया जायेगा।
  • आवेदन को कोई फिजिकल कॉपी जमा नहीं करना होगा, आधार आधारित सिग्नेचर या फिर डीएससी मोड में सिग्नेचर किया जायेगा।

पैन कार्ड आवेदन करने की पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक को भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन की उम्र सिमा 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

पैन कार्ड आवेदन करने के लिए दस्तावेज (Document)

यदि आप भी पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इन सभी दस्तावेज को अपने पास तैयार रख ले।

  1. आवेदक का आधार कार्ड।
  2. आवेदक का राशन कार्ड।
  3. आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस।
  4. आवेदक का वोटर आईडी
  5. आवेदन का पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Pan Card Online Apply 2024 Process (ऐसे करे आवेदन)

पैन कार्ड आवेदन करने के लिए सभी नागरिक निचे के स्टेप पालन कर सकते है, और सफलता पूर्वक अपना आवेदन करके घर बैठे पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है।

  • Step.1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट onlineservices.nsdl.com/ पर जाये।
  • Step.2 पैन कार्ड अप्लाई पर क्लिक करे।
  • Step.3 एप्लीकेशन टाइप और केटेगरी का सलेक्शन करे।
  • Step.4 एप्लिकेंट इनफार्मेशन दर्ज कर जैसे- नाम, पिता नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ आदि।
  • Step.5 टर्म कंडीशन एक्सेप्ट करके, रोबोट पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक करे।
  • Step.6 आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा, जिसे अपने पास रखले।

Next Step-

  • Step.7 कंटिन्यू विथ पैन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करे।
  •  Step.8 submit scaned image e sign का सलेक्शन करे।

Personal Details-

  • Step.9 निचे आये और आधार के अंतिम 4 नंबर दर्ज करे, आधार पर जो नाम है, उसे दर्ज करे।
  • Step.10 सभी जानकारी को सही सही फील करे, जैसे नाम, माता पिता का नाम आदि।ध्यान रहे जो डिटेल्स आपके पास नहीं है उसे खाली छोड़ दे।

Contact & Other Details

  • Step.11 No income का सलेक्शन करे, रेजिडेंस अड्रेस दर्ज करे। ऑफिस अड्रेस खाली छोड़ सकते है , टेलीफोन और ईमेल आईडी दर्ज करे, इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे।

Ad Code-

  • Step.12 इंडियन सिटीजन को सेलेक्ट करे, राज्य और सिटी की जानकारी दर्ज करे एरिया को खाली छोड़ दें।
  • Step.13 अड्रेस डिटेल्स खुलकर आ जाएगी, अपने एरिया को सेलेक्ट कर लें।
  • Step.14 प्रूफ आइडेंटिटी, प्रूफ अड्रेस, प्रूफ डेट ऑफ़ बर्थ में, आधार कार्ड का सलेक्शन करे।
  • Step.15 फोटो और सिग्नेचर 50kb में अपलोड करे।
  • Step.16 सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करे, जैसे वोटर आईडी आदि।
  • Step.17 सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • Step.18 अंतिम के 8 डिजिट आधार नंबर दर्ज करे, और और सभी भरी गई डिटेल्स का मिलान करले।
  • Step.19 प्रोसेस पर क्लिक करे। ऑनलाइन किसी भी माध्यम से 106 रूपये का पेमेंट पूरा करे।
  • Step.20 ट्रांसक्शन आईडी जेनेरेट होकर आ जाएगी, कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Step.21 फिर से टर्म कंडीशन एक्सेप्ट करे, और Authenticate पर क्लिक करें।
  • Step.22 मोबाइल फ़ोन पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करे। और सबमिट पर क्लिक करे।
  • Step.23 continue with e-sign पर क्लिक करे।
  • Step.24 बॉक्स पर क्लिक 12 डिजिट आधार दर्ज करे, सेंड ओटीपी पर क्लिक करे,
  • Step.25 आधार लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी आ जायेगा, दर्ज करके वेरीफाई करे।
  • Step.27 पासवर्ड डालने के लिए बोला जायेगा, जिसमे अपना डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करे।
  • Step.28 आप आपकी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी, पावती अपने पास रखले, और आपका पैन कार्ड ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा, जिसमे कुछ समय लग सकता है, पैन कार्ड के बाद डेट ऑफ़ बर्थ के सहायता से खोलकर डाउनलोड कर सकेंगे।

Pan Card Online Apply 2024 FAQ’S

Q.1 पैन कार्ड के लिए उम्र सिमा क्या होना चाहिए।

Ans- पैन कार्ड के लिए उम्र सिमा 18 वर्ष होना चाहिए।

Q.2 पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे।

Ans- पैन कार्ड के लिए आवेदन onlineservices.nsdl.com पर करे।

महत्वपूर्ण लिंक 
आवेदन लिंक  onlineservices.nsdl.com
kvk click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  onlineservices.nsdl.com

Leave a Comment