WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

NMMS Scholarship Yojana 2024: सभी छात्रों को मिलेगा 12 हजार की छात्रवृत्ति, जल्द करे आवेदन यहाँ से?

NMMS Scholarship Yojana 2024: नेशनल मीन्स कम -मेरिट स्कालरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, देश के सभी मेधावी छात्र इस योजना के तहत 12 हजार की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है, एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए सभी राज्य के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जो गरीब वर्ग से आते है, और जिनके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं होते है, आज के इस लेख में एनएमएमएस स्कालरशिप योजना के बारे में जानकारी दी गई है, और इसके साथ डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, जिससे सभी छात्र इस लेख को पढ़ते हुए स्वयं नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप (NMMS) के लिए आवेदन कर सकते है, और सरकार के तरफ से दी जाने स्कालरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते है।

NMMS Scholarship Yojana 2024

एनएमएमएस स्कालरशिप के लिए सभी 7वीं पास से ऊपर के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, इस योजना का पूरा खर्चा राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर उठाती है, यही वजह है, इस स्कालरशिप के लिए सभी राज्यों के तरफ से अलग अलग पोर्टल लांच किया गया है, आप किसी भी राज्य के स्टूडेंट है, यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो यहाँ पर सभी राज्य का डायरेक्ट लिंक दिया गया है, विद्यार्थी अपने राज्य वार लिंक पर क्लिक करके एनएमएमएस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है, एनएमएमएस स्कालरशिप के लिए आवेदन कैसे करे, और एनएमएमएस स्कालरशिप फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है, समस्त जानकारी इस लेख में दी गई, विद्यार्थी इस लेख में बताये स्टेप का पालन करके आसानी से इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।

NMMS Scholarship 2024-Overview

स्कीम का नाम NMMS Scholarship Yojana 2024
लाभार्थी देश के गरीब मेधावी छात्र
कक्षा 8वीं 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं
अमाउंट 120,00
आवेदन तिथि 30 सितम्बर
देश भारत
केटेगरी स्कालरशिप
वेबसाइट scholarships.gov.in

READ ALSO-

NMMS Scholarship Yojana 2024
NMMS Scholarship Yojana 2024

एनएमएमएस स्कालरशिप योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

एनएमएमएस स्कालरशिप के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी निचे दी गई है।

  • इस योजना का लाभ 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी उठा सकते है।
  • कक्षा 8वीं में 55% से अधिक नंबर वाले मेधावी विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • कक्षा 10वीं के विद्यार्थी को 9वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है।
  • 11वीं कक्षा के लिए सभी छात्रों को 10वीं में 60% से अधिक नंबर होने जरुरी है।
  • 11वीं पास छात्र कक्षा 12वीं के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना के लिए उम्र सिमा 15 वर्ष निर्धारिक की गई।
  • सभी छात्रों के पैरेंट्स का सालाना आय 3.50 लाख रूपये कम होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करे।

एनएमएमएस स्कालरशिप योजना के फायदे (Benefits)

एनएमएमएस स्कालरशिप फॉर्म भरने के बाद सभी छात्रों को मेन्टल एबिलिटी टेस्ट (MAT) और स्कॉलैस्टिक एप्टीटुड टेस्ट (SAT) में भाग लेना होगा इसके बाद राज्यवार मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी, फिर अच्छे मेरिट वाले सभी मेधावी को हर महीने 1000 रूपये  की दर से सालाना 12 हजार रूपये की राशि दी जाएगी, इस योजना के तहत 1 लाख मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने का प्रवधान बनाया गया है, राज्य वार स्टूडेंट की संख्या निचे चेक कर सकते है।

एनएमएमएस स्कालरशिप योजना आवेदन तिथि 

इस योजना के लिए आवेदन सभी छात्र 30 सितम्बर 2024 तक कर सकते है, सम्पूर्ण तिथि के लिए तालिका चेक करे।

आवेदन तिथि 30-092024
डिफेक्टिव एप्लीकेशन वेरिफिकेशन 15-10-2024
इंस्टिट्यूट वेरिफिकेशन 15-10-2024
DNO/SNO/MNO वेरिफिकेशन 31-10-2024

एनएमएमएस स्कालरशिप राज्य वार स्टूडेंट की संख्या? 

इस योजना के तहत कुल 1 लाख तक छात्रों को लाभ दिया जायेगा राज्य वाइज विद्यार्थी की संख्या निचे कॉलम में चेक कर सकते है,

राज्य   स्टूडेंट 
आंध्र प्रदेश 4087
अरुणाचल प्रदेश 122
असम 2411
बिहार 5433
छत्तीसगढ़ 2246
गोवा 144
गुजरात 5097
हरियाणा 2337
हिमाँचल प्रदेश 823
जम्मू & कश्मीर 1091
झारखण्ड 1959
कर्नाटक 5534
केरला 3473
मध्या प्रदेश 6446
महाराष्ट्र 11682
मणिपुर 255
मेघालय 231
मिजोरम 103
नागालैंड 180
ओडिशा 3314
पंजाब 2210
राजस्थान 5471
सिक्किम 58
तमिल नाडु 6695
तेलंगाना 2921
त्रिपुरा 351
उत्तर प्रदेश 15143
उत्तराखंड 1048
वेस्ट बंगाल 7250
अण्डोबार & निकोबार इसलैंड्स 42
चंडीगढ़ 85
D&N हवेली 22
दमन दिउ 16
दिल्ली 1576
लक्षद्वीप 10
पांडिचेरी 125

NMMS Scholarship Apply Online 2024 कैसे करे 

NMMS स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी निचे के स्टेप फॉलो करे।
  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा,
  • आवेदन करने से पहले OTR रजिस्ट्रेशन करना होगा,
  • OTR रजिस्ट्रेशन कैसे करे, इसकी लिंक निचे दी गई है, उस लेख को पढ़े।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद apply For scholarship पर क्लिक करे।
  • लॉगिन करने के बाद ओटीआर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा फील करे और लॉगिन पर क्लिक करे।
  • सभी इंस्ट्रक्शन को पढ़ते हुए एक्सेप्ट करे।
  • फॉर्म भरने के डिटेल्स आ जाएगी। यहाँ फ्रेश पर क्लिक करे।
  • सभी पूछी जा रही डिटेल्स को सही सही भरे जैसे उम्मीदवार का नाम, माता पिता का नाम, डोक्युमेंट आदि दर्ज करे। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे।
  • एप्लीकेशन फील पर क्लिक करे। और सम्पूर्ण जानकारी को दर्ज करे।
  • NMMS Scholarship को सलेक्ट करे, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे और फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले।

NMMS Scholarship Yojana 2024 FAQ’S

Q.1 NMMS Scholarship योजना के तहत कितनी स्कालरशिप मिलेगी?

Ans- NMMS Scholarship योजना के तहत 12000 रूपये दिए जायेगे।

Q.2 NMMS स्कालरशिप के लिए आवेदन कैसे करे।

Ans- NMMS स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट से करे।

महत्वपूर्ण लिंक 
OTR Registration Link Click Here
KVK Click Here
Official Website scholarships.gov.in

8 thoughts on “NMMS Scholarship Yojana 2024: सभी छात्रों को मिलेगा 12 हजार की छात्रवृत्ति, जल्द करे आवेदन यहाँ से?”

  1. मुझे स्कालरशिप चाहिए जिला सुल्तान पुर ब्लॉग जयसिंहपुर है गांव हयात नगर है उत्तर प्रदेश है 10वी पास 80 है 12 वी पास 71है खाता नंबर 50860100038087है IFSC barbobupgbx hai बड़ौदा यू पी बैंक है आधार कार्ड नंबर 9305,4257,2739 hai

    Reply

Leave a Comment