WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

NABARD Assistant Manager Grade A Recruitment 2024, 102 पदों पर नोटिफिकेशन हुआ जारी यहाँ चेक करे सम्पूर्ण जानकारी?

NABARD Assistant Manager Grade A Recruitment 2024 के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए सभी ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। एनएबीएआरडी भर्ती के लिए कुल 102 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है, इच्छुक उम्मीदवार निचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करते हुए, अपना आवेदन फॉर्म फील कर सकेंगे, आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी निचे साझा की गई है। एनएबीएआरडी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया गया है, इस भर्ती के लिए कुल 102 भिन्न भिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, आप अपने पात्रता के अनुसार पद का सलेक्शन करते हुए फॉर्म फील कर सकेंगे, फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिसके लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े,

NABARD Assistant Manager Grade A Recruitment 2024

NABARD असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए रिक्रूटमेंट 2024 आवेदन प्रक्रिया ऑफिसियल वेबसाइट www.nabard.org पर शुरू किया गया है, सभी अभ्यर्थी 27 जुलाई 2024 से 15 अगस्त 2024 तक अपना फॉर्म फील कर सकेंगे, फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवार का परीक्षा 1 सितम्बर 2024 से ऑनलाइन माध्यम में लिया जायेगा, इस भर्ती से जुडी जानकारी जैसे- एप्लीकेशन प्रोसेस, सेलेक्शन प्रोसेस, डॉक्यूमेंट, एलिजिबिलिटी, सैलरी, उम्र सिमा आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है।

NABARD Assistant Manager Recruitment 2024- Overview

लेख नाम NABARD Assistant Manager Grade A Recruitment 2024
वेकन्सी नाम NABARD Assistant Manager Grade
टोटल पोस्ट 102
आवेदन तिथि 2707-2024
अंतिम तिथि 15-08-2024
आवेदन के प्रकार ऑनलाइन
केटेगरी Recruitment
ऑफिसियल वेबसाइट nabard.org
NABARD Assistant Manager Grade A Recruitment 2024
NABARD Assistant Manager Grade A Recruitment 2024

Eligibility Criteria For NABARD Assistant Manager Grade A Bharti 2024 (पात्रता)

एनएबीएआरडी भर्ती फॉर्म भरने हेतु सभी उम्मीदवार को सम्बंधित ट्रेड में बेचलर की डिग्री 60% के साथ होना अनिवार्य है, ध्यान से रहे इस भर्ती के लिए अलग अलग पद पर अलग अलग क्वालिफिकेशन मांगा गया है।अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करे।

Age Limit

इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार की उम्र सिमा 21 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित किया गया है, जिसमे NABARD Assistant Manager Grade A नियम के अनुसार अलग अलग पदों पर छूट भी दी गई है।

NABARD Assistant Manager Grade A Selection Process 2024 (पात्रता)

एनएबीएआरडी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवार फेज 1 परीक्षा में शामिल होना होगा जो ऑनलाइन माध्यम से लिया जायेगा, Preliminary Exam, क्वालीफाई करने के बाद Main परीक्षा में भाग लेना होगा, मैन्स परीक्षा के बाद इंटरव्यू में भाग लेना होगा।

  • Preliminary Exam
  • Mains Exam
  • Interview

NABARD Assistant Manager Grade A Vacancy Details 2024 (वेकन्सी)

Vacancy Name Total Post
AM General 50
Agriculture 02
Fisheries 01
Forestry 02
Geo Informatics 01
Computer It 16
Statistics 02
Electrical Engineering 01
Human Resource Management 02
Chartered Accountant 04
Animal Husbandry 02
Food Processing 01
Plantation And Horticulture 01
Development Management 03
Finance 07
Civil Engineering 03
Environmental Engineering Science 02
Rajbhasha 02

Application Fees For NABARD Assistant Manager Grade A Bharti 2024 ( एप्लीकेशन फीस ) 

केटेगरी एप्लीकेशन फीस के बारे में जानने के लिए कृपया तालिका पर ध्यान दे,

Category Fees
GEN 850/Rs
OBC 850/-Rs
EWS 850/-Rs
SC 150/-Rs
ST 150/-Rs

Important Date/Timelins For NABARD Assistant Manager Grade A Recruitment 2024 (महत्वपूर्ण तिथि)

Application Date 27-07-2024
Last Date 15-08-2024
Exam Fees Date 15-082024
Phase I Exam Date 01-09-2024
Admit Card Date Update Soon

NABARD Assistant Manager Grade A Bharti Apply Online

एनएबीएआरडी असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड भर्ती फॉर्म भरने के लिए कृपया निचे के स्टेप फॉलो करे।

  • Step.1 सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट nabard.org पर जाये।
  • Step.2 होम पेज पर एनएबीएआरडी ग्रेड ए अप्लाई लिंक पर क्लिक करे।
  • Step.3 इसके बाद मागि जा रही समस्त जानकारी सही सही दर्ज करे। जैसे उम्मीदवार का नाम, पता, आईडी, अड्रेस आदि बेसिक जानकारी।
  • Step.4 फिर फोटो, डॉक्यूमेंट, साइन, आईडी प्रूफ स्कैन करे।
  • Step.5 इसके बाद फॉर्म में भरी सभी जानकारी को प्रीव्यू करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • Step.6 केटेगरी वाइज अपने डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड व् अन्य माध्यम से अपना पेमेंट पूरा करे।
  • Step.7 फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख ले।

इस प्रकार विद्यार्थी अपना फॉर्म फील कर सकेंगे।

FAQ’s

Q.1 एनएबीएआरडी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए कुल कितने पद जारी किया गया है।

Ans.1 एनएबीएआरडी असिस्टेंट मैनेजर के लिए कुल 102 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Q.2 एनएबीएआरडी भर्ती के लिए आवेदन कब शुरू होगा।

Ans.2 एनएबीएआरडी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।

Q.3 एनएबीएआरडी की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है।

Ans.3 एनएबीएआरडी की ऑफिसियल वेबसाइट nabard.org है।

महत्वपूर्ण लिंक
NABARD Assistant Manager Grade A Recruitment Apply Online Link nabard.org
kvkjhabau Click Here
Official Website nabard.org

1 thought on “NABARD Assistant Manager Grade A Recruitment 2024, 102 पदों पर नोटिफिकेशन हुआ जारी यहाँ चेक करे सम्पूर्ण जानकारी?”

Leave a Comment