Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana 2024: मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत सभी गरीब परिवार के नागरिको की अब सारी बिल माफ़ होने जा रही है, जिसके लिए कोई भी आवेदन नहीं करना होगा मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों प्रकार के कंडीडेट प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की आवश्यकता है, स्टेटस चेक करने के बाद यह सुनिश्चित कर सकते है, की उनका बिल माफ़ हुआ है, या फिर नहीं बता दे इस योजना के तहत सभी उम्मीदवार का 200 यूनिट बिजली बिल माफ़ करने के साथ-साथ पुरानी जितनी भी बकाया बिल है, उसे भी माफ़ किया जा रहा है। तो यदि आप भी बिजली बिल को लेकर परेशान है, तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, सभी कंडीडेट यहाँ से 200 यूनिट बिजली और पुरानी सभी बिल को माफ़ करा सकते है।
Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana 2024
मुख्यमत्री ऊर्जा खुशहाली बिल योजना का शुरुआत झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तरफ से किया गया एक कल्याणकाणी योजना है, और इस योजना के तहत सभी नागरिको के बिल माफ़ होने भी शुरू हो चुके है, सबसे पहले इस लेख में आपका बिजली बिल माफ़ किया गया है, या फिर नहीं इसके बारे में बताया जायेगा, इसके बाद इस योजना के बारे में जानते हुए, कैसे 200 यूनिट बिजली प्राप्त कर सकते है, सम्पूर्ण जानकारी दी गई है, समस्त जानकारी इस लेख में पढ़ते हुए सभी लाभार्थी आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते है, तो सभी से अनुरोध है, इस लेख को अंत तक पढ़े।
Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana-Overview
लेख का नाम | Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana 2024 |
योजना नाम | मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना |
शुरू किया गया | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन |
कुल लाभार्थी | 39.44 लाख |
आवेदन प्रोसेस | Nill |
ईयर | 2024 |
राज्य | झारखण्ड |
READ ALSO-
- Ration Card Village Wise List 2024
- Ration Card New Member Add
- Pradhan Mantri Awas Yojana Apply 2024-25
जरुरी बाते- मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत सभी नागरिको के बिल माफ़ होने शुरू हो चुके है, इस योजना के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं माँगा गया है, किन्तु ऑनलाइन स्टेटस चेक करके पता कर सकते है, की इस योजना का लाभ आपको मिल रहा है, या नहीं।
Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana Eligibility (पात्रता)
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के लिए केवल पात्र उम्मीदवार ही लाभ प्राप्त कर सकते है, जिसकी जानकारी निचे पढ़े।
- इस योजना का लाभ केवल झारखंड राज्य के मूल निवासी को ही दिया जायेगा।
- झारखण्ड राज्य के गरीब असहाय परिवार को इसका लाभ दिया जायेगा।
- सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ मुहैया कराया जायेगा।
- पूरी बिजली बिल उन लाभार्थियों की माफ़ की जाएगी जिन्होंने 200 यूनिट दर बिजली इस्तेमाल किया है।
Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana Benefits (फायदे)
झारखण्ड मुख्यमंत्री खुशहाली योजना के फायदे इस प्रकार है।
- सभी लाभार्थी को 200 यूनिट बिजली बिल माफ़ की जाएगी।
- 31 अगस्त 2024 से पुरानी सभी बिल को माफ़ किया जायेगा (बिजली का इस्तेमाल 200 यूनिट से ज्यादा नहीं होना चाहिए)
- ग्रामीण शहरी दोनों निवासी इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
- इस योजना के तहत बिजली बिल झारखण्ड के लगभग 40 लाख नागरिको का माफ़ किया जायेगा।
- इस योजना के लिए 3620.09 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया गया है।
- झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के घरेलू उपभोक्ताओं की शुचि तैयार कर ली गई है।
Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana Notice (नोटिस)
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना को लेकर विभाग के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसे निचे इमेज में चेक कर सकते है, और इसका बारे में और डिटेल से जान सकते है।
Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana Online Status कैसे चेक करे?
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत आपका बिल माफ़ हुआ है, या फिर नहीं जानने के लिए ऑनलाइन स्टेटस चेक करना होगा, जिसका फुल प्रोसेस इस प्रकार है।
- सबसे पहले Virtual Account (jbvnl.co.in) पर विजिट करे।
- अपना सब डिवीज़न सेलेक्ट करे। कंस्यूमर अकाउंट नंबर दर्ज करे।
- गेट डाटा पर क्लिक करे,
- सारी रिपोर्ट खुलकर आ जाएगी।
- जिसमे अपना बिजली बिल चेक कर सकते है, यदि शून्य है, तो आपके लिए खुशखबरी क्योकि आपकी बिल माफ़ कर दी गई है।
Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana Online Apply?
आपके जानकारी के लिए बता दे इस योजना के लिए कोई भी आवेदन नहीं किया जा रहा है, झारखण्ड सरकार सभी गरीब परिवार से आने वाले नागरिको का बिल माफ़ कर रही है, यदि आपने झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तरफ से बिजली पास कराया है, तो निश्चित रूप से आपका बिल माफ़ कर दिया गया है, इस योजना के लिए आवेदन इस लिए नहीं कराया गया है, क्योकि सरकार के पास पहले से सभी नागरिको का डेटाबेस उपलब्ध था,
Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana Helpline Number
यदि आपको मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसके मदद से इस योजना से सम्बंधित प्रश्न पूछताछ कर सकते है, हेल्पलाइन नंबर निचे तालिका में दी गई है।
1 | 1912 |
2 | 18001238745 |
3 | 18003456570 |
व्हाट्सअप नंबर | 9431135503 |
Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana 2024 FAQ’S
Q.1 मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत क्या माफ़ होगा?
Ans- इस योजना के तहत 200 यूनिट बिजली और सभी पुरानी बिल माफ़ होगा।
Q.2 क्या इस योजना के तहत आवेदन हो रहा है।
Ans- जी नही इस योजना के लिए कोई भी आवेदन नहीं करना होगा।
स्टेटस चेक लिंक | Virtual Account (jbvnl.co.in) |
kvk | Click Here |