WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Marriage Certificate Kaise Banaye: घर बैठे मात्र 5 मिनट में बनाये विवाह सर्टिफिकेट?

Marriage Certificate Kaise Banaye: मैरिज सर्टिफिकेट आज के समय सभी विवाहित पति पत्नी के पास होना चाहिए, क्योकि मर्रिज सर्टिफिकेट की आवश्यकता कभी भी किसी वक्त पड़ सकती है। और मैरिज सर्टिफिकेट सभी कंडीडेट के लिए इस लिए भी जरुरी है, क्योकि आज के समय मैरिज को लेकर काफी ज्यादा स्कैम हो रहा है, लोग सादी तोह कर रहे है, लेकिन फिर कुछ पैसो को वजह से सादी नहीं होने का दावा करने लगते है, इसी लिए भारत सरकार के तरफ मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, ताकि सादी सुदा होने के प्रूफ विवाहित पति पत्नी का होना चाहिए, तो आज के इस लेख में मैरिज सर्टिफिकेट बनाने की जानकारी प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से सभी विवाहित पति पत्नी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है,

Marriage Certificate Kaise Banaye

मैरिज सर्टिफिकेट बनाना आज के समय काफी आसान है, हर नागरिक घर बैठे मात्र 5 मिनट के अंदर गवर्नमेंट द्वारा रजिस्टर ओरिजिनल मैरिज सर्टिफिकेट बना सकते है, और उसे यहाँ से ऑनलाइन डाउनलोड भी करके रख सकते है, इसके बाद भविष्य में यदि विवाह को लेकर कोई समस्या होती है, तो आपके पास मैरिज प्रूफ होगा तो आसानी से खुद को सही साबित कर सकते है, मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाये, और मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे सम्पूर्ण जानकारी इस लेख चेक करते हुए आसानी मैरिज सर्टिफिकेट बना सकते है।

Marriage Certificate Form -Overview 

लेख नाम Marriage Certificate Kaise Banaye
डॉक्यूमेंट नाम Marriage Certificate
पात्रता शादीसुदा
आवेदन मोड ऑनलाइन
ईयर 2024
केटेगरी tech
देश भारत
वेबसाइट https://igrsup.gov.in/

READ ALSO-

Marriage Certificate Eligibility Criteria (पात्रता)

मैरिज सर्टिफिकेट बनाने की पात्रता इस प्रकार है,

  • सादी सुदा महिला पुरुष मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • मर्रिज सर्टिफिकेट बनाने हेतु दोनों पार्टनर की उम्र सिमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • देश के सभी सादी सुदा महिला पुरष इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
  • मैरिज सर्टिफिकेट बनाने की यह एक बेसिक पात्रता है, जिसे पूरा करने के बाद सभी पति पत्नी आवेदन कर सकते है,

Marriage Certificate Benefits (फायदे)

मैरिज सर्टिफिकेट बनाना सभी सादी सुदा जोड़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योकि मैरिज सर्टिफिकेट एक मात्र ऐसा प्रूफ है, जो आपके सादी होने का दावा करता है, क्योकि आज के समय सादी के नाम से काफी ज्यादा स्कैम हो रहे है, लोग सादी करके पत्नी को छोड़ देते है, या फिर काफी लड़किया भोले भाले लोगो से सादी करके सारी संपत्ति हड़प लेती है, फिर बाद में सादी न होने का दावा करती है, तो धोखाधड़ी से बचने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट होना जरुरी है, और मैरिज सर्टिफिकेट से कई प्रकार के सरकारी लाभ भी प्राप्त कर सकते है,

मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए दस्तावेज (Document)

मैरिज बनवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट का होना काफी जरुरी होता है।

  • पति पत्नी का आधार कार्ड।
  • पति पत्नी का पैन कार्ड।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नंबर।
  • सादी का कार्ड।
  • सपथ प्रमाण पत्र।
  • सादी के दो गवाह का डॉक्यूमेंट।

Marriage Certificate Online Apply कैसे करे?

मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इन स्टेप का पालन करे।

  • Step.1 मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट igrsup.gov.in पर आना होगा।
  • Step.2 विवाह पंजीकरण सेक्शन में आवेदन करे पर क्लिक करे।
  • Step.3 नविन आवेदन प्रपत्र भरे पर क्लिक करे।
  • Step.4 सभी जानकारी की सही सही भरे जैसे- नाम, माता पिता का नाम, अड्रेस, यदि उत्तर प्रदेश के है, तो उस पर क्लिक करे, अन्यथा जिस राज्य के है, उसे सलेक्ट करे।
  • Step.5 सभी जानकारी फील करने के बाद सुरक्षित पर क्लिक करे।

पत्नी का विवरण –

  • जैसे पति का डिटेल्स दर्ज किया उसी प्रकार पत्नी का डिटेल्स दर्ज करके सुरक्षित करे पर क्लिक करे।
  • सुरक्षित करने पर क्लिक करते ही आवेदन संख्या पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा,
  • उसके निचे छायाचित्र एवं प्रमाणपत्र अपलोड पर क्लिक करे।
  • फोटो अपलोड – पति का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे।
  • पहचान का साक्ष्य में कोई डॉक्यूमेंट सलेक्ट करे और उसे अपलोड करे।
  • आधार नंबर दर्ज करे- कोई डॉक्यूमेंट सलेक्ट करे उसका भी फोटो अपलोड करे, (आधार कार्ड, पैन कार्ड राशन कार्ड ) 
  • आयु के साक्ष्य – कोई डॉक्यूमेंट सलेक्ट करे और उसे अपलोड।

पत्नी का डोक्युमेंट अपलोड –

  • जिस प्रकार पति का डॉक्यूमेंट अपलोड किया उसी प्रकार पत्नी का डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • अंत में आपको दो ऐसे लोगो के डिटेल देनी होगी जो आपके सादी में आये थे, प्रूफ के लिए।
  • दो गवाह का नाम दर्ज करे, उनके डॉक्यूमेंट अपलोड करे, मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे दें।

विवाह सम्पन्न होने का साक्ष्य –

  • विवाह सम्पन्न होने का प्रमाण पत्र में अपने विवाह का कार्ड अपलोड करे।
  • पति का शपथ पत्र अपलोड करे।
  • पत्नी का शपथ पत्र अपलोड करे।
  • शपथ पत्र का लिंक निचे दिए गया है।
  • इसके बाद सुरक्षित करे पर क्लिक करे।
  • और 1o रूपये का पेमेंट पूरा करे।
  • अब आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा, अपने जो डॉक्यूमेंट दिया है, उसे मैरिज कार्यालय में जमा करदे।
  • 30 दिनों के अंदर बर्थ सर्टिफिकेट बनकर आपके पते पर आ जायेगा।

Marriage Certificate Kaise Banaye FAQ’S

Q.1 मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवेदन शुल्क क्या है।

Ans- मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए 10 रूपये का शुल्क देना होता है,

Q.2 Marriage Certificate Kaise Banaye

Ans- मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

शपथ पथ डाउनलोड   Download
kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  igrsup.gov.in

Leave a Comment