WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Majhi Ladki Behin Yojana Payment Check: लाडकी बहीण योजना पेमेंट, 2100 रूपये इस नए तरीके से करे चेक?

Majhi Ladki Behin Yojana Payment Check: माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट आने के बाद काफी बहीण ऐसी होंगी जिन्हे अपने पेमेंट की जाँच करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा होगा, लेकिन अब सभी बहीण यहाँ से मात्र 5 मिनट के अंदर लाडकी बहीण योजना के पेमेंट की जाँच कर सकती है, माझी लड़की बहीण योजना के माध्यम से सभी महिलाओं के खाते में 7500 रूपये की राशि भेजी गई है, लेकिन इसका ऑफिसियल स्टेटस क्या है, यहाँ पेमेंट की जाँच करके सभी बहीण पता कर सकती है। माझी लाडकी बहीण योजना की अगली क़िस्त आने को है, और इस क़िस्त की भी जाँच पेमेंट स्टेटस के माध्यम से ही कर सकते है,

Majhi Ladki Behin Yojana Payment Check

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन कर चुकी करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये के दर से पेमेंट दिया जाता था, लेकिन इस योजना की राशि इलेक्शन के समय 2100 बढ़ाने का वादा पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा किया गया था, अब भाजपा गठबंधन के दुबारा सरकार बनने के बाद करोडो महिलाओं को उनके पेमेंट का इंतजार है हलाकि अभी मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर मंथन चल रहा है, फिलाल माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट भेजा गया है, या फिर नहीं यह ऑफिसियल स्टेटस के माध्यम से ही चेक कर सकती है, माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट की जाँच कैसे करना है, और इस योजना की अगली क़िस्त कब आएगी इसकी जानकारी यहाँ जान सकते है,

Mukhmantri Majhi Ladki Behin Yojana Payment-Overview

स्कीम मुख्यमंत्री माझी लड़की बहना योजना
अमाउंट 2100
पेमेंट डेट दिसंबर जनवरी
पेमेंट मोड DBT
पेमेंट स्टेटस मोड ऑनलाइन
केटेगरी योजना
राज्य महाराष्ट्र
ऑफिसियल वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in

READ ALSO-

Majhi Ladki Behin Yojana Payment Check
Majhi Ladki Behin Yojana Payment Check

Mukhmantri Majhi Ladki Behin Yojana Payment Date-

मुख्यमंत्री माझी बहीण योजना से सम्बंधित सभी महिलाओं के खाते में 5 महीने तक का पेमेंट भेजा गया है, बता दे इस योजना का शुरुआत जुलाई महीने में किया गया था, और इस योजना के लिए कुल 5 क़िस्त की राशि 7500 रूपये भेजी गई है, लेकिन दिसंबर महीने की क़िस्त अभी नहीं आ सकी है, और करोडो बहनो को इंतजार है, इस योजना का पेमेंट कब आएगा, वैसे अचार सहित लगने से इस योजना का पेमेंट रुका हुआ था, लेकिन अब अचार सहिता भी खत्म हो चूका है, और जिस पार्टी ने इस योजना का शुरुआत  किया था, उनकी दुबारा सरकार भी बन चुकी है, फिर भी आपस में सहमति न होने से अभी तक मुख्यमंत्री कौन होंगे इस पर फैसला लेना बाकि है, तो जैसे मुख्यमंत्री का गठन होता है, उसके कुछ महीने के अंदर इस योजना का पेमेंट ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Mukhmantri Majhi Ladki Behin Yojana पेमेंट चेक करने के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट?

सभी बहीण को इस योजना का पेमेंट जांचने के लिए यह डॉक्यूमेंट होने काफी जरुरी है।

  • कंडीडेट का आधार कार्ड
  • कंडीडेट का मोबाइल नंबर।
  • कंडीडेट का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि।

Note- इनमे से एक भी डॉक्यूमेंट होने पर इस योजना के पेमेंट जाँच कर सकते है।

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना 6th क़िस्त कब और कितनी आएगी? 

माझी लाडकी बहीण योजना से लांभावित सभी महिलाओं को इस बात की फ़िक्र निश्चित होगी की क्या इस योजना का पेमेंट आएगा, तो आपको बता दे राज्य सरकार के तरफ से इस योजना का पेमेंट देने की तैयारी की जा रही है, लेकिन अभी मामला मुख्यमंत्री सपथ ग्रहण पर रुका हुआ है, बताया जा रहा है, जैसे ही मुख्यमंत्री सपथ ग्रहण करेंगे उसके चंद दिनों के अंदर इस योजना का पेमेंट आना शुरू हो जायेगा, लेकिन यदि बात की जाये इस योजना की बंद होने की तो अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, तो ऐसे में मान सकते है, इस योजना का पेमेंट सरकार के तरफ से आना जारी रहेगा, और अनुमान है दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक 2100 रूपये सभी बहीण के खाते में दिख सकता है।

Majhi Ladki Behin Yojana Payment Status Check करे 

इस प्रकार चेक कर सकते माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट।

  • इस योजना का पेमेंट जांचने के लिए testmmmlby.mahaitgov.in पर आये।
  • होम बार पर बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करे, या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर आवश्यकतानुसार।
  • गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक करे।
  • मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर दें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करते ही सारि पेमेंट की जानकारी आ जाएगी, जितनी क़िस्त अब तक भेजी गई है।

Majhi Ladki Behin Yojana Payment Check FAQ’S

Q.1 माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट कब आएगा।

Ans- दिसंबर के आखिरी सप्ताह में इस योजना का पेमेंट आ सकता है।

Q.1 माझी लड़की बहिन योजना पेमेंट कैसे चेक करे।

Ans- पेमेंट चेक करने के लिए testmmmlby.mahaitgov.in पर आये।

पेमेंट स्टेटस लिंक  testmmmlby.mahaitgov.in
KVK Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  ladakibahin.maharashtra.gov.in

 

Leave a Comment