Majhi Ladki Bahin Yojana Payment: माझी लाडकी बहीण योजना हेतु आवेदन कर चुकी सभी महिलाओं के खाते में दिवाली बोनस 5500 रूपये जमा हो चूका है, तो अभी तक जितने भी महिलाओं को यह राशि प्राप्त नहीं हुई है, तो आज का यह लेख इन सभी बहीण के लिए ही होने वाला है, इस लेख में माझी लाडकी बहीण योजना के तहत भेजी गई 5500 रूपये क़िस्त के बारे में जानकारी दी गई है। क्योकि काफी बहीण ऐसी है जिनके खाते में माझी लाडकी बहीण योजना के तहत अब तक 1 क़िस्त भी प्राप्त नहीं हुई तो इस लेख के पढ़ने के बाद इस योजना के तहत अब तक जितनी भी क़िस्त भेजी गई है, सभी चुटकी में लाभार्थी के खाते में प्राप्त हो जाएगी, माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट से जुडी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment
माझी लाडकी बहीण योजना के तहत अब तक कुल 4 क़िस्त की राशि भेजी गई है, और अब सभी बहीण आने वाली अगली क़िस्त का इंतजार कर रही है, हलाकि अभी इलेक्शन के वजह से माझी लाडकी बहीण योजना पर कुछ समय के लिए पूर्ण विराम लगा हुआ है, लेकिन जैसे ही अचार सहिता समाप्त होती है, वैसे ही सभी के खाते में इस योजना का पेमेंट प्राप्त होने लगेगा, माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट महाराष्ट्र सरकार के तरफ से हर महीने, 1500 रूपये दी जाती है, लेकिन त्योहारों के समय सभी महिलाओं को बोनस अलग से दिया जाता है, तो यदि आपके खाते में माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट प्राप्त नहीं हुआ है, तो इस लेख में जान सकते है, माझी लाडकी बहीण रुके हुए पेमेंट कैसे प्राप्त करे।
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana -Overview
स्कीम नाम | माझी लाडकी बहीण योजना |
शुरू किया गया | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा |
टोटल क़िस्त | 4th |
राशि | 7500 |
ईयर | 2024 |
केटेगरी | योजना |
राज्य | महाराष्ट्र |
वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
READ ALSO-
Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date 2024 (कब आएगा)
माझी लाडकी बहीण योजना के तहत हर महीने सभी बहीण के खाते में 1500 रूपये दिए जाते है, लेकिन पिछले महीने सभी बहीण को दो क़िस्त की राशि एक साथ दी गई थी आपको बता दे सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में सभी बहीण के खाते में 1500 रूपये जमा हुआ था, इसके बाद अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में ही, 3000 रूपये की राशि भेजी गई, थी इस प्रकार सभी बहीण को 4500 रूपये प्राप्त हुए थे, और वही बात करे माझी लाडकी बहीण की 4th क़िस्त की तो यह क़िस्त सभी महिलाओं के नजरिये से बड़ी क़िस्त होने वाली थी, क्योकि इस क़िस्त में सभी बहीण को दिवाली को देखते हुए 5500 रूपये देने के लिए बोला गया था, हलाकि अचार सहिता के वजह से यह क़िस्त अभी नहीं भेजे गया है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार का पूरा प्रयास है, नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में सभी बहीण को यह राशि प्राप्त हो जाएगी।
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment न आने पर क्या करे ?
यदि आपने भी माझी लाडकी बहीण योजना के तहत आवेदन किया था और आपको भी इस योजना का पेमेंट नहीं मिल रहा है, तो इसके लिए सबसे पहले सभी बहीण को अपना डीबीटी स्टेटस चेक करना चाहिए और आधार सीडिंग स्टेटस, निचे के लेख में डीबीटी स्टेटस और आधार सीडिंग स्टेटस चेक करने और, चालू न होने पर चालू करने के प्रक्रिया के बारे में बताया गया है जिसे फॉलो करने के बाद अपने डीबीटी स्टेटस और, आधार सीडिंग स्टेटस को चेक कर सकते है, और चालू न होने पर इसे इस लेख के माध्यम से चालू भी कर सकते है, इसके बाद तुरंत सभी बहीण को इसका पेमेंट रिसीव होना शुरू हो जायेगा।
Majhi Ladki Bahin DBT & Adhar Seeding Process Online ऐसे करे ?
माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट न मिलने पर जल्द निचे बताये स्टेप का पालन करे।
- एनपीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
- कंस्यूमर पर क्लिक करने के बाद भारत आधार सीडिंग इनेबल पर क्लिक करे।
- कंडीडेट का आधार नंबर दर्ज करे, बैंक सेलेक्ट करे, अकॉउंट नंबर दर्ज करे, और उसे पुनः दर्ज करे।
- कैप्चा फील करे, और सबमिट बटन पर क्लिक करे। फिर ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करे, इस प्रकार आधार सीडिंग कर सकते है।
DBT Status Check Process-
- आधार डीबीटी स्टेटस चेक करने के लिए, उसी पेज पर ऐरो पर क्लिक करे।
- और गेट आधार मैप्ड स्टेटस लिंक पर क्लिक करे।
- आधार नंबर दर्ज करे, कैप्चा फील करे, और ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद डीबीटी स्टेटस आ जायेगा, जिसे चेक कर सकते है। यदि एस है तो कुछ न करे , अन्यथा No होने पर बैंक से डीबीटी चालू कराये।
Note- इतने करने के बाद माझी लाडकी बहीण का पेमेंट आने लगेगा।
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment FAQ’S
Q.1 माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट कब आएगा ?
Ans- नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में।
Q.2 Majhi Ladki Bahin Yojana पेमेंट न मिलने पर क्या करे ?
Ans- Majhi Ladki Bahin Yojana पेमेंट न मिलने पर डीबीटी और आधार सीडिंग कराये जिसका प्रोसेस ऊपर बताया गया है,
डीबीटी लिंक | npci.org.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
Yojana ka labha