Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Release: माझी बहीण योजना के तहत पहले 1500 रूपये देने का वादा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा किया गया था, लेकिन इलेक्शन को देखते हुए इस राशि को बढाकर 2100 रूपये कर दिया गया था, और अब चुनाव भी समाप्त हो चुकी और भाजपा गठबंधन सरकार बनने के बाद सबसे बड़ी खुशखबरी सभी बहनो को मिलने वाली और इस बार सभी बहनो को 1500 रूपये के बजाय 2100 रूपये का तोहफा मिलने जा रहा है, तो यदि आपने भी माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन किया था, तो अब जल्द महाराष्ट्र सरकार के तरफ से सभी बहनो के खाते में 2100 रूपये की राशि पहुंचने वाली है, माझी लाडकी बहीण योजना से जुडी सम्पूर्ण लेटेस्ट जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है जिसे जानने के लिए इस लेख को पढ़े।
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment
माझी लाडकी बहीण योजना के तहत सभी महिलाओं के खाते में इससे पहले 7500 रूपये भेज दिया गया था, लेकिन अचार सहिता के वजह से इस पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब एक बार फिर से माझी लाडकी बहीण जुड़े महिलाओं के खाते में पैसा आना शुरू होने जा रहा है, क्योकि महाराष्ट्र में एक बार फिर भाजपा गठबंधन सरकार बन चुकी है, और उनके किये वादों के अनुसार 2100 की राशि भेजी जाएगी, माझी लाडकी बहीण का पेमेंट कब लाइव होगा, और यह राशि कितने महिलाओं को भेजी जाने वाली है, इस योजना के जुडी तमाम बड़ी अपडेट आपके बीच में लेकर आ चुके है, जिसे जानने हेतु इस लेख को पूरा पढ़े।
Majhi Ladki Bahin Yojana -Overview
लेख | Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Release |
स्कीम |
मुख्यमंत्री – माझी लाडकी बहीण योजना |
टोटल राशि | 2100 |
पेमेंट डेट | दिसंबर पहले सप्ताह |
पेमेंट मोड | ऑनलाइन |
लोकेशन | मुंबई |
केटेगरी | योजना |
वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
READ ALSO-
Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment Date (अगली क़िस्त)
माझी लाडकी बहीण योजना के तहत अब तक 5 क़िस्त की राशि 7500 रूपये भेजी जा चुकी है, और अब अगली क़िस्त का इंतजार सभी महिलाओं को है, आपके जानकारी के लिए बता दे, इस योजना की छठवीं क़िस्त 31 अक्टूबर को ही आने वाली थी लेकिन अचार सहिता के वजह से इस पेमेंट को आने में विलम्भ लगा, लेकिन अब सभी छठवीं क़िस्त का रास्ता पूरी तरह साफ हो चूका है,
क्योकि मुख्यमंत्री एकनाथ द्वारा इस योजना का सुभारम्भ किया गया था, और अब पुनः एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है, तो उनकी मुख्यमंत्री बनने के 1 हप्ते के अंदर सबसे पहले माझी लाड़की बहीण योजना की छठवीं क़िस्त भेजी जाएगी, और राशि उन्ही महिलाओं को भेजी जाएगी जिन्होंने इस योजना हेतु आवेदन किया हुआ है, और जिनको पिछली पांच किस्तों की राशि प्राप्त हुई है।
Majhi Ladki Bahin Yojana Latest Update
माझी लाड़की बहीण योजना पेमेंट पर रोक लगने के बाद सभी महिलाओं को इस बात की चिंता थी क्या इस योजना को बंद कर दिया जायेगा, लेकिन अब इस बात की पुस्टि हो चुकी है, क्योकि मुख्यमंत्री ने इसके सम्बन्ध में खुद एक्स पर ट्वीट करके जानकारी दी है, की योजना का पेमेंट चुनाव के बाद या अचार सहिता के बाद आना शुरू हो जायेगा। तो अब इसकी तैयारी की जा रही है, और अगली क़िस्त की राशि 2100 रूपये करीब 2.5 करोड़ महिलाओं को दिया जायेगा, पेमेंट आने के बाद सभी महिलाये आपने बैंक अकॉउंट के माध्यम से पेमेंट चेक कर सकती है, पेमेंट न मिलने पर सभी महिलाओं को डीबीटी और आधार सीडिंग कराना काफी महत्वपूर्ण होगा। इसके बाद तुरंत पेमेंट क्रेडिट हो जायेगा।
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status कैसे चेक करे ?
माझी लाड़की बहीण पेमेंट जांच करने का यह साधारण प्रोसेस –
- पेमेंट जांचने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट testmmmlby.mahaitgov.in पर आये।
- बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर दर्ज करे, और कैप्चा फील करे।
- गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक करे क्लिक।
- ओटीपी रिसीव होगा उसे दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- पेमेंट डिटेल्स आ जाएगी इसमें सभी किस्तों की राशि दिखाई देगी और छठवीं क़िस्त की राशि भी चेक कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Release FAQ’S
Q.1 माझी लाड़की बहीण योजना पेमेंट कब आएगा ?
Ans- माझी लाड़की बहीण पेमेंट दिसंबर महीने में आने की पूरी सम्भवना है,
Q.2 Majhi Ladki Bahin Yojana पेमेंट चेक करे ?
Ans- माझी लाड़की बहीण योजना पेमेंट जाँच करने के लिए testmmmlby.mahaitgov.in पर आना होगा।
पेमेंट स्टेटस लिंक | testmmmlby.mahaitgov.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
I fill the Majhi Ladki Bahin Yojna but option is not available
Mujhe rupees ki bahut jarurat hai