Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा माझी लाडकी बहीण योजना का शुरुआत किया गया है, इस योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य में निवास कर रही सभी 21 वर्ष से ऊपर की महिलाये उठा सकती है, माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन करने के बाद सभी बहीण को हर महीने 1500 रूपये की राशि दी जाएगी, लेकिन कुछ ऐसी भी बहीण है, जो सीधा 4500 रूपये का लाभ उठा सकती है, जिसकी जानकारी इस लेख में दी गई है, माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी बहीण को ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसका पूरा प्रोसेस इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया गया है, महाराष्ट्र की सभी बहीण इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है, जिसके लिए इस लेख पूरा पढ़ना होगा।
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply
माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2024 को मंजूरी मिलने का बाद शुरू किया गया था, पहले इस योजना की आवेदन करने की डेट 31 जुलाई रखी गई थी, किन्तु भारी मात्रा में आवेदन आने के बाद इसकी डेट को बढाकर 31 सितम्बर कर दिया गया है, तो जितनी भी बहीण अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकी है, तो उनके लिए सुनहरा मौका आ चूका है, माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन कैसे करे। और कौन कौन सी बहीण इसके लिए आवेदन कर सकती है, इसके आलावा किन बहीण को 4500 रूपये की राशि मिलने वाली विस्तृत जानकारी इस लेख में जान सकते है, तो कृपया इसे पढ़ना जारी रखे।
Majhi Ladki Bahin Yojana-Overview
योजना का नाम |
मुख्यमंत्री – माझी लाडकी बहीण योजना |
लाभार्थी | महाराष्ट्र की गरीब बहीण |
आवेदन तिथि | 28 जून 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 सितम्बर 2024 |
आवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
अमाउंट | 1500/– |
राज्य | महाराष्ट्र |
वेबसाइट | https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ |
READ ALSO-
Majhi Ladki Bahin Yojana Eligibility (पात्रता)
माझी बहीण योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है, सम्पूर्ण जानकारी के लिए कृपया निचे के लेख को पढ़े।
- इस योजना के लिए आवेदन केवल महाराष्ट्र की बहीण ही कर सकती है।
- माझी बहीण योजना के लिए सभी बहीण की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- परिवार की बस एक अविवाहित बहीण आवेदन कर सकती है।
- इसके अलावा शादी शुदा बहीण, तलाकशुदा, विधवा, आदि बहीण आवेदन कर सकती है।
- सभी बहीण का सालाना आय 2.50 लाख से कम होना चाहिए।
Majhi Ladki Bahin Yojana Benefits (फायदे)
माझी लाडकी बहीण योजना आवेदन करने के बाद सभी बहीण को हर महीने 1500 रूपये की राशि दी जाएगी, इसके साथ साथ हर वर्ष 3 एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जायेगा,
Majhi Ladki Bahin Yojana Document (मुख्या दस्तावेज)
माझी बहीण योजना आवेदन करने के लिए सभी बहीण को महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी सूचि निचे चेक कर सकती है।
- सभी बहीण का आधार कार्ड।
- बहीण का राशन कार्ड, वोटर आईडी, पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र इसमें से एक (15 साल से पहले का होना चाहिए)
- सादीसुदा महिला जिनका राशन कार्ड में नाम नहीं है, और इनकी नई सादी हुई है, तो ऐसी बहीण पति के विवाह प्रमाण पत्र वाला राशन कार्ड आय प्रमाण के स्थान पर जमा कर सकती है।
- आधार से लिंक बैंक खाता देना होगा।
- सभी बहीण का हमीपत्र और फोटो होना चाहिए।
इन बहीण को मिलेगा 4500 रूपये?
वैसे लाड़ली बहीण योजना के तहत सरकार के तरफ 1500 रूपये हर महीने देने का वादा किया गया है, 14 अगस्त 2024 को सभी बहीण को 2 किस्तों का पैसा एक साथ जोड़कर 3000 रूपये भेजा गया था, लेकिन अभी भी ऐसी माहिलाये है, जिन्होंने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, या फिर पहली दूसरी क़िस्त आने के बाद की है, तो ऐसी बहीण को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा 3 क़िस्त का पैसा एक साथ में जोड़कर 4500 रूपये देने का ऐलान कर दिया गया है, तो सभी बहीण जल्द से जल्द निचे बताये गए प्रोसेस का पालन करके अपना आवेदन पूर्ण करले।
Majhi Ladki Bahin Yojana Online आवेदन कैसे करे ?
माझी लाडकी बहीण योजना आवेदन करने के लिए कृपया निचे बताये स्टेप का पालन करे।
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाए।
- होम स्क्रीन पर अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
- क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करे।
- सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे जैसे- मोबाइल नंबर, नाम पासवर्ड, डिस्ट्रिक्ट आदि,
- कैप्चा फील करे SIGN UP पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जायेगा उसे दर्ज करे, और कैप्चा दर्ज करके, ओटीपी सत्यपित पर क्लिक करे,
- इस प्रकार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
Step to Login-
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन पर क्लिक करे, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे, कैप्चा फील करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
- लॉगिन होने के बाद एप्लीकेशन मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना आवेदन पर क्लिक करे।
- आधार नंबर दर्ज करे, कैप्चा भरे, और आधार वैलिडेट पर क्लिक करे।
- रजिस्ट्रेशन भरने की डिटेल्स खुल कर आ जाएगी, यहाँ महिला का नाम, अड्रेस, बैंक डिटेल्स आदि भरे,
- इसके बाद आधार कार्ड के आगे पीछे का फोटो अपलोड करे, बर्थ सर्टिफिकेट, आवेदन का सिग्नेचर और फोटो अपलोड करे,
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार सभी बहीण घर बैठे माझी लड़की बहीण योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply FAQ’S
Q.1 माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है,
Ans- महाराष्ट्र की बहीण जिनकी उम्र सिमा 21 वर्ष से 65 के बीच में है,
Q.2 माझी लाडकी बहीण योजना आवेदन करने के बाद कितना मिलेगा ?
Ans- माझी लाडकी बहीण योजना आवेदन करने के बाद सभी बहीण को 15oo रूपये हर महीने, और यदि पहली दूसरी क़िस्त नहीं प्राप्त हुई है, तो 4500 रूपये दिए जायेगे।
Q.3 Majhi Ladki Bahin Yojana Online आवेदन कैसे करे?
Ans- माझी बहीण योजना आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इम्पोर्टेन्ट लिंक |
आवेदन करने की लिंक | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
MAM MY SELF JAYSHREE SHINDE FROM BHIVPURI ROAD MAM I WANT TO DELEVER A MESSAGE TO YOU THAT THE MY YOJNA GET APPRUAL OTP IS NOT COMING ON MY PHONE I ONLY WANT TO KNOW THAT THANKU
MAJE APPOROVED JHALE AHE 31 AUG 2024 LA PAN AJUN PAISE NAHI ALE
Mujhe bhi Paisa nhi aaya approval ka msg aaya h
Sir mujhe approved ka massage aaya magar paise nahi aaye please Sir solve the problem
Mazhi profile details dikh nahi Rahi hai approved aayega hai nari shakti dut app se kiya tha payment nahi aaya
Approved ka message aaya hai
But n
Money not received
Below is the application no
Your application no THKA102938379 for MMLBY has approved. – WCD, GOM – MAHGOV