Majhi Ladki Bahin Yojana List Out: माझी लाडकी बहीण योजना आवेदन पूरा करने के बाद अब सभी बहीण को अपनी आने वाली 1500 रूपये क़िस्त का इंतजार होगा, और सभी बहीण की दिमाक में यह भी प्रश्न होगा की माझी लाडकी बहीण का पेमेंट कब आएगा, और उनको इसका लाभ मिलेगा की नहीं, तो हालही में माझी लाडकी बहीण योजना को लेकर एक नई लिस्ट जारी कर दी गयी है, इस लिस्ट उन सभी बहीण का नाम है, जिन्हे महाराष्ट्र सरकार माझी लाडकी बहीण के तहत पैसा देना चाहती है, तो यदि आपका भी इस लिस्ट में नाम होता है, तो आपको परेशान होने के आवश्यकता नहीं है, आपके खाते में लाडकी बहीण की तीसरी क़िस्त का पेमेंट निश्चित रूप से दिया जायेगा, माझी लाडकी बहीण योजना लिस्ट में नाम चेक करने के बारे में इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया गया है, सभी बहीण आसानी से लिस्ट डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकती है।
Majhi Ladki Bahin Yojana List
महाराष्ट्र सरकार के तरफ हर महीने सभी बहीण के खाते में 1500 रूपये भेजने का वादा किया गया है, और अब तक इस योजना के तहत सभी पात्र बहीण को जुलाई अगस्त महीने की 3000 रूपये की क़िस्त भेजी भी जा चुकी है, अब सभी बहीण सितम्बर महीने में आने वाली पेमेंट के बारे में जानना चाहती है, तो अब इन सभी बहीण के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि महाराष्ट्र सरकार के तरफ सितम्बर महीने की 1500 की राशि भेजी जाने वाली है, जिसका फाइनल लिस्ट भी रिलीज़ कर दिया गया है, माझी लाडकी बहीण योजना लिस्ट कैसे चेक करे, और कौन-कौन से बहीण को तीसरी क़िस्त की राशि दी जाएगी, सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्राप्त कर सकते है, तो कृपया इस लेख को अंत तक पढ़े।
Majhi Ladki Bahin Yojana List Pdf-Overivew
योजना का नाम | माझी लाडकी बहीण योजना |
शुरू किया गया | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
लाभार्थी | महाराष्ट्र की गरीब महिलाये |
क़िस्त संख्या | 3rd |
उम्र सिमा | 21–65 |
लिस्ट स्टेटस | जारी |
डाउनलोड प्रोसेस | ऑनलाइन |
वेबसाइट | adakibahin.maharashtra.gov.in |
READ ALSO-
जरुरी बाते- माझी लाडकी बहीण योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए इस लेख में सही और सटीक जानकारी प्रदान की गई है, और यहाँ हम डायरेक्ट लिंक भी प्रदान करेंगे , जिससे सभी बहीण आसानी से लिस्ट को डाउनलोड कर सके, हम अपने दर्शको के साथ सही और सटीक जानकारी साझा करते है, इसके लिए कोई समझौता स्वीकार नहीं है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment कब आएगा
माझी लाडकी बहीण योजना 3rd क़िस्त कब आएगा, ऐसा सवाल उन सभी बहीण को होगा जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया है, लाडकी बहीण के तहत दो महीने की क़िस्त एक साथ में भेजी गई थी, और अब सितम्बर महीने की क़िस्त का इंतजार है, तो आपको बता दे, माझी लाडकी बहीण योजना की तीसरी क़िस्त 10-15 सितम्बर के बीच में भेजी जा सकती है। ध्यान रहे महाराष्ट्र सरकार के तरफ से पेमेंट भेजने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन मिडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी बहीण के खाते में महीने के हर 10-15 तारीख तक पेमेंट रिलीज़ किया जायेगा। सभी बहीण पेमेंट आने का इंतजार करे, पेमेंट जारी होने के बाद इस वेबसाइट के माध्यम से जानकारी सबसे पहले सूचित कर दी जाएगी,
Majhi Ladki Bahin Yojana List Pdf Download कैसे करे ?
माझी बहिण लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए तो तरीके इस लेख में बताया गया है, और पीडीऍफ़ भी प्रोवाइड किया गया है, सभी बहीण निचे बताये जा रहे स्टेप का पलना करके लिस्ट में नाम चेक कर सकती है।
- Step.1 सबसे पहले अपने जिले के municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- Step.2 उधारण के लिए हम Dhule Municipal Corporation पर विजिट करते है,
- Step.3 माझी बहीण लिस्ट खोजे और उस पर क्लिक करे।
- Step.4 लाडकी बहीण पीडीऍफ़ आ जायेगा पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है,
- Step.5 और अपना नाम चेक कर सकते है।
Note- यदि आपको पीडीऍफ़ ढूढ़ने में समस्या हो रही है, और माझी बहीण लिस्ट पीडीऍफ़ नहीं मिल रहा है। तो पीडीऍफ़ का लिंक निचे दिया गया है, उसको डाउनलोड करके भी नाम चेक कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana Form Status कैसे चेक करे?
माझी लड़की बहीण योजना फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का स्टेटस चेक करने के लिए निचे महत्वपूर्ण स्टेप का पालन करे।
- ऑफिसियल वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाये।
- अर्जदार लॉगिन विकल्प पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करे।
- लॉगिन पर क्लिक करे। इसके बाद केलेला अर्ज पर क्लिक करे।
- Pending , Approve आ जायेगा, जिसे चेक कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana List FAQ’S
Q.1 माझी लाडकी बहिण 3rd इन्सटॉलमेंट कब आएगा।
Ans- माझी बहीण 3rd इन्सटॉलमेंट 10-15 सितम्बर के बीच में आ सकता है।
Q.2 माझी बहीण लिस्ट कैसे चेक करे।
Ans- माझी बहीण लिस्ट का पीडीऍफ़ निचे दिया गया है, या फिर अपने जिले के म्युनिसिपल कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये,
Q.3 माझी लाडकी बहीण योजना फॉर्म स्टेटस कैसे चेक करे।
Ans- माझी लाडकी बहीण योजना फॉर्म स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
महत्वपूर्ण लिंक |
माझी बहीण पीडीऍफ़ लिंक | Click Here |
माझी बहीण आवेदन करे | Click Here |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
No payment transfer to my account
Nhi aya he
Mujhe bhi nhi mila
mujhe nahi mila 1500 abhi tak
No payment transfer to my ac