Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Out: माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन कर चुकी सभी बहीण को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा तोहफा पर तोहफा दिया जा रहा है, जैसा की आपको पता होगा माझी लाडकी बहीण योजना का तीसरी क़िस्त 1500 रूपये सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में भेजा गया था, इसके तुरंत बाद सभी बहीण के खाते में एक और 3000 रूपये की क़िस्त भेज दी गई है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ प्राप्त कर सकते है, और यदि आपको माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट चेक करने में समस्या आ रही है, तो आज का यह लेख आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण पेमेंट से जुडी सभी जानकारी यहाँ दी गई है, कृपया इस लेख को पूरा पढ़े।
Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Out
माझी लाडकी बहीण योजना की चौथी क़िस्त भी सभी पात्र बहीण के खाते में भेज दी गई है, और यह राशि 1500 रूपये के बजाय 3000 रूपये भेजी गई है, बता दे इस समय त्योहारों का समय चल रहा है, इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा सभी बहीण को डबल पेमेंट भेजा गया है, इस योजना का पेमेंट आने के बाद सभी बहीण अपने पेमेंट की जाँच करने के लिए यहाँ वहाँ भटक रही है, हलाकि अब जगह आ चुकी है, माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट कैसे चेक करे, और सभी बहीण के खाते में 4th इन्सटॉलमेंट कब रिलीज़ किया गया है। समस्त जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है, जिसके लिए इस लेख पूरा पढ़े।
Majhi Ladki Bahin Yojana-Overview
योजना नाम | Mukhmantri Majhi Ladki Bahin Yojana |
क़िस्त नंबर | 4th |
चौथी क़िस्त राशि | 3000/– |
पेमेंट डेट | 09-10-2024 |
पेमेंट मोड | ऑनलाइन |
पेमेंट स्टेटस | जारी |
राज्य | महाराष्ट्र |
वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
READ ALSO-
Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment कितना आएगा?
माझी लाडकी बहीण योजना के तहत अब तक कुल 7500 रूपये की राशि सभी महिलाओं के खाते में भेजी जा चुकी है, बता दे पहली दूसरी क़िस्त का पेमेंट एक साथ में 3000 रूपये अगस्त महीने में भेजी गई थी, इसके बाद सितम्बर के आखिरी सप्ताह में 1500 रूपये भेजी गई थी, और फिर त्योहारों को देखते हुए फिर से मुख्यमंत्री के द्वारा डीबीटी के माध्यम से चौथी क़िस्त का भी पेमेंट 3000 रूपये के रूप में भेज दी गई है, पेमेंट चेक करने के लिए निचे के स्टेप पालन कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date
माझी लाडकी बहीण योजना चौथी क़िस्त का पेमेंट उपहार के रूप में दिया गया है। जैसा की आपको पता होगा, इस समय नवरात्री का त्यौहार चल रहा है, और दिवाली आने वाला है, तो इसी मौके पर सभी बहीण के खाते में 3 हजार रूपये भेज दी गई है, यदि माझी लाडकी बहीण 4th क़िस्त डेट की बात करे, तो माझी लाडकी बहीण 4th इन्सटॉलमेंट पेमेंट 9 अक्टूबर 2024 को 10 बजे के अपराह्न भेजी गई है, सभी बहीण अपने पेमेंट को चेक करके कन्फर्म कर सकती है,
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment कैसे चेक करे?
माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट दो तरीके से चेक कर सकते है, जिसका प्रोसेस निचे उपलब्ध है।
- माझी लाडकी बहन पेमेंट की जाँच करने के लिए pfms.nic.in पर विजिट करे।
- होम पेज पर डीबीटी स्टेटस ट्रैकर विकल्प पर क्लिक करे।
- केटेगरी सलेक्ट करे, बैंक का नाम दर्ज करे, एप्लीकेशन आईडी या फिर अकॉउंट नंबर को भरे।
- कैप्चा फील करे, और सर्च कर पर क्लिक करे,
- पेमेंट स्टेटस आ जायेगा,
Note- यदि इस प्रक्रिया के माध्यम से अपने पेमेंट को नहीं चेक कर पा रहे है, तो अपने बैंक पासबुक को शाखा में जाकर स्टेटमेंट निकाले फिर अपने पासबुक के मदद से भी पेमेंट की जाँच कर सकते है, इसके आलावा बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक करने के नंबर पर मैसेज करे, अपने बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर गूगल से प्राप्त कर सकते है, इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर से उसी नंबर पर मैसेज करे, फिर आपके मोबाइल पर टोटल बैलेंस आ जायेगा, इसके माध्यम से भी अपने पेमेंट को चेक कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Out FAQ’S
Q.1 माझी लाडकी बहीण योजना 4th क़िस्त कब ताज आएगी?
Ans- Majhi Ladki Bahin Yojana 4th क़िस्त सभी महिलाओं के खाते में भेज दी गई है।
Q.2 Majhi Ladki Bahin Yojana पेमेंट चेक कैसे करे।
Ans- Majhi Ladki Bahin Yojana पेमेंट चेक करने के लिए बैंक अकॉउंट से लिंक नंबर से, बैलेंस चेक करने के नंबर पर मैसेज करे। (बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर गूगल से निकाल सकते है)
पेमेंट चेक लिंक | pfms.nic.in |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
Majhi ladki bahin yojana fom chahiye please send
I have filled the form in month of August.Till now no updates.
Paise nahi aaye ek bhi installment nahi mili form approved 28 August ko hua tha.
Bank se aadhar link karwao
Paisa nhi mila abhi tak approved
At 29Aug
Ab kb milega paisa
Plz send ladki bahin form
Khub khub dhanyavad mukhymantri sahab🙏🙏🙏
Mera August me approved hua h pr payment sirf 3000 hi aaya h 4500 ni aaya h
Vo bhi abhi October month me aaya h
Maine 14 October ko form bhra hai approved ho gya ….wo kb tk milenge paise