Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment Out: माझी लाडकी बहीण योजना के लिए 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन स्वीकार हो चुके है, और अब तक इस योजना के तहत सभी बहीण को दो क़िस्त का पैसा भेजा भी जा चूका है, इसके बाद से ही सभी बहीण माझी लाडकी बहीण की तीसरी क़िस्त का इंतजार कर रही है, जिनके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा तीसरी क़िस्त का पेमेंट भेजने की घोषणा कर दिया गया है, और अब बहुत ही जल्द सभी बहीण के बैंक अकॉउंट में तीसरी क़िस्त का पैसा मिल सकता है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है, तो कृपया इस लेख को पूरा पढ़े।
Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment
माझी लाडकी बहीण योजना की तीसरी क़िस्त उन बहीण को प्राप्त होगा, जो इस योजना की पात्रता रखती है, और जिनका बैंक अकाउंट आधार से सीडेड है, और जिनके बैंक अकॉउंट में डीबीटी इनेबल है, आपके जानकारी के लिए बता दे, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण की पहली और दूसरी क़िस्त की राशि भेजने पर काफी बहीण को यह पैसा नही प्राप्त हुआ था, और तीसरी क़िस्त में भी ऐसा हो सकता है, तो आज के इस लेख में आधार सीडिंग कैसे करे, और आपके बैंक का डीबीटी इनेबल है की नहीं कैसे चेक करे। इसके आलावा माझी लाडकी बहीण योजना की तीसरी क़िस्त कब आएगी सम्पूर्ण जानकारी दी गई तो कृपया इस लेख पूरा पढ़े।
Majhi Ladki Bahin Yojana 2024-Overview
स्कीम नाम |
मुख्यमंत्री – माझी लाडकी बहीण योजना |
शुरू किया गया | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
आवेदक की संख्या | 10450113 |
इन्सटॉलमेंट नंबर | 3rd |
इन्सटॉलमेंट डेट | 15 सितम्बर 2024 (टेंटेटिव) |
इन्सटॉलमेंट मोड | ऑनलाइन |
राज्य | महाराष्ट्र |
वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
READ ALSO-
Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment Date (कब आएगी)
माझी लाडकी बहीण योजना की पहली और दूसरी क़िस्त एक साथ में 14 अगस्त 2024 को भेजी गई थी, इसके बाद से ही सभी बहीण अपने आने वाली तीसरी क़िस्त का इंतजार कर रहे है, तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के तरफ से मांझी लाडकी बहीण योजना की तीसरी क़िस्त 15 सितम्बर 2024 शाम 4 बजे से पहले सभी बहीण के खाते में भेज दी जाएगी, हलाकि ऑफिसियल वेबसाइट पर पेमेंट डेट की कोई आधिकारिक सुचना नहीं दी गई ही, किन्तु माझी लाडकी बहीण पेमेंट आने की अपेक्षित 15 सितम्बर बताई जा रही है, सभी बहीण पेमेंट आने की प्रतीक्षा करे, पैसे आने के बाद सभी बहीण को सूचित कर दिया जायेगा।
Majhi Ladki Bahin Yojana Aaadhar Seeding क्या है ?
माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट भेजे जाने के बाद भी बहुत सारी बहीण के शिकायत है, की उनके खाते में लाडकी बहीण योजना की पहली और दूसरी क़िस्त नहीं मिली है, तो ऐसे लाभार्थी को सबसे पहले अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक करना होगा,और अपना डीबीटी इनेबल करना होगा, निचे हमने आधार सीडिंग और डीबीटी स्टेटस चेक करने के बारे में बताया है, कृपया इन स्टेप को फॉलो करे।
Majhi Ladki Bahin Yojana Aadhaar Seeding कैसे करे?
माझी लाडकी बहीण योजना आधार सीडिंग करने के लिए निचे के महत्वपूर्ण स्टेप का पालन करे?
- सबसे पहले npci.org.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर consumer पर क्लिक करे। फिर उसके निचे भारत आधार सीडिंग एनाब्लर पर क्लिक करे ?
- अब यहाँ आधार नंबर व सलेक्ट बैंक, अकउंट नंबर सही सही दर्ज करे।
- बॉक्स पर क्लिक करे कैप्चा फील करके सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- अब आपका रिक्वेस्ट सबमिट हो जायेगा, फिर आपके आधार बैंक से सीडिंग हो जायेगा।
Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check कैसे करे?
माझी बहीण योजना के तहत काफी बहीण ऐसी है जिनके खाते में इस योजना का पेमेंट नहीं आ रहा है, तो इसके लिए सबसे पहले अपना डीबीटी स्टेटस चेक करे। जिसका प्रोसेस निचे बताया गया है।
- डीबीटी स्टेटस चेक करने के लिए पुनः होम आधार सीडिंग पेज पर आये।
- और उसी पेज में Request To Aadhar सीडिंग बटन पर क्लिक करके।
- गेट आधार मैप्ड स्टेटस पर क्लिक करे।
- आधार नंबर दर्ज करे, कैप्चा फील करके चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करे।
- डीबीटी स्टेटस आ जायेगा जिसे चेक कर सकते है, अगर डीबीटी इनेबल है, तो पैसे आने का इंतजार करे।
- अन्यथा बैंक में जाकर डीबीटी चालू कराये,
Majhi Ladki Bahin Yojana Application Status कैसे चेक करे।
माझी लाडकी बहीण योजना स्टेटस के मदद से अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है, और पता कर सकते है, की आपके फॉर्म को वेरीफाई किया गया है की नहीं।
- Step.1 सबसे पहले माझी बहीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
- Step.2 अर्जदार लिंक पर क्लिक करे।
- Step.3 अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड फील करे।
- Step.4 कैप्चा फील करे और लॉगिन पर क्लिक करे।
- Step.5 लॉगिन पेज के अंदर केकेला अर्ज पर क्लिक करे।
- Step.6 अब पेंडिंग अप्रूव स्टेटस दिखने लगेगा जिसे चेक कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment FAQ’S
Q.1 माझी लाडकी बहीण योजना की तीसरी क़िस्त कब आएगी ?
Ans- माझी लाडकी बहीण योजना की तीसरी क़िस्त 15 सितम्बर को भेजी जाएगी।
Q.2 Majhi Ladki Bahin योजना पेमेंट न आने पर क्या करे।
Ans- माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट न मिलने पर डीबीटी इनेबल कराये या फिर आधार सीडिंग करे।
Q.3 Majhi Ladki Bahin आधार सीडिंग कैसे करे,
Ans- माझी लाडकी बहीण आधार सीडिंग करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
महत्वपूर्ण लिंक |
ऑफिसियल वेबसाइट | ladakibahin.maharashtra.gov.in |
kvk | Click Here |
Mujhe pass nhi mila hai ab kat
Mujhe bhi 3000rs mile thi August mai par September k paise abhi tak nahi mile
I applied on last week of August didn’t received anything