WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Maiya Samman Yojana Payment Status Check: सभी महिलाओ के खाते में भेजी गई 2000 घर बैठे ऐसे चेक पेमेंट ऑनलाइन?

Maiya Samman Yojana Payment Status Check: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तरफ से सभी माहिलाओ के खाते में झारखण्ड मईया सम्मान योजना की 2000 की दो क़िस्त भेज दी गई है, लेकिन अभी भी काफी ऐसी महिलाये है, जिनका कहना है, की उनके खाते में अभी भी मईया सम्मान योजना का पेमेंट प्राप्त नहीं हुआ है, तो आज के इस लेख में मईया सम्मान योजना पेमेंट स्टेटस चेक करने के बारे में जानकारी प्रदान की है, सभी महिलाये घर बैठे अपने मोबाइल से मईया सम्मान योजना का पेमेंट चेक कर सकती है, और पता कर सकती है, की उनको इस योजना का पेमेंट मिला है या फिर नहीं।

Maiya Samman Yojana Payment Status

मईया सम्मान योजना के तहत झारखण्ड के सभी महिलाओ को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तरफ से 1 हजार की राशि हर महीने देने का वादा किया गया है, और अब तक इस योजना के तहत दो क़िस्त ट्रांसफर भी की जा चुकी है, यदि आपके खाते में पेमेंट नहीं पंहुचा है, तो सबसे पहले अपना पेमेंट चेक करे, इसके बाद इस लेख में बताये नियमो का पालन करे, जिससे आपके खाते में आसानी से पेमेंट रिसीव हो जायेगा, मईया सम्मान योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे, और मईया सम्मान योजना का पेमेंट न आने पर क्या करना चाहिए, सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है, जिसे ध्यान पूर्वक पढ़े।

Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana 2024-Overview

आर्टिकल नाम Maiya Samman Yojana Payment Status Check
योजना नाम झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना
शुरू किया गया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
राशि 1000/
कुल क़िस्त 2
पेमेंट स्टेटस जारी
पेमेंट चेक मोड ऑनलाइन

READ ALSO-

Maiya Samman Yojana Payment Status Check
Maiya Samman Yojana Payment Status Check

जरुरी बाते- झारखण्ड मईया सम्मान योजना के सभी लाभार्थियों के खाते में 2 क़िस्त भेजी जा चुकी है, यदि यह राशि आपके खाते में नहीं पहुंची है, या फिर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है, इस योजना को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या हो हम आपको पूरी मदद करेंगे, जिससे आपका पैसा प्राप्त हो सके।

Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Payment Date (पेमेंट तिथि)

झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पेमेंट 1000 हजार रूपये हर महीने सभी लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी, बता दे एक समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी दावा किया की यदि केंद्र सरकार उनके राज्य के पैसे का व्याज भी वापस करती है, तो मईया सम्मान योजना का पेमेंट सिदा डबल कर दिया जायेगा, यानि 2000 कर दिया जायेगा, इसके आलावा मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पेमेंट हर महीने के 15 तारीख को सीधा लाभार्थी के खाते में भेजा जायेगा, और अब तक दो क़िस्त भेजी भी जा चुकी है।

झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना पेमेंट न आने पर क्या करे?

झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पेमेंट सभी महिलाओ के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है, यदि अभी तक आपके खाते में यह राशि नहीं पहुंची है, तो इसके लिए तुरन्त अपने बैंक को सही कराये, इसके लिए अपने बैंक में जाये, और ekyc के लिए बोले इसके आलावा बैंक से डीबीटी भी चालू करने के लिए बोले, और फिर आधार सीडिंग भी करा ले, आधार सीडिंग का मतलब होता है बैंक से आधार लिंक करना, और डीबीटी का मतलब डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर इतना करने के बाद पैसा प्राप्त होना शुरू हो जायेगा।

Maiya Samman Yojana Latest News 2024 (ताजा खबर)

मईया सम्मान योजना को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है, बता दे पहले इस योजना के लिए केवल 21 वर्ष से 50 वर्ष की बहने आवेदन कर सकती थी, लेकिन अब इसे कम करके 18 वर्ष से 50 वर्ष कर दिया गया है, तो अब 18 वर्ष के ऊपर की बहने इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है, इसके अलावा नया आवेदन भी फिर से शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए हर जिले, आंगनवाड़ी में कैंप लगाया जायेगा, सभी 18 वर्ष से ऊपर की माहिलाये अपना आवेदन कर सकेगी।

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Helpline Number (हेल्पलाइन नंबर)

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो सभी महिलाये हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकती है, हेल्पलाइन नंबर इस लिए जारी किया गया है, ताकि सभी बहनो को इसका लाभ मिले तो यदि आपको इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार का समस्या है, हेल्पलाइन नंबर सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

टोल फ्री नंबर  18008900215

Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Payment Status कैसे चेक करे?

झारखण्ड मईया सम्मान योजना पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप का पालन करे।

  • Step.1 ऑनलाइन पेमेंट चेक करने के लिए pfms.nin.in पर जाये।
  • Step.2 होम पर पेमेंट स्टेटस ऑप्शन पर क्नोव योर स्टेटस पर क्लिक करे।
  • Step.3 बैंक नाम दर्ज करे, अकॉउंट नंबर दर्ज करे जो फॉर्म भरते समय दिया था।
  • Step.4 पुनः आकउंट नंबर दर्ज करे, कैप्चा फील करे, ओटीपी भेजे पर क्लिक करे।
  • Step.5 ओटीपी रजिस्टर नंबर पर आ जायेगा उसे दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे,
  • इस प्रकार सभी लाभार्थी अपने पेमेंट की जांच कर सकते है।

दूसरे तरीके से पेमेंट ऐसे चेक करे 

  • यदि पहले मेथड से पैसे चेक करने में समस्या आ रही है, तो ऐसे करे चेक,
  • जो भी बैंक आपने दिया है, उसका पर्सनल एप्प डाउनलोड करे।
  • उस एप्प को एटीएम के माध्यम से क्रिएट करे।
  • फिर स्टेटमेंट वाले ऑप्शन पर स्टेटमेंट डाउनलोड करके भी चेक कर सकते है।
  • यूनियन बैंक के एप्प का नाम Vyom, और एसबीआई का Yono यदि कुछ और है तो उसे डाउनलोड करे।

Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Payment Offline Process

ऑफलाइन पेमेंट चेक करने के लिए इन स्टेप का पालन करे।

  • अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाये, और बैंक स्टेटमेंट करा कर भी चेक कर सकते है,
  • या फिर अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर में भी सम्पर्क कर सकते है।

Maiya Samman Yojana Payment Status Check FAQ’S

Q.1 मईया सम्मान योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?

Ans- मईया सम्मान योजना पेमेंट चेक करने के लिए pfms.nic.in पर जाये।

Q.2 मईया सम्मान योजना का पेमेंट कब आएगा?

Ans- मईया सम्मान योजना का पेमेंट भेज दिया गया है।

पेमेंट लिंक   pfms.nic.in
मईया सम्मान योजना लिस्ट पीडीऍफ़  Download
kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  https://ranchi.nic.in/

3 thoughts on “Maiya Samman Yojana Payment Status Check: सभी महिलाओ के खाते में भेजी गई 2000 घर बैठे ऐसे चेक पेमेंट ऑनलाइन?”

  1. Mere khate me paise nhi aaye .our na sudhar ho pa rha hai kyonki list me naam nhi aa rha hai.na hi mai phir se applied kr pa rha hu. Computer ji allready bta rahe hai.kuchh sujhao den.

    Reply
  2. Sarkar मुर्ख बना रही. Isko vote Mt देना जो abhi से fraud कर रहा wah sarkar क्या chalayega.Data entry janbujhkr गलत sarkar द्वारा करवाya जा रहा. Setting कर public को vote के liye ये हिसाब किताब.

    Reply

Leave a Comment