WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Maiya Samman Yojana 4th Kist: खुशखबरी मईया सम्मान योजना की अगली क़िस्त 2500 मिलेगी मिल गया अप्रूवल?

Maiya Samman Yojana 4th Kist: झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत हर महीने राज्य सरकार के तरफ से 1000 रूपये की राशि भेजी जाती थी, हलाकि अब सभी मईया सम्मान योजना से लांभावित महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, और मईया सम्मान योजना की अगली क़िस्त सभी महिलाओं को 2500 रूपये की मिलने वाली है, जिसकी आधिकारिक घोषणा भी मुख्यमंत्री के तरफ से किया जा चूका है, बता दे 16 अक्टूबर 2024 को कैबिनेट बैठक होने वाली थी, और इस बैठक में मईया सम्मान योजना पेमेंट बढाने की डिमांड की गई थी, हलाकि अब सभी लाभुक का डिमांड पूरी हो चुकी है, और झारखण्ड मईया सम्मान योजना के सभी  लाभुक को अगली क़िस्त 2500 रूपये के रूप में दी जाएगी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े।

Maiya Samman Yojana 4th Kist

मईया सम्मान योजना से झारखण्ड के सभी 18 वर्ष ऊपर के महिलाओं को हर महीने 1000 रूपये देने का वादा किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा हमेशा से मईया सम्मान योजना की पेमेंट बढ़ाने की बात मिडिया में चल रही थी, और वह केंद्र सरकार से अपनी बकाया पैसे की डिमांड भी कर रहे थे, हलाकि अब सभी महिलाओं की मंशा पूरी कर दी है और अगली क़िस्त जब आएगी तो सभी महिलाओं के खाते में 2500 की धनराशि भेजी जाएगी,

बता दे मईया सम्मान योजना की तीसरी क़िस्त का पेमेंट सभी लाभुक के खाते में लगातार भेजा जा रहा है, और अब तक लगभग सभी पात्र महिलाओं के खाते में यह राशि पहुंच भी चुकी होगी। मईया सम्मान योजना की चौथी क़िस्त को लेकर भी रास्ता साफ कर दिया गया है, और कुछ दिनों के अंदर मईया सम्मान योजना की चौथी क़िस्त का पेमेंट भी प्राप्त होने लगेगा।

Jharkhand Maiya Samman Yojana -Overview

लेख Maiya Samman Yojana 4th Kist
योजना झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना
क़िस्त संख्या 4th
कुल राशि 2500/
पेमेंट डेट छठ पूजा पर 
कुल लाभार्थी 53 लाख
राज्य झारखण्ड
वेबसाइट jharkhand.gov.in

READ ALSO-

Maiya Samman Yojana Latest News Today (ताजा अपडेट)

झारखण्ड मईया सम्मान योजना को लेकर इस समय सभी लाभुक में ख़ुशी की लहर है, क्योकि मुख्यमंत्री के तरफ मईया सम्मान योजना की 2500 रूपये की राशि बढ़ा दी गई है, जिसकी जानकारी उन्होने खुद अपने सोशल मिडिया अकॉउंट एक्स पर ट्वीट करके दिया, मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा दिसंबर में मईया सम्मान राशि हुई दुगनी से ज्यादा, और दिसंबर से हर माह 2500 और साल के 30,000 रूपये दिए जायेगे, मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा रांची में हुए सम्मेलन में आपकी अबुआ सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया और हर कार्य में हमारी यही तेजी रहने वाली है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किये गए ट्वीट का इमेज निचे चेक कर सकते है।

 

क्या अचार सहिंता से मईया सम्मान योजना बंद होगी ?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गई योजना मईया सम्मान के लिए जितने भी महिलाओं ने आवेदन किया है, उनके दिमाक में एक प्रश्न अवश्य चल रहा होगा, क्या अचार सहिंता के वजह से मईया सम्मान योजना को बंद किया जायेगा, तो आपको बता दे मुख्यमंत्री ने अचारा सहिंता के पहले ही सभी 53 लाख महिलाओ को इस योजना का पेमेंट देने का बंदवस कर दिया है, बल्कि अचार सहिंता के बाद 2500 रूपये की राशि दी जाएगी, तो यदि कोई मईया सम्मान योजना बंद होने का दावा कर रहा है, तो ऐसी अपवाह से दूर रहे है,

Maiya Samman Yojana 4th Kist Kab Aayegi

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना चौथी क़िस्त का पेमेंट देने की तारीख की घोषणा पहले से ही कर दी गई है, वैसे तो मईया सम्मान योजना की प्रत्येक क़िस्त महीने के 15 तारीख को भेजे जाने की प्रवधान बनाया गया है, किन्तु मईया सम्मान योजना की चौथी क़िस्त छठ पूजा के अवसर पर और पहले भेजी जाएगी जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने दिया है, अगर मईया सम्मान योजना 4th क़िस्त डेट की बात करे तो, यह क़िस्त 5 नवंबर से पहले भेज दी जाएगी, सभी महिलाये अपने पेमेंट की निगरानी करते रहे है, अभी भी तीसरी क़िस्त का पेमेंट सभी महिलाओं को प्राप्त हो रहे है,

Maiya Samman Yojana Status कैसे चेक करे?

मईया सम्मान योजना फॉर्म सब कुछ सही है या फिर नहीं स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप का पालन करे?

  • सबसे पहले अपने पंचायत वार्ड या ब्लॉक में जाये
  • ग्राम प्रधान या सेक्रटरी से मईया सम्मान योजना स्टेटस चेक करने को बोले।
  • अब वहां के अधिकारी आपका स्टेटस चेक करके बता देंगे, की किस वजह से आपको पेमेंट रिसीव नहीं हो रहा है,
  • और आपको सुधार के लिए क्या करना चाहिए, जिसे पूरा करके अपने फॉर्म को वेरीफाई करा सकते है,

Maiya Samman Yojana 4th Kist FAQ’S

Q.1 मईया सम्मान योजना 4th क़िस्त कब आएगी?

Ans- मईया सम्मान योजना 4th क़िस्त 5 नवंबर 2024 तक आ सकती है।

Q.2 Maiya Samman Yojana 5th क़िस्त कितनी मिलेगी?

Ans- मईया सम्मान योजना की 5th क़िस्त 2500 की मिलेगी।

kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  jharkhand.gov.in

 

2 thoughts on “Maiya Samman Yojana 4th Kist: खुशखबरी मईया सम्मान योजना की अगली क़िस्त 2500 मिलेगी मिल गया अप्रूवल?”

Leave a Comment