Maiya Samman Yojana 4th Installment Out: झारखंड मईया सम्मान योजना 4th क़िस्त का ऐलान बहुत पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तरफ से कर दिया गया था, और अब मईया सम्मान योजना का पेमेंट सरकार के तरफ से आना भी शुरू हो चूका है, तो यदि आप भी मईया सम्मान योजना 2024 के लिए आवेदन किया था और आपको भी मईया सम्मान योजना की 3rd क़िस्त की राशि प्राप्त हुई तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की चौथी क़िस्त 1000 रूपये भेजे जाने को लेकर एक नोटिस गवर्नमेंट के तरफ से जारी कर दिया गया है, और इस नोटिस में साफ साफ सभी महिलाओं को चौथी क़िस्त पेमेंट देने की बाते कही जा रही है, तो यदि आपने भी मईया सम्मान योजना हेतु फॉर्म अप्लाई किया है, तो चौथी क़िस्त जुडी महत्वपूंर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
Maiya Samman Yojana 4th Installment
मईया सम्मान योजना चौथी क़िस्त को लेकर सभी महिलाओं के दिमाक में एक प्रश्न अवश्य होगा की क्या अचार सहिता लगने के बाद मईया सम्मान योजना का पेमेंट आएगा, तो इसका जवाब है हाँ, क्योकि मईया सम्मान योजना चौथी क़िस्त की राशि 1000 रूपये देने के लिए मुख्यमंत्री के तरफ लगातार एक्स पर ट्वीट किया जा रहा है, और, पांचवी क़िस्त भी 5 दिसंबर को देने की की भी घोषणा कर दी गई है, आपको बताते हुए ख़ुशी हो रही है, की मईया सम्मान योजना की पांचवीं क़िस्त 2500 रुपए की आने वाली जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री में हालही एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया है, इसके आलावा मईया सम्मान योजना 4th क़िस्त कब आएगी, और कौन से महिलाओं को भेजी जाएगी और सभी महिलाओं को पेमेंट पाने के लिए क्या करना चाहिए, सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख मे बने रहे।
Mukhmantri Maiya Samman Yojana 4th Kist-Overview
स्कीम नाम | मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना |
शुरू किया गया | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन |
4th क़िस्त स्टेटस | जारी |
4th क़िस्त डेट | 1 नवंबर से 10 नवंबर |
आने वाली राशि | 1000/- |
राज्य | झारखण्ड |
केटेगरी | योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | services.india.gov |
READ ALSO-
Maiya Samman Yojana Latest News (लेटेस्ट अपडेट)
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना पैमेंट भेजने को लेकर मुख्यमंत्री के तरफ से लगातार ट्वीट किया जा रहा है, तो आपको बता दे हालही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तरफ से एक लेटेस्ट ट्वीट किया गया, और इस ट्वीट में लिखा गया की हम राज्य के लोगो के महगाई से बचाने के लिए 1000 रूपये की राशि प्रदान कर रहे है। और दिवाली छठ आने वाला है, इस मौके पर 1000 रूपये की राशि सभी के खाते में आने वाली है, और हमारा संकल्प है, मईया सम्मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 5 वर्ष तक 1 लाख रूपये देने का काम करेंगे, इसके आलावा उन्होंने यह भी लिखा की जो 1000 रूपये की राशि भेजी जा रही इसे दिसंबर में बढाकर 2500 रूपये कर देंगे।
Maiya Samman Yojana 4th Installment Date (कब आएगा)
मईया सम्मान योजना पेमेंट का इंतजार 57 लाख महिलाओं को है, जिनका इंतजार अब खत्म हो चूका है, क्योकि मईया सम्मान योजना 4th क़िस्त भेजने को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है, और इस नोटिस में बताया जा रहा है, की नवंबर से सभी महिलाओं के खाते में चौथी क़िस्त भेजी जानी शुरू हो जाएगी और छठ पूजा तक सभी पात्र महिलाओं के खाते में चौथी क़िस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। तो जितनी भी महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, उन्हें मईया सम्मान योजना की पेमेंट की जाँच अवश्य करनी चाहिए। और यदि बात करे मईया सम्मान योजना 4th इन्स्टालमेन्ट डेट की तो यह राशि 9 नवंबर 2024 से पहले भेज दी जाएगी।
मईया सम्मान योजना पेमेंट न मिलने पर क्या करे –
मईया सम्मान योजना पेमेंट भेजा जा रहा है, लेकिन अभी भी लाखो में महिलाये है जिन्हे मईया सामान योजना की पेमेंट नहीं प्राप्त हो रही है, तो ऐसे महिलाओं के लिए एक नोटिस जारी की गई है, जिसमे बताया जा रहा है, त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है, लेकिन आवेदिका उक्त योजनान्तगर्त लाभ की अहर्ता रखती है, तो ऐसी महिलाये अपने अपने क्षेत्राअंतर्गत सेविका और सहायिका के माध्यम से सूचि अनुरूप डोर टू डोर सर्वे करते हुए सम्बंधित लाभुकों का आवश्यक सभी कागजात प्राप्त करते हुए कार्यवाई की जाये, नोटिस निचे पढ़ सकते है।
Maiya Samman Yojana Payment कैसे चेक करे ?
मईया सम्मान योजना पेमेंट चेक करने के लिए इन स्टेप का पालन करे।
- सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा में जाये।
- बैंक पासबुक का स्टेटमेंट निकाले
- और अब पासबुक में पेमेंट की जाँच करे।
Maiya Samman Yojana 4th Installment Out
Q.1 मईया सम्मान योजना 4th क़िस्त कब आएगी ?
Ans- मईया सम्मान योजना 4th क़िस्त 1 नवंबर 2024 9 नवंबर 2024 तक भेजी जाएगी।
Q.2 Maiya Samman Yojana 4th पेमेंट कैसे चेक करे।
Ans- मईया सम्मान योजना पेमेंट जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
पेमेंट लिंक | pfms.nic.in |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | jharkhand.gov.in |
Mene ladki behan ka form bhara tha approved bhi hua ta per ab tak koi paise nahi mile mujhe