WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Maiya Samman Yojana 3rd Installment 2024: खुशखबरी, मईया योजना की तीसरी क़िस्त, 2 हजार रूपये इतने बजे भेजी जाएगी?

Maiya Samman Yojana 3rd Installment 2024: मईया सम्मान योजना तीसरी क़िस्त की इंतजार कर रही सभी महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, और अब जल्द ही नवरात्री के शुभ अवसर पर झारखण्ड की सभी महिलाओं को मईया सम्मान योजना की तीसरी क़िस्त का पैसा उनके अकॉउंट में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाने वाला है, जिसकी जाँच यहाँ से कर सकते है, मईया सम्मान योजना के लिए जितने भी महिलाओं ने आवेदन किया था, सभी के खाते अब तक कुल 2 क़िस्त भेजी जा चुकी है। इसके बाद अब झारखण्ड के मुख्यमंत्री के तरफ से तीसरी क़िस्त की भी तैयारी पूरी कर ली गई है, और अब जल्द ही सभी लाभार्थी के खाते में इस योजना का पेमेंट देखने को मिल सकता है,

Maiya Samman Yojana 3rd Installment 2024

मईया सम्मान योजना के तहत सभी लाभार्थी के खाते में हर महीने 1000 रूपये की राशि भेजी जाती है, लेकिन तीसरी क़िस्त का पैसा 2000 रूपये मिल सकता है, इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के निचे विस्तार पूर्वक दी गई है, बता दे मईया सम्मान योजना के तहत कुल 48 लाख महिलाओं को जोड़ा जायेगा, जिसके लिए सभी महिलाओं को ग्राम पंचायत में जाकर अपना आवेदन कर सरना होगा, मईया सम्मान योजना तीसरी क़िस्त कब आएगी, और तीसरी क़िस्त का पेमेंट कितना आएगा सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़े।

Maiya Samman Yojana 2024-Overview

आर्टिकल नाम Maiya Samman Yojana 3rd Installment 2024
योजना नाम मईया सम्मान योजना
भेजी गई कुल क़िस्त 2
क़िस्त संख्या तीसरी
3rd क़िस्त डेट 15 October
पेमेंट मोड ऑनलाइन
राज्य झारखण्ड
वेबसाइट Jharkhand.gov.in

READ ALSO-

Maiya Samman Yojana 3rd Kist कितनी आएगी ?

मईया सम्मान योजना के तहत अब तक कुल 2 क़िस्त 10001000 रूपये की भेजी जा चुकी है, लेकिन तीसरी क़िस्त को लेकर काफी ज्यादा प्रश्न है की, तीसरी क़िस्त की राशि कितनी मिलेगी, क्योकि झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने खुद इस मुद्दे पर बात करते हुआ कहा था यदि केंद्र सरकार उनके राज्य की बकाया राशि चूका देती है, तो मईया सम्मान योजना के तहत लांभावित सभी महिलाओं को 2000 की राशि दी जाएगी,

तो अब सबसे ख़ुशी की बात यह है की, मुख्यमंत्री ने इन बकाया पैसे को पाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौपा है, और राज्य की कुल बकाया राशि 1 लाख छत्तीस हजार करोड़ रूपये की मांग की है, तो यदि केंद्र सरकार यह राशि वापस कर देती है, तो निश्चित रूप से मैया सम्मान योजना की तीसरी क़िस्त 2 हजार की मिल सकती है,

Maiya Samman Yojana 3rd Installment Date (तीसरी क़िस्त कब आएगी)

मईया सम्मान योजना के लिए जितनी भी महिलाये आवेदन कर चुकी है, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है, जैसा की आपको पता होगा इस समय त्योहारों का समय चल रहा है, और इस त्यौहार के मौके पर झारखण्ड सरकार सभी प्रदेशवासियों को तोहफा दे सकती, वैसे मईया सम्मान योजना का पेमेंट हर महीने के 15 तारीख को भेजी जाती है, और मईया सम्मान योजना की 3rd क़िस्त आने की तिथि भी 15 अक्टूबर 2024 है, लेकिन नवरात्रि के वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सभी लाभर्थियो को नवरात्रि से पहले पैसे देने का विचार किया जा रहा है, किन्तु अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, जैसे ही कोई अपडेट आती है, हम सभी लाभार्थी को सबसे पहले सूचित कर देंगे।

Maiya Samman Yojana Payment Not Received (पेमेंट न आने पर क्या करे?

मुख्यमंत्री झारखण्ड मईया सम्मान योजना के लिए लाखो में आवेदन प्राप्त हुए है, लेकिन अभी भी कई महिलाओं का कहना है, उनके खाते में इस योजना का पेमेंट रिसीव नहीं हो रहा है, तो ऐसे लाभार्थियों को सबसे पहले अपने बैंक से आधार कार्ड लिंक करना होगा और फिर डीबीटी इनेबल कराना होगा, यदि आप चेक करना चाहते है, की आपके बैंक में आधार सीडिंग हुआ है, या फिर डीबीटी इनेबल है की नहीं निचे बताये स्टेप के मदद से अपना बैंक का आधार सीडिंग स्टेटस व डीबीटी स्टेटस चेक कर सकते है।

Mukhmantri Maiya Samman Yojana Aadhar Seeding Status कैसे चेक?

मईया सम्मान योजना आधार सीडिंग स्टेटस ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकते है।

  • सर्वप्रथम npci.org.in पर आना होगा।
  • यहाँ कंस्यूमर पर क्लिक करते हुए भारत आधार सीडिंग एनाब्लर पर क्लिक करे।
  • लाभार्थी का आधार नंबर दर्ज करे, बैंक नाम व अकॉउंट नंबर दर्ज करे, फिर दुबारा अकॉउंट नंबर दर्ज करे,
  • कैप्चा फील करे, और प्रोसेस पर क्लिक करे आधार सीडिंग स्टेटस आ जायेगा।

Maiya Samman Yojana DBT Status चेक करे 

  • उसी पेज के ऊपर रिक्वेस्ट आधार सीडिंग पर क्लिक करते हुए, गेट मैप्ड स्टेटस पर क्लिक करे।
  • आधार नंबर दर्ज करे, कैप्चा फील करे, चेक स्टेटस पर क्लिक करे,
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज करे,
  • फिर अंत में सबमिट पर क्लिक करे, डीबीटी स्टेटस आ जायेगा, जिसे चेक कर सकते है।

Maiya Samman Yojana 3rd Installment 2024 फैक’S

Q.1 Maiya Samman Yojana 3rd Kist Kab Aayegi ?

Ans- मईया सम्मान योजना 3rd क़िस्त 15 अक्टूबर को जारी होगी।

Q.2 मईया सम्मान योजना आधार सीडिंग स्टेटस व डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करे।

Ans- मईया सम्मान योजना आधार सीडिंग व डीबीटी स्टेटस चेक करने के लिए npci.org.in पर जाए।

आधार सीडिंग & दबत स्टेटस लिंक  npci.org.in
KVK Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  jharkhand.gov.in

 

Leave a Comment