WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ladli Behna Yojana Free Gas Cylinder: इन लाड़ली बहनो को दिवाली का तोहफा, फ्री में मिलेगा गैस, यहाँ देखे नाम?

Ladli Behna Yojana Free Gas Cylinder: लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश के सभी माहिलाओ के लिए काफी अहम योजना है, इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के सभी बहनो को ढेर सारी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है, तो यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था, तो अब आपके लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा एक और ऐलान कर दिया गया है, इसके बाद अब सभी लाड़ली बहने केवल 450 रुपये में ही गैस प्राप्त कर सकती है, आपके जानकारी के लिए बता दे, मध्य प्रदेश में इस समय रसोई गैस का प्राइज 887 रूपये है किन्तु जितनी बहने लाड़ली बहना योजना से जुडी है, उन्हें अब केवल 450 रूपये ही देना होगा, यदि आप इसके बारे में पूरी डिटेल्स चाहते है, तो इस लेख को पूरा पढ़े।

Ladli Behna Gas Yojana

लाड़ली बहना योजना से जुडी सभी बहनो को पता होगा दिवाली का त्यौहार आने वाला है, इसी मौके को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के तरफ से बड़ा ऐलान कर दिया गया है, बता दे सोशल मिडिया अकॉउंट एक्स के माध्यम से फ़ूड सप्लाइज के तरफ यह खुद ट्वीट करके स्पष्ट किया गया है, की मध्य प्रदेश  के सभी 24 लाख बहनो को 450 रूपये का रसोई गैस दिया जायेगा, जिसके लिए 632 करोड़ 16 लाख रूपये का प्रवधान भी बनाया जा चूका है, इसके साथ साथ यहाँ यह भी बताया गया है, जुलाई 2023 मई महीने से 2024 तक 2 करोड़ 57 लाख रूपये बहनो के गैस के लिए जमा कराये गए है। लाड़ली बहना गैस योजना का लाभ कौन से बहने ले सकती है, और गैस के पैसे कब और कैसे मिलेगा सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को पढ़ना जारी रखे।

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana-Overview

लाभार्थी लाड़ली बहना
योजना नाम लाड़ली बहना गैस सिलेंडर योजना
गैस रेट 450
टोटल गैस हर महीने 1
ईयर 2023-24
पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन
राज्य मध्यप्रदेश
वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in

READ ALSO-

लाड़ली बहना गैस सिलेंडर योजना क्या है?

लाड़ली बहना गैस सिलेंडर योजना लाड़ली बहना योजना से ही सम्बंधित है, और उसी योजना के तहत सभी बहनो को रसोई गैस प्रदान किया जा रहा है, तो यदि आपने भी इसके लिए आवेदन किया है, तो निश्चित रूप से फ्री गैस केवल 450 रूपये में प्राप्त कर सकते है, अब आपके मन एक प्रश्न होगा आखिर में 450 रूपये का गैस कैसे मिलेगा,

तो आपको बताते चले, आप जब भी अपने गैस एजेन्सी में जायेगे, आपको गैस खरीदने के लिए पूरा पैसा देना होगा, किन्तु 450 रूपये काट कर और जितना भी आपने एक्स्ट्रा पैसा भरा होगा वह पैसा सब्सिडी के रूप में आपके खाते में आ जायेगा। अगर आप इस योजना के लाभार्थी है, तो आपने 450 रूपये से ऊपर जितना पैसा रसोई गैस लेने के लिए दिया होगा वह सारे पैसे सब्सिडी के रूप में भेज भी दिए गए होंगे, निचे लाड़ली बहना सब्सिडी चेक करने के बारे में बताया गया है, जिसका प्रयोग करके अपना पेमेंट चेक कर सकते है, की सब्सिडी का पैसा आ रहा है या फिर नहीं।

Ladli Behna Gas Cylinder Eligibility (पात्रता)

लाड़ली बहना गैस योजना का पात्रता इस प्रकार है,

  • मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त कर रही सभी बहने ही इसका लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • सभी बहनो के पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन होना चाहिए।
  • या फिर केंद्र सरकार की कोई और योजना का लाभ प्राप्त कर रही हो।
  • गैस कनेक्शन बहनो के नाम से होना चाहिए, पति, पिता, भाई, के नहीं।
  • यदि नया कनेक्शन कराते है, तो भी इसका लाभ नहीं मिलेगा।

Ladli Behna Gas Yojana Benefits (फायदे)

लाड़ली बहना गैस योजना के लिए केवल 450 रूपये गैस बुक करने के लिए देने होते और बाकि पैसा सब्सिडी के रूप में सभी बहनो के खाते में भेज दिया जाता है, सभी बहनो को हर महीने 1 गैस सिलेंडर दिया जाता है, और साल के कुल 12 गैस सिलेंडर दिए जाते है, लाड़ली बहना गैस सब्सिडी पेमेंट भेजना शुरू हो चूका है, निचे के स्टेप के मदद से अपना सब्सिडी चेक कर सकते है।

Ladli Behna Gas Subsidy Payment कैसे चेक करे ?

लाड़ली बहना गैस सब्सिडी चेक करने के लिए इन प्रोसेस का पालन करे।

  • सबसे पहले  (pmuy.gov.in) पर आये।
  • Click To Give UP एलपीजी सब्सिडी ऑनलाइन पर क्लिक करे।
  • जिस भी कंपनी का गैस है उस पर क्लिक करे।
  • निचे click here लिखा खोजे और उस पर क्लिक करे।
  •  
  • राज्य, डिस्ट्रिक्ट, डिस्ट्रीब्यूशन, कंस्यूमर नंबर सेलेक्ट करे।
  • कैप्चा भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • सब्सिडी दिखने लग जायेगा जिस चेक कर सकते है,

Ladli Behna Yojana Free Gas Cylinder FAQ’S

Q.1 लाड़ली बहना गैस कितने रूपये में मिलता है।

Ans-लाड़ली बहना योजना के तहत गैस केवल 450 में मिलता है, बाकि पैसा सब्सिडी के रूप में वपास हो जाता है।

Q.2 लाड़ली बहना गैस सब्सिडी कैसे चेक करे?

Ans- लाड़ली बहना गैस सब्सिडी चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

सब्सिडी पेमेंट चेक  pmuy.gov.in
kvk Click Here

Leave a Comment