Ladli Behna Yojana 20th Installment Date: लाड़ली बहना योजना का पेमेंट 20 महीनो से लगातार भेजा जा रहा है, और अब तक सभी बहनो को 19 क़िस्त तक राशि प्राप्त हो चुकी है, इसके बाद सभी बहनो की नजरे 20वीं क़िस्त पर है की उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की 20वीं क़िस्त कब तक आएगी, तो फाइनली सभी बहनो को 20वीं क़िस्त भेजने को लेकर एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, और अब जल्द ही सभी बहनो को नए साल के मौके पर 20वीं क़िस्त का तोहफा मिलने वाला है और 20वीं क़िस्त सभी बहनो की साल की पहली क़िस्त भी होने जा रही है, जिसका भुगतान डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किया जायेगा। लाड़ली बहना योजना का शुरुआत इसी माह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा किया गया था, जिसका लाभ प्रदेश की 21 वर्ष के ऊपर की महिला प्राप्त कर रही है।
Ladli Behna Yojana 20th Installment Date
लाड़ली बहनो के खाते में हर महीने 1250 रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है, और बीच में इस राशि को बढ़ाने का भी जिक्र मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किया गया था, लेकिन बजट की अनुप्लब्धता के वजह से सभी बहनो को एक सामान ही राशि दी जाएगी, जिसका भुगतान करने के लिए मुख्यमंत्री के तरफ ऑफिसियल घोषणा 5–7 दिनों के भीतर कर दिया जायेगा, लाड़ली बहना योजना का 20वीं क़िस्त कब तक आएगी, और सभी बहने 20वीं क़िस्त की राशि का जाँच कैसे कर सकते है, साधारण प्रोसेस इस लेख में बताया गया है, इसके साथ साथ लाड़ली बहना से जुडी उन सवालो का भी जवाब इस लेख में उपलब्ध है, जिसके बारे में सभी लाभार्थी को अवश्य जानना चाहिए।
Ladli Behna Yojana 20th Kist Date-Overview
लेख | Ladli Behna Yojana 20th Installment Date |
स्कीम | MP Ladli Behna Yojana |
अमाउंट | 1250 |
क़िस्त संख्या | 20th |
20 क़िस्त डेट | 10 जनवरी 2025 |
राज्य | मध्यप्रदेश |
केटेगरी | योजना |
वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
READ ALSO-
Ladli Behna Yojana 20th Kist Kab Aayegi
लाड़ली बहनो के खाते में हर महीने 1250 रूपये की राशि 10 तारीख के पहले भेज दिया जाता है, और यदि 19वीं क़िस्त की बात की जाये तो यह राशि 10 तारीख से पहले न भेज कर 11 दिसंबर को भेजी गए थी, और जब भी इस योजना का पेमेंट सभी लाभुक के खाते में भेजा जाता है, तो बाकायदा मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ऑफिसियल एक्स अकॉउंट के जरिये ट्वीट करके जानकारी प्रदान की जाती है, फिलाल अभी तक 20वीं क़िस्त भेजने के विषय में कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है, लेकिन अंदर के हवाले से पता लगा इस बार नए साल के मौके पर 10 जनवरी 2025 तक सभी पात्र लाभार्थी के खाते में 1250 रूपये की राशि भेज दी जाएगी, इसके सम्बन्ध में जैसे ही कोई और भी अपडेट प्राप्त होती है तो हमारे सभी लाभार्थी को सूचित कर दिया जायेगा।
Ladli Behna Yojana New Update
लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की सबसे किफायती योजना है, जिसके की चर्चाये हमेशा आये दिन सरकार व् अन्य कार्यकर्तायों द्वारा किये जाते है। फिलाल अभी इस योजना को लेकर दो सवाल सभी बहनो के दिमाक में होगा की इस योजना के लिए तीसरे चरण का आवेदन कब से शुरू किया जायेगा, और इस योजना की राशि कब तक बढ़ाई जाएगी,
फिलाल हालही में मुख्यमंत्री के तरफ से इस योजना की राशि बढ़ाने हेतु घोषणा किया गया था लेकिन विधान सभा में पेमेंट बढ़ाने के विषय में निर्मला भूरिया ने साफ साफ मना कर दिया, किन्तु कांग्रेस के नेता हमेशा भाजपा पर प्रहार करते हुए, 3000 के बजाय 2500 ही बढ़ाने के लिए कहते रहते है, और दूसरे सवाल की ओर बढे तो आपको बता दे, लाड़ली बहना तीसरे चरण के लिए आवेदन शुरू करने पर अभी तक सरकार का कोई जवाब नहीं आया है, सभी बहनो को इंतजार करना चाहिए।
Ladli Behna Yojana 20th Installment Payment Status कैसे करे चेक करे?
इस प्रकार चेक कर सकेंगे लाड़ली बहना 20वीं क़िस्त की राशि।
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर आये।
- भुगतान की स्थिति पर क्लिक कर दे।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरे, ओटीपी आने के बाद दर्ज करे, और खोजे पर क्लिक करे।
- पेमेंट दिखने लगेगा जिसमे अपनी 20वीं क़िस्त की जाँच करे।
Ladli Behna Yojana 20th Installment Date FAQ’S
Q.1 लाड़ली बहना योजना 20th क़िस्त कब आएगी ?
Ans- लाड़ली बहना 20वीं क़िस्त 10 जनवरी 2025 तक भेज दी जाएगी।
Q.2 Ladli Behna Yojana 20th इन्सटॉलमेंट कैसे चेक करे?
Ans- 20वीं क़िस्त चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
पेमेंट चेक लिंक | cmladlibahna.mp.gov.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |