Ladli Behna Yojana 19 Kist Kab Aayegi: लाड़ली बहना योजना आवेदन कर चुकी सभी बहनो को हमेशा अपने आने वाली क़िस्त का इंतजार रहता है, जैसा की आपको पता होगा लाड़ली बहना योजना की पिछले महीने नवंबर की क़िस्त भेजी गई थी, और अब सभी बहने 19 क़िस्त के फ़िराक में है, हलाकि अब इसकी भी तिथि सामने आ चुकी है, और सभी महिलाओं के खाते में 19 क़िस्त की राशि जल्द ही देखने को मिल सकता है, बता दे सभी बहनो के लिए खुशखबरी की बात यह है की 19 क़िस्त क़िस्त की राशि बढाकर मिलने वाली है, यानि 1250 के जगह 1500 या फिर 3000 रूपये भी मिल सकती है, जिसकी जानकारी निचे दी गई है, लाड़ली बहना योजना 19वीं क़िस्त सभी बहनो के लिए उपहार से कम नहीं, तो यदि आप भी इस योजना की पात्रता रखती है, तो कृपया इस लेख को पढ़ना जारी रखे।
Ladli Behna Yojana 19 Kist Kab Aayegi
लाड़ली बहना योजना की हर क़िस्त महीने के 10 तारीख को भेजी जाती है, लेकिन बीच बीच में त्योहारों को देखते हुए यह क़िस्त और पहले भेजी गई थी, तो 19 क़िस्त भी और पहले आने की सम्भावना बताई जा रही है, लाड़ली बहना योजना के लिए तो आवेदन 13135985 लोगो ने किया था लेकिन इस योजना की धनराशि केवल 12905457 लोगो को ही दी जाती है, बाकि बची महिलाये अपात्र श्रेणी में रखी गई है, और आपके जानकारी के लिए बता दे इस योजना का पेमेंट केवल पात्र महिलाओं को ही दिया जाता है, यही वजह है, इस महीने में सरकार के तरफ से काफी बहनो का नाम इस योजना में से काटा गया है, इस लेख के निचे लाड़ली बहना योजना लिस्ट डाउनलोड करने की जानकारी बताई गई है, सभी बहनो को लिस्ट में अपना नाम अवश्य चेक करना चाहिए।
Ladli Behna Yojana 19th Installment-Overview
स्कीम | योजना |
इन्सटॉलमेंट नंबर | 19th |
टोटल राशि | 1250/– |
इन्सटॉलमेंट डेट | 8 दिसंबर 2024 |
लिस्ट स्टेटस | जारी |
डाउनलोड मोड | ऑनलाइन |
केटेगरी | योजना |
वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
READ ALSO-
Ladli Behna Yojana latest Update –
लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रूपये की राशि हर महीने सभी बहनो के खाते में भेजी जाती है, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक समारोह में सभी महिलाओं को सम्भोधित करते हुए यहाँ कहा लाड़ली बहना योजना का पेमेंट 1000 के जगह 1250 बढ़ाई गई है, और अब जल्द ही इस राशि को और बढाकर 1500 की जाएगी, इसके आलावा इन्होने यह भी बताया लाड़ली बहना योजना की राशि आने वाले समय में 3000 रूपये तक बढ़ाई जाएगी, तो यदि आप भी लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 1250 रूपये की राशि प्राप्त कर रहे है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है, इसके आलावा जितनी बहने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकी है, इनके लिए आवेदन जल्द शुरू किया जायेगा।
Ladli Behna Yojana 19 Kist Kab Aayegi
लाड़ली बहना योजना की 18वीं क़िस्त 9 नवंबर की भेजी गई थी, और यह राशि कुल 1.29 करोड़ महिलाओं को भेजी गई थी लेकिन अब 19 क़िस्त की राशि काफी कम महिलाओं को भेजी जाएगी, क्योकि हालही में लाड़ली बहना योजना में कुछ बदलाव किया गया है, जिसमे काफी अपात्र बहनो का नाम हटाया गया है, और वही यदि बात की जाये लाड़ली बहना 19 क़िस्त कब आएगी तो इसकी डेट 8 दिसंबर 2024 बताई जा रही है, इस तारीख तक सभी बहनो के खाते में 19 क़िस्त क़िस्त के राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी, यदि लिस्ट में नाम चेक करना चाहते है, तो कृपया निचे के स्टेप का पालन करे।
Ladli Behna Yojana 19th Installment List Check कैसे करे ?
लाड़ली बहना योजना 19th क़िस्त की राशि चेक करने के लिए सभी लाभार्थी को इन स्टेप का पालन करना चाहिए।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
- अनंतिम सूचि पर क्लिक करना होगा।
- मोबाइल नंबर दर्ज करे। और कैप्चा फील करे, फिर ओटीपी प्राप्त पर क्लिक करे।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- लाड़ली बहना न्यू लिस्ट आ जाएगी जिसे चेक व डाउनलोड कर सकते है।
Ladli Behna Yojana 19 Kist Kab Aayegi FAQ’S
Q.1 लाड़ली बहना योजना 19th क़िस्त कब आएगी ?
Ans- लाड़ली बहना योजना 19th इन्सटॉलमेंट 8 दिसंबर 2024 को आएगी।
Q.2 Ladli Behna Yojana 19 इन्स्टालमेन्ट लिस्ट कैसे चेक करे ?
Ans- लाड़ली बहना योजना 19th लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने की विधि ऊपर बताई गई है।
लिस्ट डाउनलोड लिंक | cmladlibahna.mp.gov.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |