WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ITBP Vacancy 2024: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल 128 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू ऐसे करे आवेदन?

ITBP Vacancy 2024: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस भर्ती के लिए महिला पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है, आईटीबीपी भर्ती 2024 के लिए कुल 128 हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटेरिनरी, (Head Constable Dresser Veterinary) कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट, (Constable Animal Transport) और कांस्टेबल केन्नेलमेन (Constable Kennelman) पदों पर आवेदन माँगा गया है, इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है, और सरकारी नौकरी पाने के सपने को पूरा कर सकते है। आईटीबीपी वेकन्सी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, अभ्यर्थी बताये जा रहे प्रोसेस के मदद से आवेदन जमा कर सकते है, आवेदन पूरा करने के बाद लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे के लेख में बताया गया है।

ITBP Vacancy 2024

आईटीबीपी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2024 से शुरू किया गया है, सभी उमीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन 10 सितम्बर 2024 तक कर सकते है, आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, हलाकि अभी तक परीक्षा तिथि निर्धारित किया गया है, आईटीबीपी भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु निचे लिंक दिया गया है, और इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे। इसके सम्बंधित भी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस कांस्टेबल, आवेदन प्रोसेस, सेलेक्शन प्रोसेस, जरुरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, उम्र सिमा, सैलरी,आदि की जानकारी, के बारे में बताया गया है, समस्त जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

ITBP Bharti 2024-Overview

वेकन्सी का नाम ITBP Head Constable & Constable
पद का नाम Dresser Veterinary,Animal Transport,Kennelman
कुल पद 128
आवेदन तिथि 12-082024
अंतिम तिथि 10-09-2024
देश भारत
केटेगरी रिक्रूटमेंट
आधिकारिक वेबसाइट https://www.itbpolice.nic.in/

ITBP Head Constable & Constable के लिए पात्रता (Eligibility)

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित किया गया है, जिसके लिए निचे के लेख पर ध्यान दे।

  • Head Constable Dresser Veterinary- हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटेरिनरी पद के लिए फॉर्म भरने हेतु सभी उम्मीदवार को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • इसके आलावा पारा वेटरनरी कोर्स और डिप्लोमा तथा, सम्बंधित वेटरनरी सर्टिफिकेट 1 वर्ष का होना चाहिए?
  • Constable Animal Transport- अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 वीं मैट्रिक्स परीक्षा पास होना जरुरी है,
  • Constable Kennelman- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

Age Limit-

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल & कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र सिमा 18 वर्ष से 25 वर्ष एनिमल ट्रांसपोर्ट पद के लिए निर्धारित किया गया है, और kennelman पद के 27 वर्ष निर्धारित किया गया है,

Age Relaxation As Per ITBP Head Constable Notification 2024

ITBP Head Constable & Constable Bharti (वेकन्सी डिटेल्स) 

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों को मिलकर कुल 128 पद जारी किये गए है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे चेक करे,

Head Constable Dresser Veterinary 09
Constable Animal Transport 115
Constable Kennelman 04

केटेगरी वाइज या फिर male/female वाइज पद चेक करने के लिए कृपया नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करे।

ITBP Vacancy 2024 (सेलेक्शन प्रोसेस) 

आईटीबीपी भर्ती सेलेक्शन प्रोसेस के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करना होगा,

  • PET & PST
  • Written Exam
  • Medical Examination

ITBP Head Constable & Constable Bharti के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee)

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस कांस्टेबल भर्ती फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा केटेगरी वाइज शुल्क निचे चेक कर सकते है।

GEN 100
OBC 100
SC 0
ST 0
EWS 100

ITBP Bharti 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल & कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू किया गया है, और इस भर्ती की आवेदन करने की अंतिम 10 सितम्बर 2024 निर्धारित किया गया है।

Application Date 12-08-2024
Application Last Date 10-09-2024
Pay Fee Last Date  10-092024
Admit Card Before Exam
Exam Date Update Soon
Result Date After Exam

ITBP Vacancy 2024 Salary-

आईटीबीपी वेकन्सी 2024 सेलेक्शन पाने के बाद सभी उम्मीदवार को प्रत्येक माह सरकार के तरफ से पे लेवल 3 के तहत 21700 से 69100 रुपये दिए जायेगे, अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें।

ITBP Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल & कांस्टेबल भर्ती 2024 आवेदन करने के लिए निचे के स्टेप पालन कर सकते है।

  • Step.1 ऑफिसियल वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाये।
  • Step.2 न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे, यदि आवेदन कर लिया है, तो लॉगिन पर क्लिक करे।
  • Step.3 रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी जानकारी सही सही दर्ज करे। जैसे नाम, ईमेल, पासवर्ड, डेट ऑफ़ बर्थ आदि।
  • Step.4 रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन पर क्लिक करे, ईमेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करे।
  • Step.5 सभी जानकारी फील करे, जैसे पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स,
  • Step.6 महत्वपूर्ण दस्तावेज और सिग्नेचर फोटो अपलोड करे।
  • Step.7 केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करे।
  • Step.8 फॉर्म को पुनः जांचे और सबमिट बटन पर क्लिक करे, इस प्रकार आसानी से आवेदन कर सकते है,
  • Step.9 आवेदन करने के बाद भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रखले धन्यवाद।

FAQ’S

Q.1 आईटीबीपी हेड कांस्टेबल & कांस्टेबल भर्ती के लिए कितने पद जारी किये गए है।

Ans- आईटीबीपी हेड कांस्टेबल & कांस्टेबल भर्ती के लिए 128 पद जारी  किये गए है,

Q.2 आईटीबीपी वेकन्सी आवेदन करने की तिथि क्या है? 

Ans- आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 12 अगस्त से 10 सितम्बर तक कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक 
ITBP वेकन्सी आवेदन लिंक  itbpolice.nic.in
kvkjhabua Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  itbpolice.nic.in

Leave a Comment