WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

GDS 4th Merit List 2024 Out: इतने बजे जारी होगा जीडीएस की चौथी मेरिट लिस्ट, 60+ स्कोर वाले लाइव करे चेक?

GDS 4th Merit List 2024 Out: इंडिया पोस्ट जीडीएस 3rd मेरिट लिस्ट जारी हुए 1 महीने पुरे होने जा रहे है, और अब सभी छात्रों की नजरे जीडीएस 4th मेरिट लिस्ट पर है, तो इसी बीच इंडिया पोस्ट जीडीएस की चौथी मेरिट जारी करने की तैयारी में जुट चूका है, और अब यह रिजल्ट बहुत ही जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिल सकता है, इंडिया पोस्ट जीडीएस की पिछली मेरिट लिस्ट 19 अक्टूबर को जारी की गई थी, और अब इसी हप्ते जीडीएस की चौथी मेरिट लिस्ट भी जारी की जा सकती है, और इस लिस्ट में 60+ स्कोर करने वाले सभी छात्रों का नाम देखने को मिल सकता है, जीडीएस चौथी मेरिट लिस्ट से जुडी एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसे जानने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े।

GDS 4th Merit List 2024

जीडीएस 4th मेरिट लिस्ट का इंतजार जल्द समाप्त होने जा रहा है, और इस मेरिट लिस्ट में कुल 10 हजार छात्रों का नाम देखने को मिलने सकता है, अगर हम 3rd मेरिट लिस्ट की बात करे तो उस लिस्ट में सभी राज्यों में से कुल 9664 छात्रों को सिलेक्शन दिया गया था, बता दे इंडिया डाक सेवक के तरफ 44228 पद जारी किये गए थे, जिसमे से कुल 20-25 हजार छात्रों को ही सिलेक्शन मिला है और बाकि सीटे अभी भी रिक्त पड़ी है, आपके जानकारी के लिए बता दे जीडीएस के लिए कुल 7 मेरिट लिस्ट जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है,

जिसमे से सभी सर्किल में 3 लिस्ट जारी कर दी गई है, और अभी 4 लिस्ट आनी बाकि है, तो ऐसे में जितने भी अभ्यर्थियों को अभी सिलेक्शन नहीं मिला है उन्हें पेनिस होने की आवश्यकता नहीं है। निचे हमारे टीम द्वारा रिसर्च करके फाइनल कट ऑफ की जानकारी दी गई है, उतना स्कोर लाने वाले कंडीडेट 4th मेरिट लिस्ट सिलेक्शन पाते दिख सकते है।

GDS 4th Merit List Date 2024 -Overview

लेख GDS 4th Merit List 2024 Out
डिपार्टमेंट इंडिया पोस्ट डाक सेवा जान सेवा
टोटल वेकन्सी 44228
लिस्ट नंबर 4th
4th लिस्ट डेट 15 नवंबर 2024
पीडीऍफ़ डाउनलोड मोड ऑनलाइन
देश भारत
वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in

READ ALSO-

GDS 4th Merit List 2024 Out
GDS 4th Merit List 2024 Out

GDS 4th Merit List Cut-Off 2024

ग्रामीण डाक सेवक 4th मेरिट में अनुमान है 10 हजार से ज्यादा छात्रों का नाम शामिल किया जायेगा, तो सभी अभ्यर्थी यह अवश्य जानना चाहते होंगे की आखिर में 4th मेरिट में सिलेक्शन पाने के लिए कितना स्कोर होना चाहिए, तो निचे तालिका में हमारे एक्सपर्ट द्वारा केटेगरी वाइज कट ऑफ की जानकारी दी गई है, इतना स्कोर लाने वाले अभ्यर्थी 4th मेरिट लिस्ट में सिलेक्शन प्राप्त कर सकते है। ध्यान देने वाली बात यह है की यह एक अपेक्षित कट ऑफ जो फाइनल कट ऑफ से थोड़ा बहुत डिफरेंट हो सकता है।

GDS 4th Merit List Category Wise Cut-Off-

GEN 85%
OBC 80%
SC 75%
ST 70%
EWS 80%
PWD 70%

GDS 4th Merit List Kab Tak Aayegi

जीडीएस 4th मेरिट का इंतजार लाखो छात्रों को है, जिन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, बता दे जीडीएस की पहली मेरिट लिस्ट 19 सितम्बर की जारी की गई थी इसके बाद एक महीने के अंतराल पर बाकि लिस्ट जारी की गई थी, और वही यदि दूसरी लिस्ट की बात करे, तो यह दो दिन पहले 17 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी, तो ऐसे में पूरी उम्मीद है की जीडीएस की चौथी मेरिट लिस्ट 15 नवंबर 2024 तक रिलीज़ कर दिया जायेगा, तो सभी कंडीडेट को अपने चौथी मेरिट लिस्ट का इंतजार करना चाहिए, जैसे ही कोई अपडेट 4th मेरिट लिस्ट को लेकर आती है, हम आपको सबसे पहले सूचित कर देंगे इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गई है। जिसके माध्यम से पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकेंगे।

GDS 4th Merit List Pdf Download Link-

ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट पीडीऍफ़ की लिंक निचे उपलब्ध है रिजल्ट आने के बाद यह लिंक एक्टिवेट हो जाएगी। इसके बाद सभी कंडीडेट इस लिंक से अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।

GDS 4th Merit List Pdf Download कैसे करे –

इस प्रकार जीडीएस 4th मेरिट लिस्ट इस प्रकार डाउनलोड कर सकते है।

  • indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करे।
  • होम बार के निचे आये, जीडीएस ऑनलाइन इंगेजमेंट पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपने राज्य वार लिंक पर क्लिक करते हुए 4th मेरिट लिस्ट पर क्लिक करे।
  • पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा जिसमें अपना नाम चेक कर सकते है।

GDS 4th Merit List 2024 Out FAQ’S

Q.1 जीडीएस 4th मेरिट लिस्ट कब आएगी?

Ans-  जीडीएस 4th मेरिट लिस्ट 15 नवंबर को आ सकती है।

Q.2 जीडीएस 4th मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करे?

Ans- जीडियस 4th मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे ?

डाउनलोड लिंक  indiapostgdsonline.gov.in
KVK Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  indiapostgdsonline.gov.in

Leave a Comment