WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ECGC Recruitment 2024: ग्रेजुएशन पास सुनहरा मौका 40 पदों पर जल्द करे आवेदन बिलकुल ऐसे?

ECGC Recruitment 2024: एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन भर्ती 2024 के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर एक नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए सभी ग्रेजुएशन पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, और अपने सरकारी नौकरी पाने के सपने को पूरा कर सकते है, बता ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए कुल 40 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, इस लेख में ईसीजीसी भर्ती 2024 आवेदन करने के लिए विस्तृत जानकारी इस लेख में साझा की गई ही, सभी विद्यार्थी अपने मोबाइल से ही इस भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है।

ECGC Recruitment 2024

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन भर्ती के लिए काफी समय बाद नोटिफिकेशन जारी किया गया है, और अब इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार 14 सितम्बर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है, इसके बाद विभाग के तरफ से निर्धारित समय पर ईसीजीसी पीवो पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसे क्वालीफाई करने के बाद ही सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है, एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन भर्ती 2024 (ईसीजीसी) के लिए आवेदन कैसे करे। और इस वेकन्सी के लिए फॉर्म भरने हेतु आवेदन शुल्क क्या है, पात्रता, सिलेक्शन प्रोसेस, उम्र सिमा डॉक्यूमेंट, सैलरी आदि की जानकारी बताई गई है, सम्पूर्ण जानकारी  के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

ECGC PO Vacancy 2024-Overview

आर्टिकल नाम ECGC Recruitment 2024
वेकन्सी नाम ECGC PO
कुल पद 40 पोस्ट
आवेदन तिथि 14/09/2024
अंतिम तिथि 13/10/2024
ईयर 2024
केटेगरी रिक्रूटमेंट
वेबसाइट ecgc.in

READ ALSO-

ECGC PO Bharti 2024 Eligibility (पात्रता)

ईसीजीसी पी वो भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन पास छात्र आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस चेक कर सकते है।

ECGC PO Bharti Selection Process 2024- (सिलेक्शन प्रोसेस)

ईसीजीसी पी वो वेकन्सी फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेना होगा, इसके बाद इंटरव्यू में भाग लेना होगा, इन चरणों को पूरा करने के बाद ईसीजीसी पी वो भर्ती में सिलेक्शन प्राप्त कर सकते है।

ECGC PO Application Fees 2024 (आवेदन शुल्क)

ईसीजीसी पी वो वेकन्सी आवेदन करने हेतु विभाग के तरफ से केटेगरी वाइज अलग अलग शुल्क निर्धरित किया गया है, जिसे विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम पे कर सकते है।

जनरल 900/-
ओबीसी 900/-
एससी 175/
एसटी 175/-
ईडब्लूएस 900/-

ECGC PO Bharti Exam Date 2024 (परीक्षा तिथि)

विभागीय नोटिफिक्शन जारी होने बाद ईसीजीसी पीवो भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवार को ऑनलाइन लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा और प्री एग्जामिनेशन
ट्रेनिंग अक्टूबर के चौथे हप्ताह में कंडक्ट कराया जाएगा, इसके अलावा प्री – एग्जामिनेशन ट्रेनिंग  एससी / एसटी/ ओबीसी  के लिए (Non-creamy layer) 28 अक्टूबर 2024 को कंडक्ट कराया जायेगा। इसके बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा 05 नवंबर 2024 से आगे कंडक्ट कराया जाएगा। फिर 16 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक आधिकरिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा, इसके बाद जनवरी 2024-25 महीने में इंटरव्यू में भाग लेना होगा,

ECGC PO Vacancy Details 2024 (पद की जानकारी )

केटेगरी वाइज वेकन्सी की जानकारी नीचे कॉलम में चेक कर सकते है।

केवल अरिसिंग वेकन्सी के लिए   

SC 05
ST 03
OBC 10
EWS 3
Unreserved 0

केवल बैकलॉग वेकन्सी के लिए   

SC 01
ST 01
OBC 01
EWS 0
Unreserved 0

ECGC PO Vacancy Salary 2024 (सैलरी)

ईसीजीसी पियो वेकन्सी 2024 सकेक्शन होने के बाद हर महीने 56300 रूपये की सैलरी दी जाएगी अधिक जानकारी के लिए ईसीजीसी पियो वेकन्सी नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

ECGC Vacancy Bharti 2024 आवेदन कैसे करे 

ईसीजीसी वेकन्सी फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी इन स्टेप का पालन करे,

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर आये,
  • Career With ECGC पर क्लिक करे।
  • ECGC PO Recruitment FY 2024-25 पर क्लिक करे।

  • नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • बेसिक इनफार्मेशन दर्ज करे, फोटो सिग्नेचर अपलोड करे।
  • Details में केटेगरी डिटेल्स की पूछी गई समस्त जानकारी दर्ज करे।
  • प्रीव्यू पर आने के बाद भरी गई सम्पूर्ण जानकारी को पुनः चेक करे, इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे।
  • लेफ्ट थंब इम्प्रैशन और हैंड रिटेन डिक्लेअरशन अपलोड करे। कैप्चा दर्ज करे और सेव नेक्स्ट पर क्लिक करे।
  • केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।

ECGC Recruitment 2024 FAQ’S

Q.1 ECGC भर्ती के लिए कितना पद जारी किया गया है।

Ans- ईसीजीसी वेकन्सी 2024 के लिए कुल 40 पद जारी किये गए है।

Q.2 ईसीजीसी वेकन्सी 2024 के लिए आवेदन कब शुरू होगा,

Ans- ईसीजीसी वेकन्सी के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक के लिए शुरू किया गया है।

Q.3 ईसीजीसी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे।

Ans- ईसीजीसी भर्ती फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

आवेदन लिंक   main.ecgc.
kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  ecgc.in

Leave a Comment