WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

DSSSB New Vacancy 2025 Out: डीएसएसएसबी 20 हजार पदों पर नोटिफिकेशन, ऐसे करना होगा आवेदन ?

DSSSB New Vacancy 2025 Out: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएस) के लिए कुल 20 हजार पद रिक्त पड़े है, जिसके नोटिफिकेशन आने का इंतजार उन सभी अभ्यर्थी को है, जिन्होंने शिक्षक बनने की पात्रता को पूरी कर ली है, तो ऐसे में अब आयोग ने डीएसएसएसबी टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी के आलावा क्लर्क चपराशी पदों पर एक नोटिफिकेशन रिलीज़ करने का मन बना लिया है, जिसके लिए सभी कंडीडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,

दरअसल एलटी गवर्नर द्वारा 20 हजार पदों पर नोटिफिकेशन जारी करने का अधियाचन आयोग को पहले ही भेजा जा चूका था, लेकिन डिपार्टमेंट में कार्यरत कुछ अधिकारियो के लापरवाही के वजह से अभी तक यह नोटिफिकेशन रिलीज़ नहीं हुआ था, लेकिन अब नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीदे काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, और अब जल्द ही 20 हजार रिक्त पदों पर एक नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा, जिसकी बहुत बड़ी अपडेट प्राप्त हुई है जिसे जानने हेतु इस लेख में बने रहे।

DSSSB New Vacancy 2025

डीएसएसएसबी द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो चूका है। आपके खुशखबरी की बात यह है की एलटी गवर्नर द्वारा रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा बोर्ड से माँगा गया था, और अब बोर्ड ने डीएसएसएसबी में खाली पड़े उन पदों की जानकारी एलटी गवर्नर तक पंहुचा दी है, इससे अब डीएसएसएसबी का नोटिफिकेशन आना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन यह नोटिफिकेशन कब तक आएगा, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगा, सभी कंडीडेट को आवेदन करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए, इस भर्ती से जुडी उन सभी लेटेस्ट जानकारी के बारे में जानकारी दी गई है, जो आप सभी कंडीडेट के लिए काफी महत्वपूर्ण है,

DSSSB Recruitment 2025-Overview

आर्टिकल DSSSB New Vacancy 2025 Out
वेकन्सी नाम DSSSB New Vacancy
टोटल पोस्ट 20000+
नोटिफिकेशन आने की तिथि जनवरी पहले सप्ताह
रजिस्ट्रेशन डेट फरवरी
राज्य दिल्ली
केटेगरी रिक्रूटमेंट
ऑफिसियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in

READ ALSO-

DSSSB New Vacancy 2025 Out
DSSSB New Vacancy 2025 Out

DSSSB Bharti Latest News (नई अपडेट)

डीएसएसएसबी नोटिफिकेशन जारी होने को लेकर सभी कंडीडेट में उत्साह काफी ज्यादा बढ़ चूका है। दरअसल दिल्ली में विधान सभा इलेक्शन फरवरी महीने से शुरू होने वाला है, और इसके बाद जनवरी महीने अचार सहिता लग जाएगी, इसके बीच में गवर्नमेंट किसी भी नई भर्ती को शुरू नहीं कर सकता है, तो इस प्रकार अब सभी कंडीडेट की नजरे इस पर टिकी है, यह नोटिफिकेशन क्या इलेक्शन बाद रिलीज़ हो सकता है, तो हालही में मिली अपडेट के अनुसार बता दे डिपार्टमेंट के तरफ से सभी रिक्त पदों का लेखा जोखा एलटी को भेजा गया है, और कुछ अभी डिपार्टमेंट के तरफ से तैयार किया जा रहा है, इसके बाद आयोग के तरफ से इस भर्ती को लेकर कोई बड़ी घोषणा किया जा सकता है, जिसके बारे में निचे के लेख को ध्यान दे।

DSSSB Bharti Notification Date 2025 (कब आएगा)

डीएसएसएसबी भर्ती नोटिफिकेशन कब जारी होगा सभी कंडीडेट के जहन में सबसे अहम् सवाल यही है, आपके जानकारी के लिए बता दे एलटी गर्नमेंट ने मार्च महीने से पहले इस भर्ती को पूर्ण करने का आश्वासन डिपार्टमेंट को एक लेटर के माध्यम से भेजा था, और इस लेटर में 20 हजार रिक्त पड़े पदों का भी जिक्र किया गया था, लेकिन इस भर्ती पर सवाल अब यह खड़ा होता है की दिल्ली में सामने इलेक्शन है, और यह इलेक्शन फरवरी महीने में होने जा रहा है, और जनवरी 2025 में अचार सहिता लग जायेगा,

तो ऐसे में आधिकारिक सोर्स से पता चल रहा है, की इस भर्ती का नोटिफिकेशन जनवरी के पहले सप्ताह तक आ जायेगा, इसके बाद इसका परीक्षा इलेक्शन बाद कंडक्ट कराया जायेगा, और इस भर्ती का नोटिफिकेशन जनवरी में आने का चांस इस लिए भी ज्यादा है क्योकि इलेक्शन को देखते हुए गवर्नमेंट इस पर कोई फैसला अवश्य लेंगी, जैसे इस पर कोई अपडेट प्राप्त होती है हमारे द्वारा सबसे पहले सूचित कर दिया जायेगा।

Note- अब निचे के लेख में इस भर्ती से जुडी जानकारी जैसे – पात्रता, सैलरी, आवेदन प्रोसेस, सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जाने।

DSSSB Bharti Eligibility 2025 (पात्रता)

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती पात्रता के बारे में निचे पढ़े

  • डीएसएसएसबी भर्ती फॉर्म भरने हेतु सभी कंडीडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, बीएड,डेलेड पास होना चाहिए।
  • सभी कंडीडेट को सीटेट क्वालीफाई होना जरुरी है।
  • उम्र सिमा मिनिमम 18 वर्ष होना चाहिए,  और अधिकतम 30 से 37 हो सकती है।

Note- ध्यान रहे इस भर्ती के लिए निम्नलिखित पदों पर नोटिफिकेशन जारी होगा और सभी पदों के लिए अलग अलग पात्रता होगी।

DSSSB Bharti Selection Process 2025 (सिलेक्शन प्रोसेस)

डीएसएसबी भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जाने –

  • सीबीटी मोड लिखित परीक्षा।
  • इंटरव्यू।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। 

DSSSB Application Fees 2025 (आवेदन शुल्क)

फॉर्म भरने के लिए केटेगरी वाइज शुल्क जमा करना होगा, जिसकी जानकारी निचे तालिका में देखे.

GEN 100/-
OBC 100/
EWS 100/-
SC 0/-
ST 0/-
Other 0/-

DSSSB Bharti Salary 2025 (सैलरी)

पोस्ट वाइज सैलरी की जानकारी निचे चेक करे।

Post Name Salary
TGT 44900
PGT 47600
PRT 35400

DSSSB Recruitment Apply Online (ऐसे करे आवेदन)

इस भर्ती हेतु आवेदन करने विधि इस प्रकार है।

  • ऑफिसियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर विजिट करे।
  • यहाँ क्लिक फॉर नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • कंडीडेट का नाम,  डेट ऑफ़ बर्थ, फादर नाम ईमेल मोबाइल नंबर आदि जानकारी को सही सही भरे।
  • गेट ओटीपी पर क्लिक करे, और ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरे।
  • निचे आये आधार कार्ड अपलोड करे, पासवर्ड क्रिएट करके सबमिट बटन पर क्लिक करे।

Step to Login-

  • होम पेज पर ही साइन इन पर क्लिक करे।
  • डेट ऑफ़ बर्थ भरे, रोल नंबर भरे, पासिंग ईयर, पासवर्ड दर्ज करे, और कैप्चा फील करे, और साइन इन पर क्लिक करे।
  • पोस्ट वाइज लिंक पर क्लिक करे, जिसके लिए आवेदन करना चाहते है।
  • फॉर्म भरने की डिटेल्स आ जाएगी , पर्सनल डिटेल्स भरे।
  • अड्रेस को सही सही भरे,
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे।
  • एजुकेशन डिटेल्स भरे, इसके बाद फॉर्म में भरी जानकारी को दुबारा चेक करे।
  • एंड में केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।

DSSSB New Vacancy 2025 Out FAQ’S

Q.1 डीएसएसएसबी नई वेकन्सी नोटिफिकेशन कब आएगा ?

Ans- डीएसएसएसबी की नया नोटिफिकेशन जनवरी में आ सकता है।

Q.2 DSSSB New Vacancy के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans- इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।

अप्लाई लिंक  dsssbonline.nic.in
kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  dsssbonline.nic.in

Leave a Comment