WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

DSSSB New Notification 2025 Out: खुशखबरी, डीएसएसएसबी 20500 पदों पर नया नोटिफिकेशन, ऐसे करे आवेदन ?

DSSSB New Notification 2025 Out: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के तरफ 2025 में कुल 20500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया जाना है, और इन 20500 पदों में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, क्लर्क चपरासी आदि वेकन्सी शामिल की गई है, जिसमे कुछ पदों पर नोटिफिकेशन जारी होने का समय आ चूका है, और अब जल्द ही सेवा चयन बोर्ड के तरफ से इन सभी रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा,

इसके बाद सभी अभ्यर्थी अपने पात्रता को पढ़ते हुए यहाँ से अपना आवेदन पूर्ण कर सकेंगे, वर्ष 2025 में डीएसएसएसबी में कुल 20500 से पदों पर नोटिफिकेशन जारी होने का अधियाचन एलटी गवर्नर के तरफ से बोर्ड को भेजा गया था, लेकिन डिपार्टमेंट के कमियों के वजह से इन रिक्त पदों का विवरण नहीं मिलने के वजह से इन पदों पर नोटिफिकेशन आने में देरी हो रही है, हलाकि अब सभी कंडीडेट के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, जिसकी समस्त जानकारी यहाँ पढ़े।

DSSSB New Notification 2025

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के तरफ से हालही में पीजीटी पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, किन्तु 432 पदों पर ही नोटिफिकेशन आने के वजह से काफी उम्मीदवार नाराज है, जैसा की हमने पहले ही बताया एलटी गवर्नर के तरफ रिक्त पदों का विवरण डिपार्टमेंट से माँगा गया था, और अब धीरे धीरे सभी वेकन्सीयों अधियाचन भेजा जाना शुरू हो चूका है, और हालही में कुछ ऐसी वेकन्सी है जिसका अधियाचन एलटी गवर्नर को प्राप्त हुआ है, जिसका नोटिफिकेशन रिलीज़ होने जा रहा है, डीएसएसएसबी नई नोटिफिकेशन आने की संभावित तिथि क्या है, और कौन से पदों पर कितना नोटिफिकेशन जारी हो सकता है, सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखे।

DSSSB Recruitment 2025-Overview 

आर्टिकल DSSSB New Notification 2025 Out
वेकन्सी नाम TGT,PGT,PRT, Etc
कुल वेकन्सी 20500
नोटिफिकेशन डेट फरवरी /मार्च
केटेगरी रिक्रूटमेंट
ईयर 2025
राज्य दिल्ली
वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in

READ ALSO-

DSSSB New Notification 2025 Out
DSSSB New Notification 2025 Out

DSSSB New Notification Latest News

जैसा की आप जानते है, डीएसएसएसबी भर्ती कराने वाली तीन डपार्टमेन्ट है, जिसमे से दो डिपार्टमेंट के तरफ वेकन्सी का रेक्विसिशन डीएसएसएसबी को भेज दिया गया है, जिसमे से DOE के तरफ से हालही में 991 असिस्टेंट टीचर प्राइमरी पोस्ट का मांग भेजा गया है, और पिछले दिनों MCD के तरफ से 1147 पोस्ट पर मांग प्राप्त हुआ था, और MDMC का डाटा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, जिसका विवरण जल्द प्राप्त होने की उम्मीदे है,  ऐसे में अब इन पदों पर नोटिफिकेशन रिलीज़ किया जायेगा, नोटिफिकेशन कब तक आएगा, इसकी जानकारी निचे के हैडलाइन में पढ़ सकते है, हलाकि 2025 में डीएसएसएसबी के तहत कुल 20 हजार से ज्यादा पद भरे जाने है, जिसमे से अब पीआरटी का रास्ता साफ होता दिख रहा है

DSSSB New Notification 2025 Kab Aayega

दिल्ली जैसे राज्य में शिक्षक बनने का राह देख रहे तमाम पात्र कंडीडेट के जहन में एक छोटा सा सवाल अवश्य होगा, की डीएसएसएसबी के तरफ से नोटिफिकेशन कब जारी होगा, तो आपके जानकारी के लिए बता दे एलटी गवर्नर के तरफ से डीएसएसएसबी के सभी रिक्त पदों का विवरण माँगा गया था जिसमे से धीरे सभी रिक्त पदों का विवरण डिपार्टमेंट वाइज मिलने शुरू हो चुके है, और अब तक 2138 पद डीएसएसएसबी को प्राप्त भी हो चुके है, जिसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन मार्च महीने में जारी होने की सम्भावना बताई जा रही है, जिसका इंतजार सभी कंडीडेट को करना चाहिए जैसे कोई नई अपडेट प्राप्त होती है सभी को सूचित कर दिया जायेगा।

DSSSB Upcoming Vacancy 2025

डीएसएसएसबी के तरफ से वर्ष 2025 में कुल 20500 पदों पर टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया जाना है, निचे तालिका में चेक कर सकते है, डीएसएसएसबी के तरफ से 2025 में आने वाली वेकन्सी और उनके पद , ध्यान रहे यह एक अपेक्षित वेकन्सी है, जिसमे बदलाव होता दिख सकता है।

TGT,PGT 8000+
क्लर्क चपरासी 1000+
PRT 2100+
टोटल 20500

Note- निचे के लेख में पीजीटी की नई वेकन्सी का विवरण बताया गया है।

DSSSB PGT Eligibility 2025 (पात्रता)

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती पात्रता के बारे में समझे –

  • सम्बंधित सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। डिप्लोमा में एजुकेशन।
  • उम्र सिमा मैक्सिमम 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करे।

DSSSB Pgt Bharti Application Fee

UR 100
OBC 100
SC 0
ST 0
EWS 0
PH 0

DSSSB Pgt Application Date (आवेदन तिथि)

सभी कंडीडेट डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती के के लिए 16 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है,

DSSSB Pgt Salary 2025 (सैलरी)

इस भर्ती में सिलेक्शन मिलने के बाद सभी उमीदवार को हर महीने 47600 रूपये से 151100 रूपये हर महीने दिया जायेगा, अधिक जानकारी के लिए एक बाद ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य अवलोकन करे,

DSSSB Pgt Bharti Apply Online

इस भर्ती हेतु फॉर्म भरने के लिए लिए सबसे पहले dsssbonline.nic.in पर जाये और अपना नई रजिस्ट्रेशन पूरा करे। रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद साइन इन पर  क्लिक करे जरुरी डिटेल्स को भरे, साइन होने बाद वेकन्सी का चयन करे, पर्सनल डिटेल्स एजुकेशन डिटेल, फोटो सिग्नेचर आदि अपलोड करे, केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करे और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंट लें लें।

DSSSB New Notification 2025 Out FAQ

Q.1 डीएसएसएसबी नोटिफिकेशन कब तक आएगा ?

Ans- मार्च महीने में नोटिफिकेशन आने की संभावना है

Q.2 DSSSB New Notification कितने पद जारी होंगे।

Ans- डीएसएसएसबी टीजीटी पीजीटी, पीआरटी, क्लिक चपरासी आदि पद मिलकर 20500 पद जारी होंगे,

Q.3 DSSSB पीजीटी के लिए आवेदन कैसे करे।

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे

अप्लाई लिंक  dsssbonline.nic.in
KVK Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  dsssb.delhi.gov.in

Leave a Comment