WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Delhi Ladli Yojana: दिल्ली सरकार सभी बेटियों को दे रही 10 हजार रूपये जल्द भरे फॉर्म?

Delhi Ladli Yojana: दिल्ली सरकार प्रदेश के बेटियों के भविष्य के लिये हमेशा नए नए योजनाए लाती रहती है, जिससे सभी बेटियों का भविष्य सवर सके,  तो ऐसे में दिल्ली सरकार के तरफ से एक कल्याणकाणी योजना का शुरुआत किया गया है, जिसका नाम दिल्ली लाड़ली योजना है, इस योजना के तहत सभी बेटियों को 10 हजार की राशि प्रदान की जा रही है, इसके साथ साथ इस योजना के तहत सभी बेटियों के पढाई का भी खर्चा दिल्ली सरकार उठाने जा रही है। तो यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करके 10 हजार की राशि प्राप्त करने की सोच रहे है, तो निचे टर्म कंडीशन को ध्यान में रखते हुए आसानी से योजना के लिए आवेदन पूरा कर सकते है।

Delhi Ladli Yojana

दिल्ली लाड़ली योजना का शुरुआत कांग्रेस की पूर्व लीडर शीला दीक्षित द्वारा 2008 में शुरू किया गया था, फिर इसके बाद इस योजना का लाभ केजरीवाल सरकार सभी बेटियों को देना जारी रखी और अब भी सभी बेटियां इस योजना के लिये आवेदन करके 10 हजार रूपये व अन्य फायदे उठा सकती है, दिल्ली लाड़ली योजना के लिए आवेदन कैसे करे, और कौन कौन से बेटियां लालड़ी योजना के लिए आवेदन कर सकती है, और इसमें मिलने वाली सभी बेनिफिट्स के बारे में भी जान सकते है, और आसानी से आवेदन कर सकते है, तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Delhi Ladli Scheme 2024-Overview

स्कीम नाम Delhi Ladli Yojana
शुरू किया गया शिला दीक्षित
राशि 10000/-
आवेदन मोड ऑफलाइन / ऑफलाइन
ईयर 2024
केटेगरी योजना
लाभार्थी आर्थिक रूप से गरीब बेटी
वेबसाइट https://wcd.delhi.gov.in/

READ ALSO-

Delhi Ladli Scheme Eligibility (पात्रता)

दिल्ली लाड़ली योजना आवेदन करने से पहले एक बार पात्रता अवश्य चेक करे।

  • दिल्ली राज्य की बेटियां इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • सभी बेटियों की उम्र 3 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार की सालाना आय 1 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को दिल्ली सरकार के तरफ से किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्यन करता होना चाहिए।
  • एक परिवार में दो बेटियां ही केवल इस योजना के लिए पात्र है।
  • एमसीडी व एनडीएमसी जन्म प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट में बेटी का जन्म का उल्लेख होना चाहिए।

Delhi Ladli Scheme Benefits (फायदे)

दिल्ली लाड़ली स्कीम के बहुत सारे फायदे है जिसका विवरण इस प्रकार है।

  • बेटी के जन्म होने के पश्च्यात यदि बेटी घर पर ही पैदा होती है, तो उसे 10,000 राशि दी जाएगी।
  • यदि बेटी का जन्म किसी हॉस्पिटल या अन्य जगह होता है, तो इस योजना के तहत 11,000 की राशि दी जाएगी।
  • बेटी जब पहली कक्षा में एडमिशन प्राप्त करेगी, उस समय 5000 हजार की राशि दी जाएगी।
  • इसके आलावा 6वीं 9वीं , 10वीं व 12 वीं में भी बेटी को 5-5 हजार की राशि दी जाएगी।

Age Limit-

  • 10 से 11 हजार की राशि के लिए आवेदन बेटी के जन्म के 1 वर्ष पहले आवेदन फॉर्म जमा कर देना है।
  • शिक्षा हेतु राशि प्राप्त करने के लिए बेटी के एड्मिशन के 90 दिन पहले फॉर्म जमा करना होगा।

दिल्ली लाड़ली योजना फॉर्म भरने हेतु लगने वाले डॉक्यूमेंट (Document)

इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट को कलेक्ट करले।

  • माता पिता के साथ बच्चे का आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र (3 साल दिल्ली में निवास करता होना चाहिए)
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाती प्रमाण पत्र।
  • जन्म प्रमाण पत्र आदि।

Delhi Ladli Yojana Registration कैसे करे?  

लाड़ली योजना आवेदन करने के लिए इन स्टेप का पालन करे।

  • Step.1 ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर विजिट करे
  • Step.2 लॉगिन रजिस्टर पर क्लिक करे।
  • Step.3 निचे रजिस्टर पर क्लिक करे।
  • Step .4 डॉक्यूमेंट टाइप में आधार सलेक्ट करे। और आधार नंबर दर्ज करे, फिर कैप्चा फील करे, और कंटिन्यू पर क्लिक करे,
  • Step.5 फॉर्म भरने की डिटेल्स आ जाएगी जिसे दर्ज करे, जैसे- व्यक्ति का नाम, आधार कार्ड, निवास स्थान, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि।
  •  Step.6 कंटीन्यू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करे।
  • Step.7 यूजर आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा। जिसके माध्यम से लॉगिन करे।

Step to Apply-

  • अप्लाई करने के लिए सर्विस & चाइल्ड डेवलोपमेन्ट पर क्लिक करे।
  • लॉगिन पर क्लिक करे, यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज करे। जो प्राप्त हुआ है।
  • कैप्चा दर्ज करे, और लॉगिन पर क्लिक करे।
  • लॉगिन होने के बाद फॉर्म भरने की डिटेल्स आ जाएगी जिसे ध्यान पूर्वक भरे।
  • इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करे
  • फॉर्म भरते समय चाइल्ड डेवलोपमेन्ट का पीडीऍफ़ होगा उसका प्रिंट निकाल कर फॉर्म को भर्फ पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उसे भी अपलोड करे।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपके स्क्रीन पर स्लिप आ जायेगा, जिसे सुरक्षित रखले।
  • अब कुछ समय बाद आवेदक के मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा, जिसमे डॉक्यूमेंट सबमिट करने का स्थान होगा जहा पर फॉर्म सबमिट करने जाना होगा।

Delhi Ladli Yojana FAQ’S

Q.1 दिल्ली लाड़ली योजना की राशि क्या है।

Ans- इस योजना के तहत बेटी के जन्म के समय 10 हज़ार से 11 हज़ार दिए जायेगे। और पढाई के लिए अलग 5-5 हज़ार दिए जायेगे।

Q.2 दिल्ली लाड़ली योजना आवेदन कैसे करे।

Ans- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऊपर के स्टेप पालन करे, और ऑफलाइन के लिए अपने जिले के आंगनवाड़ी केंद्र जाये.

अप्लाई लिंक  edistrict.delhigovt.nic.in
kvk Click Here
वेबसाइट  edistrict.delhigovt.nic.in

Leave a Comment