WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ctet December Result 2025 Out: सीटीईटी दिसंबर इतने बजे लाइव, यहाँ करे चेक, डायरेक्ट लिंक?

Ctet December Result 2025 Out: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा समाप्त होने के बाद अब सभी परीक्षक अपने रिजल्ट के इंतजार में है, वैसे तो सीटीईटी के तरफ से सभी उम्मीदवार का उत्तर कुंजी ऑफिसियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिया गया है, और आने वाले कुछ दिनों में सभी अभ्यर्थी का रिजल्ट भी जारी होने जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में एक बड़ी अडेट आ चुकी है, और अब मान सकते है , सभी छात्रों के रिजल्ट का इंतजार भी अब खत्म होने जा रहा है। और अब जल्द ही सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिल सकता है, सीटीईटी परीक्षा आयोजन 1415 दिसंबर को किया गया था, और इस परीक्षा के लिए देश के सभी अभ्यर्थी भाग लिए थे जो शिक्षक बनने के पात्रता पाना चाहते है, तो फिलाल परीक्षा समाप्त होने बाद रिजल्ट के फ़िराक में तो ऐसे सभी अभ्यर्थी रिजल्ट से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जान सकते है।

Ctet December Result 2025 

सीटीईटी दिसंबर परीक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद अब बारी रिजल्ट जारी करने की आ चुकी है , और माना जा रहा है। सीबीएसई के तरफ रिजल्ट तैयार किया जा रहा है, और जल्द ही रिजल्ट जारी करने की सुचना आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस के माध्यम से कर दी जाएगी, फिलाल सभी कंडीडेट यहाँ रिजल्ट तिथि के बारे में जानने हेतु ही आये है, तो ऐसे सभी छात्रों के लिए हमारे टीम को सीबीएसई के माध्यम से बड़ी अपडेट हाथ लगी है, जिस दिन सीबीएसई के तरफ से सभी कंडीडेट का रिजल्ट जारी हो सकता है, सभी कंडीडेट इस लेख में जान सकते है, सीटेट दिसंबर रिजल्ट आने की तिथि क्या है। और सीटीईटी रिजल्ट कैसे डाउनलोड कर सकते है। समस्त जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

Ctet December Result Download 2025-Overview

लेख Ctet December Result 2025 Out
डिपार्टमेंट CBSE
एग्जाम नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
एग्जाम डेट 14-15 दिसंबर
आंसर के डेट 01 जनवरी से 05 जनवरी
रिजल्ट डेट जनवरी अंतिम सप्ताह
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
ईयर 2024-25
लोकेशन आल ओवर इंडिया
ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in

READ ALSO-

Ctet December Result 2025 Out
Ctet December Result 2025 Out

Ctet December Result Latest News

सीटेट दिसंबर परीक्षा आंसर की जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार को 5 दिनों का मौका दिया गया था जिसमे सभी अभ्यर्थी विवादित प्रश्न के लिए चुनौती कर सकते है, चुनौती करने के लिए प्रति प्रश्न 1000 रूपये देने होते है, और यदि चुनौती में प्रश्न गलत होते है, तो उस अभ्यर्थी के 1000 रूपये रिफंड कर दिए जायेगे, और उस प्रश्न के नंबर भी सभी अभ्यर्थी को दिए जायेगे, यही वजह है इस समय सभी कंडीडेट नंबर बढ़ने को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है, की आखिर में सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में कितने नंबर बढ़ सकते है, तो इसका जिक्र निचे के लेख में किया गया है, जिसे पढ़ने के बाद जान सकते है, इस बार कौन से कंडीडेट के नंबर बढ़ने वाले है, और कितने सम्पूर्ण जानकारी के लिए निचे के लेख पढ़े।

Ctet December रिजल्ट में कितने नंबर बढ़ेंगे –

सीटीईटी दिसंबर रिजल्ट आने के बाद काफी स्टूडेंट ऐसे है, जिनके कट ऑफ से नंबर कम हो रहे होंगे, तो इन सभी की नजरे नंबर बढ़ने पर टिकी है, तो सबसे पहले आपको बता दे सीटीईटी दिसंबर रिजल्ट में 45 नंबर बढ़ने की उम्मीदे बताई जा रही है, लेकिन यह नंबर उन्ही के बढ़ेंगे जिनके चुनौती वाले प्रश्न सही होंगे अब उधारण से समझते है, माना एक प्रश्न के चार विकल्प होते है। जिसमे से तीसरा उत्तर सही होता है, लेकिन सीबीएसई के अनुसार पहला आंसर सही है, फिर आपके चुनौती करने के बाद यदि तीसरा प्रश्न ही सही होता है।

और फिर जितने भी उम्मीदवार ने तीसरे प्रश्न को सही मान कर ही उत्तर किया है, तो यहाँ उन सभी कंडीडेट के नंबर बढ़ जायेगा, माना जा रहा है, सीटीईटी दिसंबर में 8-10 ऐसे प्रश्न है जिसमे इस प्रकार की समस्या देखने को मिली है, और इसमें से कुछ बच्चो ने विवादित प्रश्न के सही उत्तर दिए है। तो इस प्रकार 4-5 नंबर बढ़ सकते है, इससे और ज्यादा उम्मीदे न लगाए।

Ctet December Result 2025 Kab Aayega

अब आते है सबसे अहम सवाल पर आखिरकार सीटीईटी दिसंबर रिजल्ट कब तक आएगा तो इसके लिए आपको सीबीएसई के पिछले आकड़े पर चलना होगा बता दे सीटेट जुलाई का परीक्षा 7 जुलाई को हुआ था, जिसका उत्तर कुंजी 24 जुलाई को जारी होने के बाद महज 7 दिनों के अंदर 31 जुलाई 2024 को सभी उम्मीदवार का रिजल्ट जारी कर दिया गया था, तो यदि सीटीईटी दिसंबर की बात की जाये तो इसका परीक्षा 14-15 दिसंबर को लिया गया था, और इसका उत्तर कुंजी 1 जनवरी को आने के बाद माना जा रहा सीटीईटी दिसंबर रिजल्ट 10 12 जनवरी के बीच में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेगे, जिसे डाउनलोड करने का प्रोसेस निचे बताया गया है।

Ctet December Result Download कैसे करे –

इस प्रकार डाउनलोड करे सीटीईटी रिजल्ट

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
  • लेटेस्ट न्यूज़ कार्नर पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करे,
  • कैप्चा फील करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • रिजल्ट आ जायेगा, जिसे चेक व् डाउनलोड कर सकते है।

Ctet December Result 2025 Out FAQ’S

Q.1 सीटीईटी दिसंबर रिजल्ट कब तक आएगा ?

Ans- 10-12 जनवरी को जारी होने की उम्मीदे है

Q.2 Ctet December Result डाउनलोड कैसे करे?

Ans- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।

रिजल्ट डाउनलोड लिंक  examinationservices.nic.in
KVK Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  ctet.nic.in

Leave a Comment