Bteup Result 2024 Out: बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट का इंतजार समाप्त हो चूका है, क्योकि हालही में बोर्ड के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिस जारी कर दी गई है, जिसमे यह साफ साफ बताया जा रहा है, की बोर्ड के तरफ से सभी छात्रों के कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया गया है, और अब आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर सभी कंडीडेट का रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है, इसके बाद सभी विद्यार्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट की जाँच कर सकते है, बीटीयूपी के तरफ से सम सेमेस्टर का परीक्षा 22 जून से फार्मेसी वाले छात्रों का कंडक्ट कराया गया था और बाकि ब्रांच का 1 जुलाई से शुरू किया गया था, और अब रिजल्ट जारी होने की बारी आ चुकी है।
Bteup Result 2024
बीटीयूपी सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए लगभग 3.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनके रिजल्ट का इंतजार बोर्ड के तरफ समाप्त होने वाला है, बता दे बोर्ड के तरफ से सभी उम्मीदवार का रिजल्ट एक साथ में रिलीज़ किया जाएगा, ध्यान रहे रिजल्ट आने के बाद टेक्निकल प्रॉब्लम आ सकती है, जैसे- साइट का ओपन न होना, छात्रों का रिजल्ट शो न होना, ऐसे में सभी विद्यार्थी को प्रतीक्षा करनी चाहिए है, बीटीयूपी सम सेमेस्टर रिजल्ट कब जारी हो रहा है, और सभी विद्यार्थी बिना किसी समस्या के अपने रिजल्ट को कैसे चेक कर सकते है, सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है, इसके आलावा बीटीयूपी के तरफ से जारी एक ऑफिसियल नोटिस के बारे में भी बताया गया है,
Bteup Even Sem Result 2024-Overview
रिजल्ट नाम | बीटीयूपी रिजल्ट |
बोर्ड नाम | BTEUP |
परीक्षा नाम | सम सेमेस्टर |
रिजल्ट डेट | 3 अक्टूबर 2024 |
डाउनलोड मोड | ऑनलाइन |
केटेगरी | रिजल्ट |
वेबसाइट | bteup.ac.in |
READ ALSO-
Bteup Even Sem Result Date & Time 2024
बीटीयूपी सम सेमेस्टर का रिजल्ट हर बार बोर्ड के तरफ से सितम्बर महीने के पहले सप्ताह तक रिलीज़ कर दिया जाता था, लेकिन इस बार परीक्षा देरी से होने के साथ साथ ज्यादा छुट्टिया होने के कारण रिजल्ट में काफी विलम्भ लग रहा है, हलाकि बोर्ड के ऑफिसियल नोटिस के मुताबित सम सेमेस्टर रिजल्ट 3 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया जायेगा, ऐसा बोर्ड के मेल द्वारा जारी नोटिस में बताया जा रहा है, हलाकि बोर्ड ने रिजल्ट डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा नहीं किया है, विद्यार्थी रिजल्ट आने की प्रतीक्षा करे, रिजल्ट आते ही निचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके सम सेमेस्टर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
Bteup Result Official Notice 2024
बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश सम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिसियल नोटिस जारी किया जाता है, हलाकि ईमेल द्वारा जारी नोटिस जिसमे सभी एग्जामिनर को उनके वेतन देने के सम्बन्ध में जारी किया गया है, लेकिन उस नोटिस में 25 सितम्बर को रिजल्ट जारी होगा, ऐसा जिक्र किया गया है, जिकी फेक है, निचे ईमेल द्वारा जारी नोटिस को चस्पा कर दिया गया है, विद्यार्थी 3 अक्टूबर तक इंतजार करे, उम्मीद है 3 अक्टूबर तक रिजल्ट आ जायेगा।
Bteup Back लगने के बाद क्या कर
बीटीयूपी सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट आने के बाद यदि विद्यार्थी को किसी भी विषय में बैक लग जाता है, तो ऐसे छात्र स्क्रूटिनी रेवलुएशन फॉर्म फील कर सकते है, या फिर इन्हे बैक परीक्षा देना होगा, इसके बाद अपने बैक को क्लियर कर सकेंगे, बैक आने के बाद छात्रों को ज्यादा पेनिक नही होना चाहिए क्योकि बैक पेपर देने से बैक आराम से क्लियर हो जाता है।
Bteup Scrutiny Revaluation Form
कई बार देखा गया है, जब भी बोर्ड का रिजल्ट जारी होता है, कई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते है, तो ऐसे छात्रों को बोर्ड के तरफ स्क्रूटिनी या फिर रेवलुएशन कराने का मौका दिया जाता है, स्क्रूटिनी कराने के लिए 60 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है, और रेवलुएशन कराने के लिए 500 रूपये जमा करने पड़ते है, यदि आप स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करते है, तो आपके कॉपी में दिए नंबर को चेक किया जाता है, और यदि रेवलुएशन कराते है, तो आपके पूरी कॉपी की पुनः जाँच की जाती है, यदि यूटूबर स्टडी पावर पॉइंट की माने तो वह इसके खिलाफ बताते है। उनका मानना है, इससे कोई फायदा नहीं मिलता है,
Bteup Even Sem Result कैसे चेक करे।
बीटीयूपी रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप का पालन करे।
- बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये ।
- रिजल्ट कार्नर पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
- सम सेमेस्टर रिजल्ट पर क्लिक करे।
- एनरोलमेंट नंबर व् डेट ऑफ़ बर्थ को सही सही भरे।
- शो रिजल्ट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आ जायेगा।
Bteup Result 2024 Out FAQ’S
Q.1 बीटीयूपी रिजल्ट कब आएगा ?
Ans- Bteup रिजल्ट 3 अक्टूबर तारीख को जारी किया गया है।
Q.3 Bteup रिजल्ट कैसे चेक करे?
Ans- ऑफिसियल वेबसाइट bteup.ac.in पर जाये।
Q.3 बीटीयूपी स्क्रूटिनी रेवलुएशन का फॉर्म भरना चाहिए?
Ans- यूटूबर स्टडी पावर पॉइंट के अनुसार नहीं भरना चाहिए?
Result Download Link | Link.I Link.II Link.III |
KVK | Click Here |
Website | Bteup.ac.in |
Result check karna h